Fri. Apr 19th, 2024

एफ़डी क्या है? एफ़डी पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?

कई लोग अपना पैसा बचाने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रखते हैं तो कई लोग अपना पैसा बैंक में एफ़डी (Fixed Deposit) करवाकर रखते हैं. आप सभी जानते होंगे की सेविंग अकाउंट के बजाय एफ़डी करवाकर पैसा रखने में फायदा ज्यादा होता है क्योंकि एफ़डी पर आपको ब्याज ज्यादा मिलता है. एफ़डी करवाने से पहले हर व्यक्ति सोचता है की उसे किस तरीके से ब्याज ब्याज मिलेगा या एफ़डी पर ब्याज की गणना किस प्रकार की जाती है.

एफ़डी क्या होती है? (What is FD?)

कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है की एफ़डी क्या होती है? (What is FD?) एफ़डी का पूरा नाम (FD full form) फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) होता है. एफ़डी एक तरह का सेविंग ऑप्शन है. जिस तरह आप अपने बैंक में अकाउंट खुलवाकर अपना पैसा जमा रख सकते हैं और उस पर ब्याज कमा सकते हैं ठीक उसी तरह आप एफ़डी में भी अपना पैसा जमा करके उस पर ब्याज कमा सकते हैं. इन दोनों में बस फर्क इतना है की आप एफ़डी में जो पैसा जमा करते हैं वो एक निश्चित समय के लिए जमा हो जाता है यानी आप उस समय से पहले वो पैसा निकाल नहीं सकते. इसी वजह से आपको एफ़डी पर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है.

एफ़डी में ब्याज की गणना कैसे की जाती है? (How to calculate interest on FD?)

एफ़डी पर मिलने वाले ब्याज को लेकर अक्सर लोग असमंजस में रहते हैं. वे ये पता नहीं लगा पाते की बैंक किस तरह उनकी एफ़डी पर ब्याज दे रहा है. आपने बैंक की एफ़डी के लिए इन्टरेस्ट रेट की लिस्ट भी देखी होगी जिसमें आपको अलग-अलग अवधि के लिए इन्टरेस्ट रेट दिये होंगे. अब अधिकतर लोग देखते होंगे की 7 दिन से 45 दिन की एफ़डी के लिए इन्टरेस्ट रेट 2 से 4 % का होता है. ऐसे में लोग सोचते हैं की वो अगर 7 से 45 दिन के लिए एफ़डी कराएंगे तो उन्हें 2 से 4 % का ब्याज मिल जाएगा और उनकी अच्छी कमाई हो जाएगी.

अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपका सोचना गलत है. बैंक एफ़डी के ब्याज को कभी भी इस तरीके से नहीं गिनता. एफ़डी पर जो ब्याज का दर आपको बताया जाता है वो सालाना होता है. यानि मान लीजिये की आपने 1 महीने के लिए कोई एफ़डी करवाई और आपको इन्टरेस्ट रेट 3.6% बताया गया. तो ये ब्याज दर सालभर के लिए है. अब सवाल ये आता है की आपको 1 महीने में इस पर कितना ब्याज मिलेगा. तो आप 3.6 में 12 का भाग दीजिये. इस तरह आपको 0.3 प्रतिशत का ब्याज एक महीने में मिलेगा.

एफ़डी पर ब्याज की गणना करने का सूत्र (FD calculation Formula)

एफ़डी पर ब्याज की गणना करने के लिए एक सूत्र होता है जिसका प्रयोग आप भी कर सकते हैं.
A=P(1+r/25)^4n जहां A = Maturity Amount, P= Deposit Amount, n=Tenure, r= Interest Rate होता है.

एफ़डी के फायदे (Benefits of FD)

एफ़डी करवाने से आपको कई तरह के फायदे होते हैं.

– आपका पैसा एक निश्चित समय के लिए पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
– आप अपने पैसों पर ब्याज कमाते हैं.
– सेविंग अकाउंट के मुक़ाबले आपको ज्यादा ब्याज मिलता है.
– सेविंग अकाउंट में आप बार-बार पैसा निकाल कर खर्च कर देते हैं जबकि एफ़डी में आप ऐसा कुछ नहीं कर पाते.

यह भी पढ़ें :

Post Office FD : पोस्ट ऑफिस मे एफ़डी (Fixed Deposit) कैसे करवाएँ?

FD पर टैक्स कैसे बचाएं, Form 15G, 15H क्या है?

Post Office RD : पोस्ट ऑफिस मे आरडी (Re curing Deposit) कैसे करवाएँ ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *