Sat. Apr 20th, 2024
best video editing software

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर काफी सारे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. इसी के चलते कई लोग वीडियो एडिटिंग सीखना (Learn Video Editing) चाहते हैं और उन्हें Best Video Editing Software की तलाश रहती है. आपकी ये तलाश यहाँ पूरी हो सकती है.

अगर आप वीडियो बनाने के लिए Best Video Editing Software की तलाश कर रहे हैं तो आप यहाँ 5 ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में जान सकते हैं जो पूरी दुनिया में उपयोग किए जाते हैं और इन्हें सीखना काफी आसान है.

Adobe Premiere Pro Software

एडोब प्रीमियर प्रो एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. छोटे-मोटे यूट्यूबर से लेकर बड़े फिल्म प्रॉडक्शन तक में इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है. अगर आप वीडियो एडिटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इस सॉफ्टवेयर को जरूर सीखना चाहिए.

Adobe Premier Pro में आप आसानी से फोटो, वीडियो क्लिप और आडिओ के जरिये बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं. इसमें आप इन सभी चीजों में छोटे-मोटे इफैक्ट भी दे सकते हैं.

अगर आपके पास पहले से वीडियो, आडिओ और कुछ फ़ोटोज़ हैं तो आप एडोब प्रिमियर के जरिये अच्छी वीडियो बना सकते हैं. एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर बनने के लिए ये काफी जरूरी सॉफ्टवेयर है.

Final Cut Pro X Software

जिन लोगों के पास Windows के कंप्यूटर नहीं बल्कि Apple के कंप्यूटर है उन्हें अपने कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग (Video editing software for mac) के लिए Final Cut Pro X का इस्तेमाल करना चाहिए. उनकी डिवाइस के लिए ये काफी अच्छा सॉफ्टवेयर है.

आजकल कई देशों में एपल मैक का उपयोग वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है. इसमें आप काफी आसानी से और काफी तेजी के साथ Video Editing करते हैं. इसमें आपके समय की काफी बचत होती है.

ये काफी हद तक Adobe Premier की तरह ही है लेकिन इसके कुछ फीचर्स Premier Pro से अलग हैं. इसका इंटरफेस भी कुछ हद तक premier pro से अलग है. आप इसे कुछ दिन फ्री में इस्तेमाल करके देख सकते हैं लेकिन उसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ेगा.

Filmora | Best Video Editing Software for Beginner

Filmora ऐसे लोगों के लिए वरदान है जो वीडियो एडिटिंग की दुनिया में नए हैं. उन्हें अभी ज्यादा वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो वे Filmora का उपयोग कर सकते हैं.

इसमें आपको सीधे Drag and Drop करना रहता है और Effect डालना होता है और आपकी वीडियो तैयार हो जाती है. इसका इस्तेमाल करना आसान है और इसका इंटरफेस भी काफी यूजर फ्रेंडली है.

Filmora में आपको Video Effects के अलावा sound effects और royalty free music भी मिल जाता है. यदि आप इसका फ्री वाला वर्जन इस्तेमाल करेंगे तो उसमें वाटरमार्क दिखाई देगा. लेकिन यदि आप इसे खरीद कर इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके लिए बेहतर रिजल्ट देगा.

Power Director Software for Video Editing 
Power director नाम की मोबाइल एप का इस्तेमाल स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा वीडियो एडिटिंग करने के लिए किया जाता है. इसके शानदार फीचर्स की वजह से लोग इसका पैड वर्जन खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं.

Power Director का ही सॉफ्टवेयर मार्केट में आ चुका है जो वीडियो एडिटिंग के काम में आता है. यदि आप Video Editing में Beginner हैं तो ये सॉफ्टवेयर आपके काफी काम आ सकता है.

इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें आपको बस वीडियो क्लिक को एक के बाद एक लगाना है. इसमें दिये गए Transaction Effect का इस्तेमाल करना है. यदि आप टेक्स्ट देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं.

इस तरह इसमें कई सारे फीचर्स हैं जिन्हें आप धीरे-धीरे बेसिक लेवल से शुरू करके इस्तेमाल कर सकते हैं. ये काफी यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर है.

Vimeo Online Video Editing Software

Video Editing के लिए यदि आप कोई सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल नहीं करना चाहते हैं तो आप online video editing software का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका नाम Vimeo है और ये इन्टरनेट पर काफी ज्यादा फेमस है.

आजकल लोग इसका इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो बनाने से लेकर डिजिटल लेवल पर प्रमोशन करने वाले वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं. इसकी वेबसाइट पर जाकर आप अपना दिमाग लगाकर अपने हिसाब से वीडियो बना सकते हैं.

इसमें वीडियो बनाने के लिए कई तरह की टैंपलेट दी गई हैं. इसके अलावा ढेर सारे Royalty free music, Background, Photos, video, text, video effect और transaction effect दिये गए हैं.

Video Editing के लिए इन 5 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा होता है. ये सभी सॉफ्टवेयर पैड हैं लेकिन अगर आपने इन्हें एक बार खरीदकर इस्तेमाल किया तो मुश्किल है कि आप किसी और सॉफ्टवेयर के बारे में सोचेंगे.

यह भी पढ़ें :

Best Accounting Software : Accounting के लिए बेस्ट हैं ये 5 सॉफ्टवेयर

Graphic Designer बनना है तो जरूर सीखें ये 5 Software

Bitcoin Mining क्या है, Bitcoin Mining के लिए Best Software?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *