सावन सोमवार में करें इन मंत्रों का जाप, शिवजी चमकाएंगे आपका भाग्य

सावन के माह में शिवजी की विशेष आराधना होती है. ये पूरा माह शिवजी को ही समर्पित होता है.

शिवजी की आराधना के लिए लोग जल, बेलपत्र और दूध अर्पित करते हैं. लेकिन शिवजी की पूजा के दौरान आपको कुछ मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्र होते हैं जिनका जाप करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं.

इन मंत्रों का जाप करने से शिवजी आपकी किस्मत को चमका सकते हैं, जिससे आपके भाग्य का उदय हो सकता है.

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

।। श्री शिवाय नम: ।। ।। श्री शंकराय नम: ।। ।। श्री महेशवराय नम: ।। ।। श्री रुद्राय नम: ।। ।। ॐ पार्वतीपतये नम: ।।

घर की सुख समृद्धि के लिए आप शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिये गए मंत्र का जाप 101 बार करें.

।। ॐ साम्ब सदाशिवाय नम:।।

सावन के माह में यदि आप शिवजी से ज्ञान वृद्धि के लिए आराधना करना चाहते हैं तो आप इस मंत्र का जाप 101 बार करें.

।। ॐ ऐं नम: शिवाय मंत्र ।।

यदि आप भगवान शिव से यश प्राप्ति की कामना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप शिवजी का ध्यान करके 101 बार करें.

।। ॐ ह्रीं नम: शिवाय ।।