Sat. Apr 20th, 2024

आधार फोटोकॉपी एडवाइजरी को सरकार ने लिया वापस, Masked Aadhaar की दी सलाह

aadhar card photocopy dont spread

आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रालय द्वारा हाल ही में एक एडवयाजरी जारी की गई थी. जिसके अनुसार आपको अपने आधार की फोटोकॉपी हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. लेकिन अब सरकार ने अपनी एडवाइजरी को वापस ले लिया है. 

केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि आधार की फोटोकॉपी को हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

इसके बाद MEIT के द्वारा इस बात का खंडन किया गया. कहा गया कि ये सिर्फ UIDAI द्वारा दी जाने वाली आम सलाह थी, जिसे लोगों को ध्यान रखना चाहिए. ये सरकार की ओर से कोई अलर्ट नहीं था.

aadhar photocopy advisory

मास्क्ड आधार क्या होता है? (What is Masked Aadhaar?) 

मास्क्ड आधार एक नॉर्मल आधार कार्ड से थोड़ा सा अलग होता है. एक नॉर्मल कार्ड में आपका नाम, पता, उम्र, आपकी फोटो और आपकी आधार संख्या होती है. लेकिन मास्क्ड आधार में आपकी आधार संख्या के 8 अंक छुपे रहते हैं. इसमें सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं. बाकी की सारी डिटेल्स दोनों में समान दिखाई देती है. मास्क्ड आधार आपकी सेफ़्टी के लिहाज से अच्छा होता है.

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें? (How to download masked aadhaar?) 

Masked Aadhar Download करना काफी आसान है. इसे डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले आधार पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर जाएँ.
– यहाँ आपको Get Aadhaar के सेक्शन में Download Aadhaar का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी फिल करने के लिए कहा जाएगा.
– इसमें सबसे पहले आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड फिल करें.
– अंत में Send OTP पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करने के बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
– OTP दर्ज करने के ऑप्शन के ऊपर ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको मास्क्ड आधार चाहिए तो इस पर क्लिक करें.
– इस ओटीपी को आपको यहाँ पर दर्ज करना है और वेलीडेट करना है कि सही व्यक्ति आधार डाउनलोड कर रहा है या नहीं.
– इसके बाद Verify & Download पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपका Masked Aadhar Download हो जाएगा.

इस तरह आप अपने स्मार्टफोन से ही Masked Aadhar Download कर सकते हैं और आधार फर्जीवाड़े से बच सकते हैं.

कौन रख सकता है आपके आधार की कॉपी

आपने देखा होगा कि आजकल हर छोटे-बड़े काम में लोग पहले आधार की फोटोकॉपी ले लेते हैं. बाद में उसका वो क्या करते हैं ये आप भी नहीं जानते. लेकिन MEITY ने अपने नोटिस में ये साफ कहा है कि गैर लाइसेंसी प्राइवेट यूनिट आपके आधार को इकट्ठा नहीं कर सकती. बिना लाइसेन्स वाले होटल भी आपके आधार को नहीं ले सकते. प्राइवेट संस्थान भी वही आधार ले सकते हैं जिन्हें UIDAI द्वारा यूजर लाइसेन्स दिया गया हो.

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. ये आपकी पहचान का सबूत भी है और इससे काफी सारी चीजे लिंक है. जैसे बैंक खाता, योजना, समग्र आईडी आदि. इसलिए इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. हमेशा इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक किया जाए ये सुनिश्चित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Aadhar card: UIDAI की ट्रिक से कभी चोरी नहीं होगा आधार कार्ड

Aadhaar Card Loan : आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

Aadhar Card lost: नया आधार कार्ड कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *