Thu. Mar 28th, 2024

Actor Ravi Teja : 11 साल संघर्ष के बाद मिला पहला लीड रोल, पहली ही फिल्म में बने सुपरस्टार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर हीरो की एक अलग पहचान है. कोई एक्शन के लिए जाना जाता है तो कोई रोमांस के लिए जाना जाता है. लेकिन रवि तेजा (Ravi Teja) एक ऐसे एक्टर हैं जो एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. रवि तेजा एक नॉर्मल हीरो की तरह दिखते हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनके लाखों फैंस देशभर में हैं जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.

रवि तेजा की जीवनी | Ravi Teja Biography in Hindi

रवि तेजा का जन्म (Ravi Teja Birth Date) 26 जनवरी 1968 को Jaggampeta आंध्र प्रदेश में हुआ था. साल 2021 तक रवि तेजा की उम्र 53 साल (Ravi Teja Age) है. इनके पिता Raj Gopal Raju (Ravi Teja Father) एक Pharmacist हैं और इनकी माँ Rajya Lakshmi Bhupatiraju (Ravi Teja Mother) एक हाउसवाइफ़ हैं. रवि तेजा तीन भाइयों में सबसे बड़े भाई हैं. इनके तीनों भाई भी एक्टर हैं. रवि तेजा ने स्कूलिंग जयपुर, मुंबई, दिल्ली और भोपाल से की है. अपने पिता के कामकाज के कारण बचपन में ये साउथ इंडिया से दूर ही रहे हैं. रवि तेजा ने विजयवाड़ा के सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज से बीए किया है.

रवि तेजा का करियर | Ravi Teja Career

रवि तेजा के परिवार का फिल्मों से कोई वास्ता नहीं था. ऐसे में रवि तेजा का फिल्म इंडस्ट्री में आना और हीरो बनना एक चैलेंज की तरह था. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1988 में वे फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए चेन्नई आ गए और फिल्मों के लिए ट्राय करने लगे.

रवि तेजा ने कई जगह Audition दिये और शुरुवात में उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलना शुरू हो गए. साल 1990 से 1996 का दौर उनके लिए काफी संघर्ष भरा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें सिर्फ छोटे-मोटे रोल ही करना पड़े. साल 1990 से उनके एक्टिग करियर की शुरुवात हुई जब उन्हें फिल्म Abhimanyu में एक छोटा सा रोल करने को मिला. इसके बाद रवि तेजा ने करीब 7 फिल्मों में छोटा-मोटा रोल ही किया जिसके लिए उन्हें किसी फिल्म में क्रेडिट मिला तो किसी में नहीं मिला.

रवि तेजा एक्टिंग के अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम करते थे. ताकि डायरेक्टर उन्हें नोटिस कर सकें. साल 1997 में रवि तेजा की मेहनत रंग लाई और उन्हें एक फिल्म में सपोर्टिंग रोल करने का मौका मिला. साल 1997 में रवि तेजा ने Krishna Vamsi की फिल्म Sindhooram में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म ने National Film Award For Best Feature Film in Telegu जीता.

साल 1997 से 2000 तक करीब 14 फिल्मों में काम किया जिनमें से अधिकतर में उन्हें सपोर्टिंग रोल ही मिला. अगर किसी फिल्म में वे लीड रोल में थे तो वो फिल्म मल्टीस्टारर थी. जिसकी वजह से रवि तेजा को उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलना चाहिए. लेकिन रवि तेजा ने हार नहीं मानी. उन्होने और मेहनत की और आखिर में उन्हें लीड रोल मिल ही गया.

साल 2001 में रवि तेजा को वो फिल्म मिली जिसका उन्हें बरसों से इंतज़ार था. साल 2001 में रवि तेजा को फिल्म Itlu Sraani Subramanyam में लीड रोल मिला. ये फिल्म सुपर हिट हुई और इसका क्रेडिट रवि तेजा को मिला. बस इस फिल्म के बाद रवि तेजा का करियर चल पड़ा और उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी जो सुपर हिट साबित हुईं.

रवि तेजा की फिल्मे | Ravi Teja Filmography

1990 : Abhimanyu, Karthavyam
1991 : Chaitanya
1992 : Aaj ka Goonda Raj, Collector Gari Alludu
1993 : Varasudu, Allari Priyudu
1996 : Ninne Pelladata
1997 : Sindhooram
1998 : Seetharama Raju, Pudutha Teeyaga
1999 : Manasichi Chudu, Prmaku Velayara, Nee Kosam, Samudram, O Panaipothundi Babu, Preminche Manasu
2000 : Manasichanu, Kshemamga Velli Labhamga Randi, Tirumala Tirupati Venkatesa, Sakutumba Saparivaara Sametam, Annayya
2001 : Chiranjeevulu, Ammayi Kosam, Budget Padmanabham, Itlu Sravani Subramanyam, Vande Matharam
2002 : Avunu Valliddaru Ista Paddaru, Idiot, Anveshana, Khadgam
2003 : Ee Abbai Chala Manchodu, Amma Nanna O Tamila Ammayi, Oka Raju Oka Rani, Dongodu, Veede
2004 : Venky, Naa Autograph, Chanti
2005 : Bhadra, Bhageeratha
2006 : Shock, Vikramarkudu, Khatarnak,
2007 : Dubai Seenu, Shankar Dada Zindabad
2008 : Krishna, Baladur, Neninthe
2009 : Kick, Anjaneyulu
2010 : Shambo Shiva Shambo, Don Seenu, Maryada Ramanna
2011 : Mirapakay, Dongaloa Mutha, Veera, Katha Screenplay Darsakavtvam Appalaraju
2012 : Nippu, Daruvu, Devudu Chesina Manushulu, Sarocharu
2013 : Balupu, Doosukeltha
2014 : Power, Romeo
2015 : Kick 2, Bengal Tiger, Dongata, Vajrakaya
2017 : Raja The Great
2018 : Touch Chesi Chudu, Awe, Nela Ticket, Amar Akbar Anthony
2020 : Disco Raja
2021 : Krack, Khiladi

रवि तेजा की पत्नी कौन है? | Ravi Teja Wife

रवि तेजा की शादी Kalyani से हुई थी. इनकी शादी 26 मई 2002 को गोदावरी, आंध्रप्रदेश में हुई थी. कल्याणी रवि तेजा की माँ की दूर के रिश्तेदार की बेटी थी. रवि तेजा की माँ कल्याणी को बेहद पसंद करती थी. इसलिए रवि तेजा की माँ ने कल्याणी को अपनी बहू बनाया.

रवि तेजा आज के समय में तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार हैं. वे तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में Highest Paid Actors की गिनती में आते हैं. साल 2012 में उन्हें Forbes India ने Top 100 Celebrities की लिस्ट में 50वे नंबर पर रखा था. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए वे Nadi Special Jury Award और Nandi Award for Best Actor जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

Thala Ajith Kumar : कभी मैकेनिक का काम करते थे, आज साउथ के सुपरस्टार हैं

पवन कल्याण जीवनी : फिल्मों में देते हैं बेहतरीन फाइट सीन, रियल लाइफ में हैं पॉलिटिकल हीरो

प्रकाश राज जीवनी : 300 रुपये महीने में काम करते थे प्रकाश राज, कर चुके हैं 100+ फिल्में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *