Thu. Apr 25th, 2024

वरुण तेज जीवनी : सिर्फ एक फिल्म ने बनाया चिरंजीवी के भतीजे को सुपरस्टार

साल 2017 में फिल्म ‘Fidaa’ रिलीज हुई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस साई पल्लवी को फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान मिली. लेकिन उन्हीं के साथ में उस फिल्म के हीरो वरुण तेज (Varun Tej) को भी काफी ज्यादा अटेन्शन मिला. वरुण तेज फिल्म इंडस्ट्री में काफी कम समय से हैं. अगर उनके फिल्मी करियर को देखा जाए तो उन्होने फिल्मी दुनिया में साल 2014 में एंट्री ली थी और तब से लेकर आज तक वे काफी फिल्में कर चुके हैं. वरुण तेज की फिल्मों में इमोशन, ड्रामा, लव सबकुछ होता है. अगर आप वरुण तेज के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

वरुण तेज की जीवनी (Varun Tej Biography)

साउथ एक्टर वरुण तेज का जन्म 19 जनवरी 1990 (Varun Tej birth date) को हुआ था. साल 2021 तक उनकी उम्र 31 साल (Varun Tej Age) है. वरुण तेज के पिता तेलेगु एक्टर और प्रोड्यूसर Nagendra Babu (Varun Tej Father) हैं. इसके अलावा वे साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं वहीं राम चरण और अल्लु अर्जुन कज़िन ब्रदर हैं. वरुण तेज ने अपनी पढ़ाई Bhartiya Vidya Bhavan, Jubilee Hills, Hyderabad और St. Mary’s College, Hyderabad से की थी.

वरुण तेज का करियर (Varun Tej Career)

वरुण तेज का करियर वैसे तो साल 2014 से शुरू होता है लेकिन वरुण तेज अपने बचपन में ही फिल्म Hands Up कर चुके थे जिसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे. वरुण तेज की डेब्यु फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम Mukunda (Varun Tej First Movie) था. इस फिल्म में उनके अपोजिट Pooja Hegde थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स रिव्यू दिये थे. वरुण तेज के करियर की शुरुवात में उनकी फिल्में ज्यादा नहीं चली. साल 2017 में उनकी फिल्म Fidaa रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस फिल्म ने वरुण तेज को काफी पहचान दिलाई.

वरुण तेज की फिल्में (Varun Tej all movies)

2000 : Hands Up!
2014 : Mukunda
2015 : Kanche, Loafer
2017 : Mister, Fidaa
2018 : Tholi Prema, Antariksham 9000 KMPH
2019 : F2 : Fun And Frustration, Gaddalakonda Ganesh

वरुण तेज की बेस्ट फिल्में (Varun Tej Best Movies)

वरुण तेज ने अपने करियर में 10 से ज्यादा फिल्में की है. करियर की शुरुवात में तो इनकी फिल्में सफल नहीं हुई लेकिन कुछ सालों के बाद इनकी फिल्में काफी पैसा कमाने लगी. अगर इनकी बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो उनमें F2 : Fun and Frustration, Antariksham 9000 KMPH, Tholi Prema, Fidaa, Loafer आदि हैं.

वरुण तेज की गिनती साउथ के हैंडसम स्टार में होती है. वरुण तेज काफी हैंडसम और डैशिंग दिखते हैं. उनकी यदि अधिकतर फिल्में देखी जाए तो वो या तो रोमांटिक होती है या फिर कॉमेडी फिल्म होती हैं. उनकी फिल्मों में एक्शन की थोड़ी कमी दिखाई देती है. इसलिए अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली मूवी देखना चाहते हैं तो आप वरुण तेज की फिल्में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

विजय सेतुपति : कभी सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे विजय, अब बन चुके हैं सुपरस्टार

एक्टर नागा चैतन्य जीवनी : रोमांटिक स्टार है नागार्जुन का बेटा, जीत चुका है 9 अवार्ड

एक्टर नानी जीवनी : कभी आरजे थे नानी, आज बन चुके हैं नैचुरल स्टार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *