Thu. Apr 18th, 2024

एक्टर विजय जीवनी : 60+ फिल्में कर चुके हैं विजय, तमिल सिनेमा में करते हैं सबसे ज्यादा कमाई

‘विजय’ साउथ फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिसकी फिल्में आने से पहले ही हिट हो जाती हैं. विजय तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के सबसे फेमस एक्टर हैं. ये एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. विजय अभी तक 60 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और उनकी अधिकतर फिल्में सुपरहिट होती हैं. कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई फिल्म ‘Master’ ने रिलीज होते ही खूब कमाई की है. अन्य साउथ एक्टर के मुक़ाबले विजय काफी ज्यादा फेमस एक्टर हैं. अगर आप विजय के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

एक्टर विजय की जीवनी (Actor Vijay Biography)

एक्टर विजय को प्यार से लोग थलापथी (Thalapathy) कहते हैं जिसका अर्थ कमांडर होता है. एक्टर विजय का पूरा नाम Joseph Vijay Chandrasekhar (Actor Vijay Real Name) है. विजय का जन्म 22 जून 1974 (Actor Vijay Birth Date) को चेन्नई में हुआ था. साल 2021 तक उनकी उम्र 46 साल (Actor Vijay Age) है.

एक्टर विजय के पिता S A Chandrasekhar (Actor Vijay Father) एक तमिल फिल्म डायरेक्टर हैं और इनकी माँ Shobha एक प्लेबेक सिंगर हैं. विजय ने अपने स्कूल की पढ़ाई Fathima Matriculation Higher Secondary School, Kodambakkam तथा Balalok Matriculation Higher Secondary School, virugambakkam से की थी. इसके बाद विजय ने Loyola College से Visual Communication की डिग्री की लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी क्योंकि उन्हें एक्टिंग में ज्यादा रुचि थी.

एक्टर विजय का करियर (Actor Vijay Career)

विजय के पिता फिल्म डायरेक्टर थे और विजय फिल्मों के बीच ही पले-बड़े इसलिए उनकी रुचि शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री में थी. विजय के एक्टिंग करियर की शुरुवात तो उनके बचपन से ही हो जाती है. साल 1984 में जब विजय 10 साल के थे तब उन्हें चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म Vetri (Actor Vijay First Movie) में काम करने का मौका इला. इसके बाद चाइल्ड एक्टर के तौर पर विजय ने Kudumbam, Vasantha Raagam, Sattam Oru Vilayaattu, Ithu Engal Neethi, Naan Sigappu Manithan में काम किया. इनमें से अधिकतर फिल्में विजय के पिता के डायरेक्शन में बनी थीं.

एक्टर विजय को पहला लीड रोल 18 साल की उम्र में साल 1992 में फिल्म Naalaiya Theerpu (Vijay Debut Movie) में मिला. इसके बाद विजय ने फिल्म Sendhoorapandi की जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. इसके बाद विजय ने 1994 में फिल्म Rasigan की जो उनकी पहली सफल फिल्म बनी. इस फिल्म के जरिये ही विजय को Thalapathy नाम मिला. तब से आज तक उनके फैन उन्हें Thalapathy कहकर बुलाते हैं.

एक्टर विजय की फिल्में (Actor Vijay All Movie List)

1984 : Vetri, Kudumbam,
1986 : Vasantha Raagam
1987 : Sattam Oru Vilayaattu
1988 : Ithu Engal Neethi
1992 : Naalaiya Theerup
1993 : Sendhoorapandi
1994 : Rasigan
1995 : Deva, Rajavin Parvaiyile, Vishnu, Chandralekha
1996 : Coimbatore Mappillai, Poove Unakkaga, Vasantha Vaasal, Maanbumigu Maanavan, Selva
1997 : Kaalamellam Kaathiruppen, Love Today, Once More, Nerrukku Ner, Kadhalukku Mariyadhai
1998 : Ninaithen Vandhai, Priyamudan, Nilaave Vaa
1999 : Thulladha Manamum Thullum, Nenjinile, Minsara Kanna
2000 : Kannukkul Nilavu, Kushi, Priyamaanvale
2001 : Badri, Shahjahan
2002 : Thamizhan, Youth, Bagavathi
2003 : Vaseegara, Pudhiya Geethai, Thirumalai
2004 : Udhaya, Ghilli, Madhurey
2005 : Thirupaachi, Sukran, Sachein, Sivakasi
2006 : Aathi
2007 : Pokkiri, Azhagiya Tamil Magan
2008 ; Kuruvi, Pandhyam,
2009 : Villu, Vettaikaaran
2010 : Sura
2011 : Kaavalan, Velayudham
2012 : Nanban, Rowdy Rathore, Thuppakki
2013 : Thalaivaa
2014 : Jilla, Kaththi,
2015 : Puli
2016 : Their
2017 : Bairava, Mersal
2018 : Sarkar
2019 : Bigil
2021 : Master

एक्टर विजय की बेस्ट फिल्में (Actor Vijay Best Movies)

एक्टर विजय अभी तक 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है और उनकी हर एक फिल्म उनकी बेस्ट फिल्म होती है. आज के समय में हालत ये है कि जिस फिल्म में विजय हो वो फिल्म बेस्ट होती है और हिट होती है. अगर एक्टर विजय की बेस्ट फिल्मों की बात की जाए तो उनमें Master, Bigil, Sarkar, Mersal, Bairavaa, Their, Puli, Jilla, Thalaivaa, Thuppakki, Nanban, Sura, Pokkiri, Sivakasi आदि हैं.

एक्टर विजय की पत्नी कौन हैं? (Who is Actor Vijay Wife and love story?)

एक्टर विजय की शादी Sangeetha Sornalingam से हुई है. Sangeetha विजय की फैन थी और बड़ी मुश्किल से एक बार वो विजय से मिली. Sangeetha श्री लंका से हैं और दोनों यूके में मिले थे. दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी. अब इनके दो बच्चे हैं. इनका एक बेटा Jason Sanjay है और बेटी Divya Shasha है.

विजय एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें भले ही फिल्म इंडस्ट्री में बहुत आसानी से एंट्री मिल गई लेकिन आज वो जो इतने बड़े स्टार हैं वो अपनी मेहनत के दम पर हैं. विजय आज इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि कई फिल्में सिर्फ उनके नाम से चलती हैं. लोग जानते हैं कि जिस फिल्म में विजय होंगे वो फिल्म शानदार होगी. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से रिलीज होने वाली उनकी फिल्में Mersal, Theri, Bairavaa, Master आदि काफी ज्यादा हिट हुई हैं.

यह भी पढ़ें :

विजय सेतुपति : कभी सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे विजय, अब बन चुके हैं सुपरस्टार

विजय देवरकोंडा जीवनी : 17,000+ परिवारों की मदद कर चुके हैं विजय, फैंस कहते हैं Rowdy

वरुण तेज जीवनी : सिर्फ एक फिल्म ने बनाया चिरंजीवी के भतीजे को सुपरस्टार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *