Sun. Oct 6th, 2024
Image source: pixabay.com

आज के दौर में सिर्फ फैशन में अपडेट होना ही काफी नहीं है. बल्कि खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाना भी जरूरी है. जो कि आपकी पर्सनालिटी को पूरी तरह डिफाइन करे. इसलिए यंग गर्ल्स फैशन को भी पर्सन्लाइज करना पसंद करती हैं. जो कि उन्हें अट्रेक्टिव लुक के साथ ही सभी को पसंद आने वाली पर्सनालिटी भी देता है.

ट्रेंड में हैं ये फैशन 

सभी को पसंद आने वाले फैशन में टैटू मेकिंग, डिफरेंट हेयर स्टाइल, स्टाइलिश कपड़े, कर्टिलेज पियरसिंग, सेप्टम पियरसिंग, ईयरकफ और फिंगररिंग सहित कई आॅप्शन हैं. जिन्हें फाॅलो कर आप अपनी पर्सनालिटी को और भी बेहतर बना सकती हैं.

कलरफुल टैटू आर्ट करें ट्राय

बाॅडी पर बना टैटू आपको स्टालिश लुक देता है. साथ ही आप अपनी मनमाफिक डिजाइन से अपनी पर्सनालिटी को और भी बेहतर बना सकती हैं. वहीं वाॅटरकलर टैटू इस सीजन में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जिसमें मल्टीकलर्स के उपयोग से इसे बनाया जाता है.

अधिकांश गर्ल्स इस तरह के टैटू पीठ के साथ ही कमर पर बनवाना ज्यादा पसंद करती हैं. ताकि बैकलैस ड्रैसेस में यह टैटू और भी उभरकर नज़र आएं और उनकी पर्सनालिटी आकर्षक लग सके. 

Septum piercing in latest trends

पहले नाक के बीचों बीच बाली पहनने की परंपरा आदिवासियों तक ही सीमित थी. लेकिन अब सेप्टम पियरसिंग को फैशन फाॅलोअर्स ने कैरी कर लिया है. गर्ल्स के बीच यह काफी पाॅप्यूलर हो चला है.

कर्टिलेज पियरसिंग और ईयरकफ का फैशन

हालांकि पहले भी कर्टिलेज पियरसिंग यानि कान में एक से अधिक बाली पहनने का फैशन था, लेकिन इस फैशन को रिजुविनेट कर फिर से नए अवतार में लाया गया है. जिसमें आप एक ही कलर या फिर अलग-अलग डिजाइन की बालियां या फिर प्लेन बालियों के साथ लटकन वाली बालियों का काॅम्बिनेशन कर पहन सकती हैं.

इसके अलावा ड्रेस की मैचिंग की बालियां भी पहन सकती हैं. साथ ही ईयरकफ का फैशन भी खूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें एक कान को पूरी तरह कवर करने वाला ईयररिंग पहना जाता है. इसे कैजुअल लुक और पार्टी लुक दोनों में ही कैरी किया जा सकता है.

फिंगर रिंग से निखरेगी पर्सनालिटी

हाथ की उंगलियों में रिंग पहनने से आपकी पर्सनालिटी और भी निखरती है. साथ ही आपका यह स्टाइल सभी को भाता है. खासतौर पर मैटल की रिंग जिसे आप अपने ड्रेस से मैच करके भी पहन सकते हैं. साथ ही इंडियन और वेस्टर्न किसी भी पैटर्न की रिंग पहन सकते हैं. जो कि आपकी पर्सनालिटी को और भी अट्रैक्टिव बनाए.

By मिथलेश साहू

युवा लेखिका और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *