Fri. Mar 29th, 2024

एक्टर नागा चैतन्य जीवनी : रोमांटिक स्टार है नागार्जुन का बेटा, जीत चुका है 9 अवार्ड

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रोमांटिक और एक्शन फिल्मों के जरिये पहचान बनाने वाला नागा चैतन्य (naga chaitanya) आज एक फेमस सेलिब्रिटी हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नागा चैतन्य ने फर्श से अर्श तक का सफर किया है. नागा चैतन्य की कई यादगार फिल्में हैं जैसे Manam, Majili, Ye Maya Chesave आदि. अगर आप रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको नागा चैतन्य की फिल्मों को जरूर देखना चाहिए. उनकी फिल्मों में एक अलग ही बात होती है.

नागा चैतन्य की जीवनी (Actor Naga Chaitanya Akkineni Biography)

नागा चैतन्य का जन्म 23 नवंबर 1986 (Naga Chaitanya Birth date) को हैदराबाद में हुआ था. साल 2021 तक इनकी उम्र 34 साल (Naga Chaitanya Age) है. नागा चैतन्य के पिता (Naga Chaitanya father) साउथ सुपरस्टार नागार्जुन हैं. नागा चैतन्य की माँ लक्ष्मी दुग्गुबती हैं. जिनके परिवार में कई सारे एक्टर्स जैसे राणा दुग्गुबती, सुमंथ, सुशांत, वेंकेटेश आदि हैं. नागा चैतन्य जब छोटे थे तो नागार्जुन और लक्ष्मी का तलाक हो गया और दोनों ने दूसरी शादी कर ली. नागा चैतन्य का छोटा भाई अखिल है जो नागार्जुन की दूसरी पत्नी अमला मुखर्जी का बेटा है.

नागा चैतन्य चेन्नई में पले- बढ़े हैं. नागा चैतन्य ने स्कूल की पढ़ाई चेन्नई के Padma Seshadri Bala Bhavan और ANM School से की है. इसके बाद नागा चैतन्य ने सेंट मेरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान ही नागा चैतन्य ने तीन महीने का एक्टिंग कोर्स मुंबई में किया. इसके बाद वे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए लॉस एंजिल्स चले गए. इन सभी के अलावा नागा चैतन्य ने वॉइस और डायलॉग की कोचिंग भी की है ताकि वे अपनी एक्टिंग करियर को शानदार बना सके.

नागा चैतन्य का करियर (Naga Chaitanya Career and struggle)

नागा चैतन्य ने साल 2009 में फिल्म Josh (Naga Chaitanya Debut Movie) से डेब्यु किया था. इस फिल्म में नागा चैतन्य ने कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाया था. एक डेब्यु एक्टर के तौर पर नागा चैतन्य ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया था. क्रिटिक्स का कहना था कि नागा ने काफी अच्छा काम किया और उन्हें और भी अच्छा करने की जरूरत है. इस फिल्म के बाद उनकी दूसरी फिल्म आई Ye Maaya Chesave जो एक रोमांटिक फिल्म थी. इस बार नागा चैतन्य ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया और क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही और फिल्म को Filmfare Award South for Best Male actor के लिए Nominate भी किया गया था.

नागा चैतन्य की फिल्में (Naga Chaitanya all movie list)

2009 : Josh
2010 : Vinnaithaandi Varuvaaya, Ye Maaya Chesave
2011 : 100% Love, Dhada, Bejawada
2013 : Tadakha
2014 : Manam, Autonagar Surya, Oka Laila Kosam
2015 : Dohchay,
2016 : Aatadukundam Raa, Sahasam Swasaga Saagipo
2017 : Rarandoi Veduka Chudham, Yuddham Sharanam
2018 : Mahanati, Shailaja Reddy Alludu, Savyasachi,
2019 : Majili, Oh! Baby, Venky Mama

नागा चैतन्य की बेस्ट फिल्में (Naga Chaitanya Best movies)

नागा चैतन्य फिल्मों में काफी अच्छी एक्टिंग करते हैं और रोमांटिक कैरेक्टर उन्हें काफी सूट करता है. उनके करियर की कई रोमांटिक फिल्में सुपर हिट रहीं हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाया है. अगर उनकी सफल फिल्मों की बात करें तो उनमें 100 % Love, Manam, Premam, Sahasam Swasaga Sagipo, Sarandoi Veduka Chudham, Majili और Venky Mama, Savyasachi, Tadakha शामिल हैं.

नागा चैतन्य की पत्नी कौन हैं? (Who is Naga Chaitanya wife?)

नागा चैतन्य की पत्नी साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा हैं. ये दोनों पहली बार फिल्म Ye Maaya Chesave में नजर आए थे. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई. परिवार की राजी-सहमति के बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली.

नागा चैतन्य को मिले अवार्ड (Naga Chaitanya award list)

नागा चैतन्य अभी तक 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं तो कई फिल्में क्रिटिक्स को खूब पसंद आई हैं. नागा चैतन्य को अभी तक 9 अवार्ड मिल चुके हैं जिनमें Filmfare Awards South, CineMAA Awards, South Scope Cinema Awards, SIIMA Awads, Nandi Awards, Zee Telegu Awards, TSR-TV9 awards, Santosham Film Awards मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

एक्टर नानी जीवनी : कभी आरजे थे नानी, आज बन चुके हैं नैचुरल स्टार

टी गोपीचन्द जीवनी : साउथ के एक्शन स्टार हैं गोपीचन्द, रूस से कर चुके हैं इंजीनियरिंग

राम पोथीनेनी जीवनी : 20 फिल्मों में बने साउथ के रोमांटिक स्टार राम पोथीनेनी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *