Tue. Apr 23rd, 2024

अक्किनेनी नागार्जुन जीवनी : 100+ हिट फिल्में दे चुके हैं नागार्जुन, कर चुके हैं दो बार शादी

साउथ के दमदार एक्टर में सबसे टॉप पर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) रहते हैं. अगर आप इन्हें नाम से नहीं जानते तो आपने इन्हें फिल्म ‘मेरी जंग: वन मेन आर्मी’ में ‘मास’ के नाम से देखा होगा जो अकेले ही कई सारे गुंडों का खात्मा कर देते हैं. नागार्जुन साउथ के काफी पॉपुलर एक्टर हैं . वे अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें तमिल, तेलेगु और बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं.

अक्किनेनी नागार्जुन जीवनी (Akkineni Nagarjuna Biography in Hindi)

नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 (Akkineni Nagarjuna Birth Date) को मद्रास में हुआ था. नागार्जुन के पिता एक्टर नागेश्वर राव (Akkineni Nagarjuna Father Name) तथा माता अन्नपूर्णा (Akkineni Nagarjuna Mother Name) हैं. नागार्जुन ने अपनी स्कूलिंग हैदराबाद पब्लिक स्कूल, हैदराबाद से की, इसके बाद की पढ़ाई के लिए हैदराबाद का ही लिटिल फ्लावर जूनियर कॉलेज जॉइन किया. इसके बाद नागार्जुन ने Anna University मद्रास के College of Engineering से Bachelor of Engineering की. इसके बाद नागार्जुन ने Eastern Michigan University से Mechanical Engineering में बी.एस. किया.

नागार्जुन का करियर (Akkineni Nagarjuna Career)

नागार्जुन का करियर उनके बचपन के दिनों से ही शुरू हो जाता है. साल 1967 में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें फिल्म Sudigundualu में रोल मिला. इसके बाद से नागार्जुन कई फिल्में कर चुके हैं जो तमिल, तेलेगु और बॉलीवुड की फिल्में रह चुकी हैं. इनके अलावा नागार्जुन कई फिल्मों में Cameo Appearance भी दे चुके हैं जिनमें 10 से ज्यादा फिल्में शामिल हैं. वहीं 30 से ज्यादा फिल्मों में नागार्जुन प्रोड्यूसर रह चुके हैं. इन सभी के अलावा नागार्जुन कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं.

नागार्जुन फिल्मोंग्राफी (Akkineni Nagarjuna Filmography)

नागार्जुन का फिल्मी करियर शुरू होता है साल 1986 से जहां उनकी पहली फिल्म Vikram (Akkineni Nagarjuna Debute Film) थी. ये उनकी डेब्यु फिल्म थी. इस फिल्म का ही रिमेक फिल्म Hero बनाई गई है जिसमें jackie shroff नजर आए थे. इसके बाद नागार्जुन ने कई और फिल्में की जो काफी हिट और पॉपुलर रही.

साल 1986 में Vikram, Captain Nagarjun, Aranyakanda

साल 1987 में Manju, Sankeertana, Collector Gari Abbai, Agni Putrudu Kirai Dada

साल 1988 में Aakhari Poratam, Chinababu, Murali Krishnudu, Janaki Ramudu

साल 1989 में Vijay, Vicky Daada, Geetanjali, Agni, Siva

साल 1990 में Prema Yuddham, Neti Siddhartha, Iddaru Iddare, Shiva

साल 1991 में Nirnayam, Chaitanya, Shanti Kranti, Jaitra Yatra

साल 1992 में Killer, Khuda Gawah, Antham, Drohi, President Gari Pellam,

साल 1993 में Rakshana, Varasudu, Allari Alludu

साल 1994 में Govinda Govinda, Hello Brother, Criminal

साल 1995 में Gharana Bullodu, Sisindri, Vajram,

साल 1996 में Ramudochadu, Mr. Bechara, Ninne Pelladatha

साल 1997 में Annamayya, Ratchagan

साल 1998 में Aavida Maa Aavide, Auto Driver, Angaarey, Chandralekha, Zakhm,

साल 1999 में Seetharma Raju, Ravoyi Chandamama,

साल 2000 में Nuvvu Vastavani, Ninne Premistha, Azad

साल 2001 में Eduruleni Manishi, Bava Nachadu, Adhipathi, Akasa Veedhilo, Snehamante Idera

साल 2002 में Santosham, Agni Varsha, Manmadhudu

साल 2003 में Sivamani, LOC Kargil

साल 2004 में Nenunnanu, Mass

साल 2005 में Super

साल 2006 में Sri Ramadasu, Boss- I Love You

साल 2007 में Don

साल 2008 में Krishnarjuna, King

साल 2010 में Kedi, Ragada

साल 2011 में Gagnam, Payanam, Rajanna

साल 2012 में Shirdi Sai, Damarukam

साल 2013 में Greeku Veerudu, Sri Jagadguru AadiSankara, Bhai

साल 2014 में Manam,

साल 2016 में Soggade Chinni Nayana, Oopiri, Thozha, Nirmala Convent

साल 2017 में Om Namo Venkatesaya, Raju Gari Gadhi-2

साल 2018 में Officer, Devadas,

साल 2019 में Manmadhudu 2

नागार्जुन पर्सनल लाइफ (Akkineni Nagarjuna Personal Life)

अक्किनेनी नागार्जुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. बात उनकी शादी की हो या अफेयर की वे हमेशा सुर्खियों में बने रहे हैं. नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दुग्गुबती (Akkineni Nagarjuna First Wife) से शादी की थी. लक्ष्मी फिल्म मेकर डी रामानाइडु की बेटी हैं. इन दोनों की शादी के बाद इनके बेटे नागा चैतन्य (Akkineni Nagarjuna Son) का जन्म हुआ. नागार्जुन की ये पहली शादी थी जो ज्यादा सालों तक नहीं चली. सिर्फ 6 साल में ही दोनों का तलाक हो गया.

नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी टूटने की वजह नागार्जुन की जिंदगी में एक्ट्रेस अमला मुखर्जी (Akkineni Nagarjuna Second Wife) का आना थी. 80 से 90 के दशक में नागार्जुन और अमला मुखर्जी की जोड़ी काफी हिट रही. इन दोनों ने एक साथ काफी सारी फिल्में की. फिल्मों के दौरान ही नागार्जुन अमला मुखर्जी को अपना दिल दे बैठे. लगभग दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों का एक बेटा अखिल अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna Second Son) है.

इन सभी के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं की नागार्जुन का अफेयर तब्बू सेभी रह चुका है. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे लेकिन नागार्जुन की पहले से शादी होने के कारण दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पाये. हालांकि दोनों ने किसी तरह के अफेयर होने की कोई पुष्टि नहीं की है.

नागार्जुन सामाजिक कार्य (Akkineni Nagarjuna Social Works)

नागार्जुन कई सारे सामाजिक कार्यों में शामिल हैं.

– नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला मुखर्जी Blue Cross Of Hyderabad नाम के NGO के संस्थापक हैं.
– ये एनजीओ Animal Welfare Board of India द्वारा मान्यता प्राप्त है.
– ये एनजीओ जानवरों के कल्याण के लिए कार्य करता है.
– नागार्जुन Maa TV के साथ मिलकर सामाजिक कार्यक्रमों को Present करते हैं.
– नागार्जुन HIV/AIDS जागरूकता कैम्पेन के ब्रांड एम्बेस्डर हैं.

अक्किनेनी नागार्जुन की एक्टिंग के तो हम सभी फैन है ही साथ ही उनके दोनों बेटे नागा चैतन्य और अखिल भी काफी अच्छी फिल्में कर रहे हैं. नागार्जुन भारतीय सिनेमा जगत के महान एक्टर में से एक हैं. उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें कई सारे अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें :

Allu Arjun Biography: हिट फिल्में देने के साथ बच्चों की मदद करते हैं अल्लू अर्जुन

विजय देवरकोंडा जीवनी : 17,000+ परिवारों की मदद कर चुके हैं विजय, फैंस कहते हैं Rowdy

Mahesh Babu Biography : रियल लाइफ हीरो हैं महेश बाबू, कमाई का 30 % करते हैं दान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *