Thu. Apr 25th, 2024
Allahabad university admission

उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी. उत्तरप्रदेश के अधिकतर स्टूडेंट इसमें एडमिशन लेकर Undergraduate और Postgraduate Program में हिस्सा लेते हैं. इसमें कई सारे कोर्स कराये जाते हैं. इसलिए अधिकतर स्टूडेंट की नजर इसमें एडमिशन पर रहती है. इस लेख में आप जानेंगे कि आप कैसे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Allahabad University Admission 2021) ले सकते हैं?

इलाहबाद यूनिवर्सिटी के बारे में | About Allahabad University

Allahabad University देश की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. इससे पहले कलकत्ता, मद्रास और बॉम्बे यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्थापना 23 सितंबर 1887 को की गई थी. वर्तमान में 58 से भी ज्यादा UG और PG कोर्स इसमें कराये जाते हैं. इसके अलावा 42 विषयों में Ph.D. कराई जाती है. उत्तरप्रदेश की बड़ी यूनिवर्सिटी में ये सबसे खास है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कोर्स | Courses in Allahabad University

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 58 से भी ज्यादा कोर्स कराये जाते हैं.

Undergraduate Course

B.A., B.Sc., B.Sc. (Home Science), B.P.E. (Physical Education), B.Sc., B.Com., BCA, B.Voc ये सभी कोर्स अलग-अलग विषयों के साथ इस यूनिवर्सिटी में कराये जाते हैं.

Post Graduate Course

M.Sc. Botany, M.A./M.Sc. Anthropology, MSc Zoology, MA Ancient History, M.Sc. Biochemistry, M. Sc. Agricultural Science, M.Sc. Chemistry, M.Com., M.Sc. Computer Science, MA & MSc Defense and Strategic Studies, M.A. Education, M.A. Economics, M.Sc. Applied Geology, M.A. English Literature, M.A. Hindi, M.A. and M.Sc. Geography, M.A. Medieval and Modern History, MBA Rural Development, M.A.M.Music आदि कोर्स कराये जाते हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस | How to take admission in Allahabad University

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आप सीधे तौर पर एडमिशन नही ले सकते. यहाँ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए हर साल एंट्रैन्स टेस्ट आयोजित किया जाता है. जो हर कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होता है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यदि आपको Undergraduate Course में Admission लेना है तो आपको UGAT Entrance Exam देना होगा. ये हर तरह के कोर्स के लिए अलग-अलग होती है. हर एक्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निरधारती है तथा इसे हल करने के लिए 2 घंटे के समय दिया जाता है.

Postgraduate Course में Admission लेने के लिए आपको PGAT Entrance Exam देना होगा. ये भी हर तरह के कोर्स के लिए अलग-अलग होती है. इसमें 150 प्रस्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं तथा हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

इस पूरी entrance exam में Negative Marking नहीं होती है. पूरा पेपर 300 अंकों का होता है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस | Allahabad University Registration Fees

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन लेने के लिए आपको UGAT और PGAT देनी होती है. इन एक्जाम को देने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है. जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस OBC और General Category के लिए 800 रुपये है. तथा ST और SC के लिए 400 रुपये है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सीटों की संख्या | Seat in Allahabad University

यहाँ एडमिशन लेने से पहले आपको सीटों की संख्या जरूर जान लेनी चाहिए. साल 2021 के अनुसार सीटों की संख्या निम्नलिखित है.
B.A. के लिए 4438 सीट है.
B.Com. के लिए 790 सीट है.
B.A.LL.B के लिए 150 सीट है.
B.Sc. Math के लिए 860 सीट हैं.
B.Sc. Bio के लिए 429 सीट है.

Allahabad University देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एक है. अगर आप यूपी में रहते हैं और BA, BCom, B.Sc. जैसे कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

DU Admission Process : दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें?

NSD में Admission कैसे होता है, NSD के कोर्स के जानकारी?

एमआईटी एडमिशन प्रोसेस : भारत के स्टूडेंट को MIT में Admission कैसे मिलता है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *