Fri. Apr 19th, 2024

Amazon KDP क्या है, अपनी किताब फ्री कैसे पब्लिश करें?

हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई कला (Art) होती है. किसी में बोलने की कला होती है तो किसी में चित्रकारी (Painting) करने की. इसी तरह कुछ लोगों में लिखने (Writing) की कला होती है. ये बहुत ही अच्छी-अच्छी कहानियां, कवितायें और उपन्यास लिखते हैं पर इनके साथ दिक्कत ये होती है की इन्हें पब्लिश (Book publish) करवाने में और बेचने में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. इसलिए काफी लोग अपनी किताबों को पब्लिश नहीं करवाते. लेकिन अब चिंता की बात नहीं आप अपनी किताबों को मुफ्त में पब्लिश करवाकर (publish book online) ऑनलाइन बेच सकते हैं. इसमें आपकी मदद करता है अमेज़न केडीपी (Amazon KDP).

अमेज़न केडीपी क्या है? (What is Amazon KDP?) 

अमेज़न केडीपी (Amazon KDP) अमेज़न की एक सर्विस है जिसका उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं. इसका पूरा नाम है अमेज़न किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (Amazon Kindle Direct Publishing) . इस प्लेटफॉर्म पर आकर आप अपनी किताबों को ई-बुक के रूप में पब्लिश (e-book publish free) कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं. यानि अगर आपके पास में किताब बनाने या मैगजीन बनाने का कंटैंट है तो आप उसकी किताब बनाएं और उसे अमेज़न केडीपी पर पब्लिश कर दें. अमेज़न किंडल के माध्यम से लोग आपकी किताब देखेंगे और उसे खरीदेंगे.

अमेज़न किंडल क्या है? (What is Amazon Kindle?) 

अमेज़न किंडल एक तरह का टैबलेट है जो सिर्फ किताब पढ़ने के काम आता है. वर्तमान में सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है. ऐसे में कई सारी किताबों को लोग ऑनलाइन लेना और पढ़ना ही उचित समझते हैं. लेकिन किसी भी किताब को मोबाइल या कम्प्युटर पर पढ़ना आँखों के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है और हम सब इतनी ज्यादा देर तक इस पर किताब को पढ़ भी नहीं सकते. इसलिए अमेज़न ने एक ऐसा टैबलेट बनाया है जो आपकी आँखों के पढ़ने के हिसाब से तैयार किया गया है. इसमें किताब पढ़ने का अनुभव ठीक वैसा ही है जैसे आप स च में किताब पढ़ रहे हैं.

अमेज़न केडीपी पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to make amazon kdp account?) 

अमेज़न केडीपी पर किताब पब्लिश करने के लिए आपको अमेज़न केडीपी पर जाकर अकाउंट बनाना पड़ता है. इसके लिए सबसे पहले अमेज़न केडीपी की वेबसाइट https://kdp.amazon.com/en_US/ पर जाएं और Sign Up पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनाएं. अकाउंट बनाते समय आपसे आपका नाम, आपकी ईमेल आईडी, पासवर्ड पूछा जाएगा. इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर लेकर आपको वेलीडेट किया जाएगा और आपका अकाउंट बन जाएगा.

अमेज़न केडीपी पर किताब कैसे पब्लिश करे? (How to publish e book free online on amazon kdp?) 

अमेज़न केडीपी (Amazon KDP) पर किताब पब्लिश (e book publish) करने के लिए अकाउंट बनाने के बाद आपको एक डैशबोर्ड मिल जाता है. इसमें आपको ई बुक पब्लिश करने का ऑप्शन मिलता है. इसमें तीन भागों में आपको बुक पब्लिश करने का ऑप्शन मिलता है. सबसे पहले भाग में आपको अपनी किताब के टाइटल तथा उसके लेखक का नाम और अन्य जानकारी लिखना होती है. दूसरे भाग में आपको अपनी बुक की स्क्रिप्ट यानि पूरी बुक जो MS Word की फ़ाइल हो को अपलोड करना होता है इसके साथ ही बुक के लिए एक कवर पेज बनाना होता है. आप चाहे तो इनकी वेबसाइट पर ही कवर पेज बना सकते हैं. इन सभी को अपलोड करके आपको अगले भाग में अपनी किताब का दाम तय करना होता है. ये सब तय करके आप अपनी बुक को पब्लिश कर सकते हैं.

ई बुक से पैसा कैसे कमाएं? (How to sell e book online?) 

अमेज़न पर ई बुक से पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है जितना लगता है. हालांकि यहां पर आपको अपनी किताब डिस्प्ले करना आसान हो जाता है. कोई भी व्यक्ति आपकी किताब का कवर और थोड़ा सा कंटैंट देख सकता है उसे खरीदने से पहले. तो जो चीज आप प्रीव्यू में बता रहे हैं वो ऐसी होना चाहिए की जिसे देखकर सामने वाला आपकी ई बुक खरीदने को मजबूर हो जाए. इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम : ग्राहक के साथ धोखा होने पर कैसे शिकायत करें?

Amazon Pay Later: अमेज़न पे लेटर क्या है, अमेज़न पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Kisan Rath App : किसान रथ ऐप क्या है, इसका क्या फायदा है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *