Sat. Apr 20th, 2024

Amazon Pay Later: अमेज़न पे लेटर क्या है, अमेज़न पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सर्विस अमेज़न पे लेटर (Amazon Pay later) अमेज़न की एक खास सर्विस है जिसे हाल ही में लॉंच कर दिया है. ये सर्विस ऐसी है जैसा आपका क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है. क्रेडिट कार्ड में आप लिमिट के अंदर अभी शॉपिंग कर सकते हैं, पैसा खर्च कर सकते हैं और बाद में उसे चुका सकते हैं ठीक उसी तरह अमेज़न पे लेटर सर्विस है. हालांकि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ती है अमेज़न पे लेटर में ऐसा कुछ नहीं होगा.

अमेज़न पे लेटर क्या है? (What is amazon pay later?)

अमेज़न पे लेटर (amazon pay later) अमेज़न कंपनी की एक सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप अमेज़न पे अमेज़न शॉपिंग ऐप पर कर पाएंगे. इस ऐप के जरिये यदि आप कोई सामान खरीदते हैं तो उसका पैसा आपको तुरंत देने की जरूरत नहीं है. आप इसे अगले महीने चुका सकते हैं. यानि आप बिना पैसे दिये ही सामान को खरीद सकते हैं. इसके अलावा भी कई फीचर अमेज़न पे लेटर में है.

अमेज़न पे लेटर के फायदे (amazon pay later benefit)

– अमेज़न पे लेटर की मदद से आप किसी सामान को अभी खरीद सकते हैं बिना पैसों के और उसके बिल का भुगतान अगले महीने कर सकते हैं.
– अगर आप ईएमआई का ऑप्शन चाहते हैं तो वो भी आपको 3 से 12 महीने के लिए मिल जाता है.
– अगर आप ईएमआई का ऑप्शन चाहते हैं तो आपको लगभग 2 प्रतिशत ब्याज देना होता है.
– अगर आप अगले महीने पेमेंट देते हैं तो आप पर नो कॉस्ट ईएमआई लागू होती है यानि आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है.

अमेज़न पे लेटर लिमिट (amazon pay later limit)

अमेज़न पे लेटर में आपकी लिमिट कितनी होगी यानि आप कितने रुपयों की ख़रीदारी कर सकते हैं. अगर आप कोई प्रॉडक्ट खरीदते हैं और उसका पेमेंट अगले महीने करना चाहते हैं तो आप सिर्फ 10 हजार रुपये तक के प्रॉडक्ट को खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप 3 से 12 महीने की ईएमआई के ऑप्शन को चुनते हैं तो आप 60 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं.

अमेज़न पे लेटर से क्या खरीद सकते हैं? (Product purchase by amazon pay later)

अमेज़न पे लेटर का उपयोग आप अमेज़न की वेबसाइट से शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ से आप ग्रोसरी, इलेक्ट्रोनिक, कपड़े खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप यूटिलिटी बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए कैपिटल फ्लोट के साथ पार्टनरशिप की है.

अमेज़न पे लेटर के लिए पात्रता (Eligibility for amazon pay later service?)

– इसके लिए आपकी उम्र 23 साल कम से कम होना चाहिए.
– आपका मोबाइल नंबर आधार और अकाउंट के साथ वेरिफ़ाई होना चाहिए.
– पैन नंबर होना चाहिए.
– बैंक अकाउंट होना चाहिए.
– एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.
– आपका क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए.

अमेज़न पे लेटर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register on amazon pay later?)

– अमेज़न पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अमेज़न शॉपिंग ऐप डाउनलोड और इन्स्टाल करना है. आप इसी पर अमेज़न पे लेटर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
– अमेज़न शॉपिंग ऐप में आपको अमेज़न पे लेटर का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– सबसे पहले Get Started पर क्लिक करें जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा.
– इसके बाद आप Activate in 60 seconds पर क्लिक करके KYC प्रोसैस शुरू करें.
– अगर आपने अमेज़न पे पर अकाउंट बना कर केवाईसी कर रखा है तो आपको केवाईसी करने की कोई जरूरत नहीं है. इसे वेरिफ़ाई करने के लिए आपको अपने पैन के आखिरी के 4 डिजिट देने होंगे.
– इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा. उसे एंटर करें. अगर सिर्फ पैन के 4 नंबर से आपका वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो रहा है तो आपको अपने आधार नंबर की डीटेल भी देनी होगी.
– वेफिकेशन पूरा होने पर आपको आपकी क्रेडिट लिमिट बता दी जाएगी.

अमेज़न द्वारा पेश की गई सर्विस अमेज़न पे लेटर काफी अच्छी है जिससे आप किसी भी प्रॉडक्ट को आज खरीदकर एक महीने बाद उसका पेमेंट कर सकते हैं. यानि अभी आपके पास प्रॉडक्ट खरीदने के पैसे नहीं है और प्रॉडक्ट खरीदने का मन है तो आप इसकी मदद से खरीद सकते हैं. लेकिन इसमें आपको प्रॉडक्ट की कीमत से हो सकता है सम्झौता करना पड़े. ये देखा जा सकता है की पे लेटर सर्विस के लिए अमेज़न थोड़ा सा प्राइज़ ज्यादा रखे.

यह भी पढ़ें :

Jio Mart : भारत में शुरू हुआ जियो मार्ट, व्हाट्सएप से करें ऑनलाइन ऑर्डर

FSSAI क्या है, FSSAI ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लाइसेन्स फीस

डिबेंचर क्या होते हैं, डिबेंचर और बॉन्ड में क्या अंतर है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *