भारत सरकार की कई सारी बेहतरीन योजनाएं हैं जो आम जनता को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देती है. केंद्र सरकार की एक योजना अटल भूजल योजना (Atal bhujal yojna) है जो आम जनता को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने के मकसद से शुरू की गई है. इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू किया गया है. अटल भूजल योजना क्या है, अटल भूजल योजना से भारत की जनता को क्या लाभ होगा? ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
अटल भूजल योजना क्या है? (What is Atal Bhujal Yojna?)
अटल भूजल योजना केंद्र सरकार की एक योजना है. जिसकी मदद से देश के भूजल स्तर में सुधार किया जाएगा और पानी को बचाने के तरीके को जनता तक पहुंचाया जाएगा. गर्मियों के दिनों में हम देखते हैं की पूरा देश किस तरह पानी की कमी से जूझता है और इसके कारण कई लोगों में विवाद हो जाते हैं. बात हत्या तक भी पहुंच जाती है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने अटल भूजल योजना को शुरू किया है.
अटल भूजल योजना से लाभ (Benefit of Atal Bhujal Yojna)
अटल भूजल योजना को वैसे तो पूरे देशभर के लिए लागू किया गया है लेकिन शुरुवाती तौर पर इसे देश के सात राज्यों (Atal Bhujal Yojna benefit states) में शुरू किया जाएगा. इसके पहले चरण में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के भूजल स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया जाएगा. इन सात राज्यों के 78 जिलों में 8300 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां की भूजल स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और हर साल इन्हें पानी की कमी से जूझना पड़ता है. जल स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार इन सात राज्यों में शुरू में जागरूकता अभियान भी चलाएगी.
केंद्र सरकार ने अटल भूजल योजना के लिए (Atal Bhujal Yojna Budget) 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इनमें से 3000 करोड़ रुपये वर्ल्ड बैंक और 3000 करोड़ रुपये सरकार देगी. इसे सात राज्यों में शुरू करने के बाद जल्द ही अन्य राज्यों में भी बाध्य जाएगा. अटल जल योजना के अंतर्गत उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां ग्राउंड वॉटर का लेवल बहुत ही नीचे है. इस योजना के अंतर्गत पानी को जमीन से निकालने की गति कम करने और पानी का स्तर बढ़ाने पर काम किया जाएगा.
अटल भूजल योजना का लाभ किसे मिलेगा? (Atal Bhujal Yojna advantage)
अटल भूजल योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा लेकिन इस योजना से आपको कोई आर्थिक मदद या फिर कुछ और नहीं मिलेगा. इससे आपके राज्य और आप जिस जगह रह रहे हैं वहां पर पानी के स्तर को सुधारने की कोशिश की जाएगी. आमतौर पर आप जो गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से जूझते हैं उससे आपको छुटकारा मिलेगा. इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ किसानों को होगा. कई किसान पानी की कमी के चलते ठीक से खेती नहीं कर पाते. ऐसे में अगर जल स्तर में सुधार हुआ तो किसान अच्छी तरह खेती कर पाएगा. इसके अलावा घर-घर तक पीने का पानी आसानी से मिल पाएगा.
भारत के नागरिकों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने वाली ये योजना भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. अगर सरकार भूजल स्तर को सुधारने में सफल हो पाई तो वाकई में पानी की कमी दूर हो सकती है. लेकिन इसके लिए सरकार से ज्यादा प्रयास भारत के नागरिकों को करने होंगे और उन्हें पानी के दोहन के प्रति जागरूक होना पड़ेगा. तब जाकर ही भूजल स्तर को सुधारा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें :
Kisan pension yojna : किसान पेंशन योजना आवेदन, प्रीमियम और लाभ
AABY : आम आदमी बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है, इसके क्या लाभ हैं?