Thu. Apr 18th, 2024

Auto Sweep Feature : सेविंग अकाउंट में ही मिलेगा FD के बराबर ब्याज, बस करना है छोटा सा काम

auto sweep kya hai

बैंक के सेविंग अकाउंट पर आपको नाम मात्र का ही ब्याज (Interest on Saving Account) मिलता है लेकिन आप अपने सेविंग अकाउंट पर एफ़डी के बराबर का ब्याज पा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने अकाउंट के साथ एक छोटा सा काम करना है, जिसके बाद आपको ज्यादा ब्याज मिलने लगेगा.

बैंक वाले आपसे काफी कुछ छिपाकर रखते हैं. आपके लिए ही एक कमाल की सुविधा होती है लेकिन उसके बारे में ये आपको कभी नहीं बताते हैं. आप अपने ही सेविंग अकाउंट में सिर्फ एक सुविधा शुरू करवाकर एफ़डी के जितना ब्याज (FD Interest Rate) पा सकते हैं. 

एफ़डी के जितना ब्याज पाने के लिए आपको कौन से फीचर का इस्तेमाल करना है. बैंक आपसे क्या छुपाती है. इन सभी बातों के बारे में आप इस लेख में जान पाएंगे.

सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है? (Interest on Saving Account) 

बैंक में जो आप Saving Account खुलवाते हैं उस पर बैंक बहुत ही कम ब्याज देती है. भारत में आपको अधिकतम 4 से 5 प्रतिशत ब्याज ही सेविंग अकाउंट पर मिलता है. मतलब यदि आप बैंक में सालभर 100 रुपये रखगें तो उस पर आपको 4-5 रुपये ही ब्याज मिलेगा. 

वहीं दूसरी तरफ एफ़डी पर बैंक ज्यादा ब्याज देते हैं. जैसे एफ़डी पर कई बैंक 8 प्रतिशत तक ब्याज देती है. आप चाहे तो अपने ही बैंक के सेविंग अकाउंट में एफ़डी के बराबर ब्याज दर पा सकते हैं वो भी बिना एफ़डी करवाए. 

ऑटो स्वीप क्या है? (What is Auto Sweep?) 

Auto Sweep एक ऐसी सुविधा है जो आपको आपके सेविंग अकाउंट के अंदर ही एफ़डी के बराबर ब्याज दिला सकती है. Auto Sweep आपके अकाउंट का एक हिडन फीचर होता है जिसे बैंक वाले आपसे छुपाकर रखते हैं.

Auto sweep को आप अपनी मर्जी से चालू करवा सकते हैं और बैंक वाले इसे करने के लिए बाध्य होते हैं. यदि आप अपने अकाउंट से एफ़डी ब्याज पाना चाहते हैं तो आपको Auto Sweep को ऑन करवाना होता है.

Auto Sweep Activate कैसे कराएं? (How to Activate Auto Sweep in Bank Account?) 

Auto Sweep Activate करवाने के लिए आपको जहां पर आपका अकाउंट है उसी बैंक की ब्रांच पर जाना होगा. वहाँ पर आपको auto sweep activate करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा. आप उसे भर दें. इसके बाद से आपको FD के बराबर ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा.

Auto Sweep के नियम क्या है? (Auto Sweep Rules in India) 

Auto Sweep के कुछ नियम होते हैं पालन करने पर ही आपको आपके सेविंग अकाउंट में FD के बराबर ब्याज मिलता है.

Auto Sweep के लिए हर बैंक के द्वारा एक सीमा बनाई जाती है. इस सीमा से ऊपर बैलेंस आपके अकाउंट में होने पर ही आपको एफ़डी के बराबर ब्याज दिया जाता है. 

जैसे मान लीजिये कि आपका अकाउंट एसबीआई में है और वहाँ की सीमा को बैंक द्वारा 50 हजार रुपये तय किया गया. तब आपको ब्याज पाने के लिए कम से कम 50 हजार रुपये आपके अकाउंट में रखने होंगे. तब आपको एफ़डी के बराबर ब्याज मिलेगा.

इस नियम के साथ ही एक नियम और भी होता है. आपके लिए जो लिमिट तय की गई है उस रकम पर तो आपको सेविंग अकाउंट के जितना ही ब्याज मिलेगा लेकिन सीमा से ऊपर जमा की गई रकम पर आपको एफ़डी के बराबर ब्याज मिलेगा. तो ये थोड़ा सा उलझा हुआ है लेकिन आप समझ गए होंगे. 

आप अपने सेविंग अकाउंट पर एफ़डी के जितना ब्याज चाहते हैं तो इस सुविधा को चालू करवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको तय सीमा तक की रकम तो कम से कम रखनी ही होगी. और उससे ज्यादा जमा की गई रकम पर आपको एफ़डी के जितना ब्याज मिलेगा इसलिए जिनके अकाउंट में कम राशि होती है उन्हें तो इसका फायदा कम ही मिल पाएगा. 

यह भी पढ़ें :

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

Personal loan: बैंक नहीं बताता कुछ बातें, नुकसान उठाते हैं ग्राहक

Marriage loan sbi: शादी के लिए बैंक से लोन कैसे लें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *