Thu. Apr 25th, 2024
automatic vs manual car

कार खरीदते समय आपको एक ही मॉडल के कई सारे वेरिएंट दिखाये जाते हैं. जिनमें Automatic और Manual दोनों तरह के वेरिएंट होते हैं. जो टेक्निकल लोग हैं वो तो इस बारे में समझते हैं लेकिन पहली बार कार खरीदने वालों को इन दोनों तरह की कार के बीच एक को चुनने में काफी कन्फ़्यूजन होता है.

Automatic vs Manual दोनों तरह के car transmission मे कई सारे लोगों को कन्फ़्यूजन होता है. काफी सारे लोग तो इनका मतलब भी नहीं जानते. इसलिए कार खरीदने से पहले आपको ये अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि automatic car कैसी होती है? Manual Car कैसी होती है? Automatic vs manual car में क्या अंतर होता है?

Automatic Transmission Car क्या है? (Automatic car in Hindi)

कार के शोरूम पर आपको बताया जाता है कि ये कार Automatic Transmission के साथ आती है. या फिर ये कहा जाता है कि ये Automatic car है. तो इसका मतलब होता है कि इस तरह की कार में आपको गियर बदलने का या गियर लगाने का झंझट नहीं रहता. आपको बस Accelerator और Break पर अपना सारा ध्यान रखना है.

Automatic Car खरीदने के फायदे (Automatic car pros)

Automatic Car खरीदने के कई सारे फायदे हैं. जैसे

  • Automatic car चलाने मे काफी आसान होती है.
  • पहली बार कार खरीद रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस होती है.
  • इसमें चलते रास्ते पर मशीनी गड़बड़ी नहीं होती. ये एकदम से चलते-चलते बंद नहीं होती.
  • कार चलाना सीखना है तो उसके लिए ये बेस्ट है.
  • इसमें गियर बदलने का झंझट नहीं रहता है.
  • इसे चलाने के लिए आपको बस Accelerator और Break पर पैर रखना है, गियर लगाने की या उतारने की टेंशन नहीं पालनी है.

Automatic Car खरीदने के नुकसान (Automatic car cons)

Automatic transmission car के जहां कुछ फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं.

  • Automatic Car चलाने पर आपको Manual Car चलाने में असुविधा होगी.
  • इसमें मेंटेनेंस की जरूरत ज्यादा पड़ती है.
  • ऑटो ट्रांसमिशन काफी महंगा होता है.
  • बीच रास्ते पर ये खराब हो गई या फिर ब्रेक डाउन हो गई तो आप इसे धक्का देकर स्टार्ट नहीं कर सकते.
  • इनकी कीमत ज्यादा होती है.

Manual Transmission Car क्या है? (Manual Car in Hindi)

Manual car से मतलब एक ऐसी कार से हैं जिसमें आपको गियर का इस्तेमाल करना पड़ता है. भारत में सबसे ज्यादा बिक्री इसी तरह की कार की होती है. इसमें आपको स्पीड बढ़ाने और उसे कंट्रोल करने के लिए ब्रेक के साथ गियर का भी इस्तेमाल करना पड़ता है. इसे चलाने के लिए आपको पहले इसे सीखना होगा, इसके बाद ही आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे.

Manual Car के फायदे (Manual Car pros)

भारत में सबसे ज्यादा Manual Car ही बिकती है. इसके कई सारे फायदे हैं.

– Manual Car को चलाने के लिए गियर का इस्तेमाल करना पड़ता है.
– इमरजेंसी की हालत में इसे गियर की मदद से भी आसानी से रोका जा सकता है.
– अगर ये बीच रास्ते पर बंद हो जाती है तो इसे धक्का देकर भी स्टार्ट किया जा सकता है.
– इनकी रिपेयरिंग आसान हो जाती है, कहीं भी हो जाती है.
– इनकी मेंटेनेंस में आपको पैसा कम खर्च करना पड़ता है.

Manual Car के नुकसान (Manual Car Cons)

Manual Car के जहां ढेर सारे फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं.

– इन्हें चलाने के लिए आपको पहले प्रोपर ट्रेनिंग लेनी होगी. तभी आप इन्हें ड्राइव कर सकते हैं.
– इनमें गियर का इस्तेमाल होता है जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो थकान भरा होता है.
– ड्राईवर के नजरिए से ये automatic जितनी आरामदायक नहीं होती है.

Automatic vs manual transmission mileage

दोनों के माइलेज की बात करें तो Automatic transmission वाली कार का माइलेज कम होता है. इनमें ऑटोमैटिक होने के कारण ये ईधन की खपत ज्यादा करती है. वहीं Manual Car में ईधन के खपत कम होती है. मतलब ये अच्छा माइलेज देती हैं.

यह भी पढ़ें :

400 KM से भी ज्यादा रेंज देती हैं, भारत में मिलने वाली ई कार

Vehicle Scrappage Policy: नई e-Car या e-Bike कितने सालों में हो जाएगी कबाड़, जानिए सरकार के नियम

पेट्रोल-डीजल कार को ई कार कैसे बनाएँ, e car conversion में कितना खर्च होता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *