Sat. Apr 20th, 2024

Ayushman Bharat Golden Card : फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड?

कोरोना महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) हर व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकता है. महंगा इलाज और हॉस्पिटल के बढ़ते खर्च कई बार आर्थिक रूप से संपन्न लोगों के लिए भी मुश्किल पैदा कर देते हैं, ऐसे में बीमा सबसे बड़े सहयोगी की भूमिका निभाता है. वे लोग जो प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं उन्हें तो कंपनी की ओर से ग्रुप इंश्योरेंस Group Insurance का फायदा मिल जाता है लेकिन आम आदमी या असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत् व्यक्तियों के लिए बीमार आज भी सुलभ और सरल नहीं है.

Health Insurance Premium का महंगा होना ही आम आदमी को Private Health Insurance से दूर कर देता है. जाहिर है ऐसे में आम आदमी की निगाह केवल और केवल सरकारी अस्पतालों की ओर होती है जहां वे सस्ता इलाज हासिल कर पाते हैं. बहरहाल, सरकार की ओर से आम और गरीब व्यक्ति के लिए आयुष्यमान भारत योजना की शुरुआत की गई है.

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वस्थ्य योजना है (ayushman bharat yojana) जिसमें गरीब जनता का मुफ्त इलाज (free treatment in india) सिर्फ एक कार्ड की मदद से किया जाता है. कोरोना महामारी के बाद आप सभी को अंदाजा हो गया होगा की आपका स्वास्थ्य बीमा होना कितना जरूरी है.

अगर आप स्वास्थ्य बीमा नहीं करवा सकते तो आप आयुष्मान योजना (ayushman yojana) के जरिये बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं. आयुष्मान योजना में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (ayushman bharat golden card) का काफी महत्व है. ये आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है.

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है? (What is ayushman bharat golden card?)

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (ayushman bharat golden card) एक विशेष कार्ड है जिसकी सहायता से गरीब लोग 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. ये ग्रामीण और शहरी दोनों लोगों के लिए है. अभी तक कई लोग अपना गोल्डन कार्ड प्राप्त कर चुके हैं यदि आपने इसके लिए अप्लाई (ayushman bharat golden card apply) नहीं किया है तो जल्द ही अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाएं.

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं? (How to apply for ayushman bharat golden card?) 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई (ayushman bharat golden card online apply) करना होता है लेकिन आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते. आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center जाना होगा या फिर जिला कार्यालय में जाकर आप इसे बनवा सकते हैं. इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, फोटो, वोटर कार्ड की जरूरत होती है.

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download ayushman bharat golden card?) 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को आप आधार कार्ड की तरह डाउनलोड नहीं कर सकते. इसे आपने जहां से बनवाया है वहीं से डाउनलोड (ayushman bharat golden card download) करके दिया जाएगा. जैसे आपने इसे नजदीकी सीएससी सेंटर से बनवाया है तो आपको वहीं जाना होगा और उन्हें आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए कहना होगा. इसके अलावा यदि आपने किसी एजेंट के जरिये आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया है तो आपको वही ये कार्ड लाकर देंगे आप खुद इसे डाउनलोड नहीं कर सकते.

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के फायदे (Ayushman bharat golden card benefit) 

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के आपको कई फायदे मिल सकते हैं.

– इसके तहत आप 1350 उपचार जैसे सर्जरी, मेडिकल दे केयर ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक आदि करवा सकते हैं.
– इसमें 19 आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक, योग, यूनानी उपचारों को भी शामिल किया गया है.
– इसके तहत आप देश के सरकारी और निजी हॉस्पिटल में जाकर मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज करवा सकते हैं और अपनी बीमारी से मुक्त हो सकते हैं.

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड पात्रता कैसे जाँचे (Ayushman bharat golden card eligibility) 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए इसके लिए पात्र होना जरूरी है. अपनी पात्रता की जांच करने के लिए आप दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल करना होगा. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे सबमिट करके आगे बढ़ें.
– इसके बाद आप चार ऑप्शन के जरिये अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.

1) अपने नाम के जरिये
2) एचएचडी नंबर के जरिये
3) राशन कार्ड नंबर के जरिये
4) मोबाइल नंबर के जरिये

इन्हें फिल करके सबमिट करें. आप पात्र हैं या नहीं है पता चल जाएगा. अगर आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना है तो आप ज्यादा परेशान न हो आप सीधे नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएँ वहाँ आप आसानी से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

नेशनल पेंशन योजना क्या है, एनपीएस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

PMRPY : प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना क्या है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *