Wed. Oct 9th, 2024
Image Credit : indiaeducation

बीएड कैसे करें. (How to do B.ed Course) ये सवाल हर उस शख्स के मन में होता है जो एक अच्छा टीचर बनना चाहता है. वैसे टीचर बनना भी हर किसी के बस की बात नहीं है. टीचर बनने के लिए ज्ञान और धैर्य दोनों होना अनिवार्य है. टीचर बनने के लिए हमारे देश में एक कोर्स ‘बीएड’(B.ed) को मान्य किया गया है जिसे करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में पढ़ा सकते हैं.

बीएड क्या है (What is B.ed)

बीएड एक तरह की डिग्री है. इसका पूरा नाम है बैचलर इन एजुकेशन (Bachelor in education) . ये दो साल का स्नातक कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी भी सरकारी प्राइवेट संस्थान में पढ़ा सकते हैं. साल 2019 में ही सरकार ने घोषणा की है कि चाहे सरकारी हो या प्राइवेट टीचर सभी के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है.

कैसे होता है बीएड (How to do B.ed course)

बीएड करने के लिए सबसे पहले तो आपका किसी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. खासतौर पर बीए (B.A.), बीएससी (B.Sc.) या बीकाॅम (B.Comm.) इन कोर्स में आपके कम से कम 50 पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए. बीएड करने के बाद आपको एक एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam for B.ed) देना होता है जिसमें आए मार्क्स के हिसाब से आपको काॅलेज मिलता है. अगर आप अच्छे मार्क्स लाए तो आपको सरकारी काॅलेज मिलता है और अगर कम लाए तो प्राइवेट काॅलेज.

बीएड कोर्स की फीस (Fees for B.ed course)

बीएड कोर्स दो साल का होता है. इसके लिए सभी काॅलेज की अलग-अलग फीस होती है. अगर आप रेग्यूलर करना चाहते हैं तो अलग फीस और प्राइवेट करना चाहते हैं तो अलग फीस. जानकारी के मुताबिक रेग्यूलर कक्षाओं के लिए बीएड की फीस लगभग 50 हजार से 70 हजार होती है. इसके अलावा अगर आप सरकारी संस्थानों से बीएड करते हैं तो आपको कम फीस देना होती है.

बीएड में क्या पढ़ाते हैं (Syllabus of B.ed)

बीएड करने से पहले आप अपने सबजेक्ट के ज्ञाता तो होते ही है तो इसमें आपको शिक्षा से जुड़ी चीजें सिखाई जाती हैं जिसकी लिस्ट निम्न हैः
-शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
-शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
-शैक्षणिक मनोविज्ञान
-मार्गदर्शन और परामर्श
-समग्र शिक्षा
-शिक्षा का दर्शन

बीएड के बाद कैसे मिलती है नौकरी (Job after B.ed)

आजकल नौकरी की बड़ी मारा मारी है लेकिन अगर आपने बीएड किया है तो आपको ढेरों नौकरियां मिल सकती हैं. आजकल शिक्षा का प्रसार खूब हो रहा है, ऐसे में एक अच्छे टीचर की हर किसी को जरूरत है. आप बीएड करने के बाद सरकारी नौकरी करने के लिए टीजीटी और पीजीटी एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए आपके ग्रेजुएशन और बीएड में 50 पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं.

इस एग्जाम के अलावा आप किसी निजी स्कूल में अच्छी सैलरी पर पढ़ा सकते हैं. आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप आर्थिक रूप से थोड़ा सक्षम हैं तो खुद की कोचिंग या स्कूल भी खोल सकते हैं. आजकल बैंक स्कूल खोलने के लिए भी लोन देती हैं.

बीएड में करियर की काफी संभावनाएं हैं लेकिन जरूरत मेहनत और लगन की है. अगर आप अच्छा पढ़ाते हैं तो स्टूडेंट आपके मुरीद हो जाएंगे और ज़िन्दगी भर आपका सम्मान करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों को काफी सम्मान मिलता है. दुनिया में शिक्षक ही होते हैं जो बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों को ज़िन्दगी और शिक्षा का पाठ पढ़ाते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *