Fri. Apr 19th, 2024
Attractive female doctor ophthalmologist is checking the eye vision of handsome young man in modern clinic. Doctor and patient in ophthalmology clinic.

जिन लोगों का मेडिकल फील्ड में इंट्रेस्ट होता है उन्हें आमतौर पर कुछ गिने-चुने कोर्स ही नजर आते हैं लेकिन मेडिकल फील्ड में कई सारे कोर्स होते हैं जिन्हें आप कम समय और कम पैसा खर्च करके इनमे अपना करियर बना सकते हैं. ऐसा ही एक कोर्स है ऑप्टोमेट्री (Optometry). मेडिकल फील्ड में ये एक बेहतरीन कोर्स हैं और आजकल इसकी काफी डिमांड भी है.

ऑप्टोमेट्री का क्या मतलब है? (Meaning of Optometry)

ऑप्टोमेट्री एक प्रकार का विज्ञान है जो जीव विज्ञान से जुड़ा है. इसमें आप मनुष्य की आंखों की कार्यप्रणाली के साथ साथ आंखों का सही परीक्षण, सही तरह से डायग्नोस और आंखों का सही से इलाज करना सीखते हैं. ऑप्टिकल सिस्टम, लेंस का इस्तेमाल, रिफ्रेक्टिव एरार आदि ऑप्टोमेट्री के अंतर्गत ही आते हैं. ऑप्टोमेट्री करने का सीधा सा मतलब है कि आप आंखों के विशेषज्ञ बन सकते हैं.

ऑप्टोमेट्री कोर्स के लिए योग्यता (Optometry Course entrance exam and eligibility)

इस कोर्स को करने के लिए आपको बायो के साथ 12वी पास करना जरूरी है. 12वी में आपके कम से कम 50 प्रतिशत होने चाहिए. इसमें प्रवेश पाने के लिए आपको Eye CET एक्जाम देनी पड़ती है. Eye CET में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल पूरी होना चाहिए. इस परीक्षा में आपसे 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें 25 प्रश्न फिजिक्स के, 25 प्रश्न बायो के 25 प्रश्न केमेस्ट्री के और 25 प्रश्न मैथ के होते हैं.

ऑप्टोमेट्री कोर्स (Optometry Course detail in hindi)

ऑप्टोमेट्री में करियर बनाने के लिए आप पहले EyeCET परीक्षा दें. इसका रिजल्ट पूरे देश में मान्य होता है. इसकी मदद से आप बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री (B. Optometry) कर सकते हैं. ये कोर्स 4 साल का होता है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप होती है.

ऑप्टोमेट्री कोर्स फीस (Optometry Course fees)

इसकी फीस हर संस्थान अपने-अपने हिसाब से ले सकता है. हम आपको पुणे के भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की फीस बता रहे हैं. यहाँ पर B. Optometry करने की फीस 85 हजार से एक लाख रुपये तक है.

B. Optometry Syllabus

First Year Syllabus

– Human Anatomy and Physiology
– Basic Biochemist
– Physical Optics
– Ocular Pharmacology
– Ocular Anatomy and Physiology
– Ophthalmic Optics
– Geometric Optics
– Ocular Microbiology

Second Year Syllabus

– Optic Dispensation
– Diseases and illness of the eye
– Optometric Instruments
– Clinical and advanced refraction
– Optometry investigation
– Visual optics
– Clinical examination for visual systems
– Fundamentals of computer

Third Year Syllabus

– Contact Lenses
– Public and community optometry
– Diseases and illness of the eye
– Pediatric ophthalmology
– Eye and nutrition
– Geriatric Optometry
– Binocular vision ocular motility
– Mechanical Optics

ऑप्टोमेट्री में करियर की संभावना (Career Scope in Optometry Sector)

ऑप्टोमेट्री में करियर की काफी संभावनाएं हैं. अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आप सरकारी और प्राइवेट आई केयर हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं. इनके अलावा ऑप्टोमेट्री लैब और ओप्टिक निर्माता कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं. यहाँ आप ओप्टोमेट्रिस्ट, ओप्टिशियन, विजन केयर एसोसिएट, ट्रेनी ऑप्टोमेट्रिस्ट, ऑप्टोमेट्री रिसर्चर, विजन कंसल्टेंट बन सकते हैं.

इस क्षेत्र में पैसे कमाने की काफी संभावनाएं हैं. इसका कारण है की आजकल प्रदूषण और मोबाइल-कम्प्युटर के इस्तेमाल से लोगों की आँखों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. आजकल अधिकतर व्यक्तियों को नजर की समस्या हो रही है. उन्हें चश्मे लगाने की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में आप कहीं नौकरी करके या खुद का आई क्लीनिक खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

DNCA Course Details : 10th के बाद नर्सिंग में करियर कैसे बनाएं?

DMLT कोर्स कैसे करें, लैब टेक्निशियन की योग्यता और सैलरी

X Ray Technician कैसे बनें, Radiology में करियर कैसे बनाएँ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *