Fri. Mar 29th, 2024
कृषि में बीसएसी स्नातक करियर का अच्छा विकल्प है.कृषि में बीसएसी स्नातक करियर का अच्छा विकल्प है.

भारत एक कृषि प्रधान देश है. कृषि भारत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. आज भी हमारे देश की सबसे ज्यादा आबादी कृषि पर ही निर्भर है और (Indian Agriculture and Economy) भारत एग्रीकल्चर के क्षेत्र में दुनिया भर में दूसरे स्थान पर है.

भारतीय कृषि (Indian Agriculture) भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हालांकि भारत में कृषि आज भी मॉनसून पर निर्भर है और खेती के पारंपरिक तरीकों ने भारत में किसानों की माली हालत पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है. बीते एक दशक से ज्यादा समय में कर्ज की समस्या किसानों की जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है.

यही नहीं सरकारें भी कर्ज और खेती में लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई में लगी है. खास बात यह है कि उन्नत बीज, आधुनिक खेती का चलन, किसानों को कम ब्याज पर ऋण और कृषि क्षेत्र में शिक्षा और विज्ञान ने भारतीय कृषि को नये आयाम और विकास के रास्ते भी सुझाए हैं.

आज कृषि शिक्षा (Benefits of agricultural education) के क्षेत्र में शामिल है और कृषि क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान, रिसर्च और प्रयोगों ने इस क्षेत्र में करियर के लिहाज से भी नए रास्तों को जन्म दिया है. आज कई युवा कृषि क्षेत्र में पढ़ाई कर देश की कृषि को ना केवल उन्नत बना रहे हैं बल्कि हमारे अन्नदाता किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं.

12वीं के बाद कृषि के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं? (career in agriculture field in India)
12वीं पास करने के बाद छात्र बहुत परेशान से रहते हैं की करियर के लिए कौन सा विकल्प चुना जाए. आमतौर पर किसी भी छात्र के सामने इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टीचर, आईटी इंजीनियरिंग, मैकेनिकल फील्ड में करियर के और कोर्स के विकल्प सामने दिखाई देते हैं. लेकिन आपके पास इससे भी अच्छे विकल्प मौज़ूद होते हैं बशर्त है किसी अच्छे  (career counsellor near me) करियर कांउसलर से सलाह लें या फिर अपने विजन को बड़ा बनाएं. ऐसे में आप कृषि के क्षेत्र में नए करियर की तलाश कर सकते हैं.

दरअसल, वर्तमान समय में कृषि क्षेत्र में  प्रशिक्षित पेशेवर और जानकारों की मांग बहुत ज्यादा है. भारत में, एग्रीकल्चर नौकरी (jobs in agriculture sector) के लिए छात्रों के पास पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरा है. एग्रीकल्चर साइंस एक बढ़िया सब्जेक्ट है.

(Jobs in agriculture field) एग्रीकल्चर से संबंधित कोई कोर्स करने के बाद, आप सरकारी और निजी संगठनों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आज एग्रीकल्चर स्नातक उम्मीदवारों के लिए विभिन्न रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं. यह फ़ील्ड आपको अत्यधिक भुगतान वाली नौकरियों की ओर आसानी से ले जा सकती है. 

12वी पास करने के बाद बीएससी बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) कर सकते हैं. यह कोर्स 3 साल का है. इसके लिए 10+2 उत्तीर्ण (विज्ञान धारा) उत्तीर्ण होना आवश्यक है. (Agriculture Courses After 12th) कृषि के क्षेत्र में और भी कुछ कोर्स हैं जिनको करने के बाद आप आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

  बी.एससी इन एग्रीकल्चर (Bachelor of Science or B.Sc Agriculture)
• बी.एससी (Honors) इन एग्रीकल्चर (Bsc honours in agriculture)
• बी.एससी इन क्रॉप साइकोलॉजी (bsc in crop physiology)
• बी.एससी इन डेरी साइंस bsc in dairy science
• बी.एससी इन फिशरीज साइंस (Bachelor of Fisheries Science)
• बी.एससी इन प्लांट साइंस (Bsc in plant science)

अगर आप कॉमर्स संकाय के विद्यार्थी है, और 12 वीं पास कर चुके हैं तो आप बीबीए इन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कर सकते हैं. यह एक  स्नातक स्तर के प्रबंधन कार्यक्रम है. इस कोर्स की अवधि 3 साल है. इस कोर्स को करने के लिए 10 + 2 होना आवश्यक है.

B.sc Agriculture क्या होता है?
B.sc बैचलर ऑफ साइंस बीएससी एग्रीकल्चर एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है. इसमें आपको 10+2 (विज्ञान धारा) से पास होना जरूरी होता है. यह पूरे 4 साल का कोर्स होता है. इसमें  कुल 8 सेमेस्टर होते है. बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में आपको एग्रीकल्चर साइंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी दी जाती है.

इस कोर्स में भोज्य पदार्थों का उत्पादन, पेड़ पौधों
के साथ जानवरों को पालन पोषण के बारे में और होरी कल्चर से सबंधित बेहतर जानकारी दी जाती है. इस कोर्स में चीजें थ्योरीटिकल और प्रैक्टिकल पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग पर जोर दिया जाता है.

बीएससी कृषि स्नातक में योग्यता (Bsc Agriculture Eligibility)
अगर अब बीएससी एग्रीकल्चर करना चाहते हैं तो आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए. जिनके आधार पर आपका एडमिशन बीएससी एग्रीकल्चर में हो सकता है.बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं में 50% अंक के साथ पास होना पड़ेगा.

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए आपको 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ के अलावा बायोलॉजी जैसे विषय को  लेकर पढ़ाई करनी होगी.कई कालेज में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है तो आप 12वीं में अच्छा मार्क्स लाने की कोशिश करें जिससे एडमिशन लेने में ज्यादा दिक्कत ना हो.

बीएससी पाठ्यक्रम (B.sc Agriculture Subject)
आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको चार सालो में इन महत्वपूर्ण सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी पड़ेगी.
• Fundamental of information Technology
• Applied Mathematical
• Principle of Analytical Chemistry
• Principle of Environment Science
• Plant Biochemistry
• Education Psychology
• Agriculture Marketing
• Sericulture
• Water Management
• Irrigation
• Breeding of field and Horticulture Crop
• Production Economics and Farm Management

सबके मन में यह बात आती है की बीएससी करने के बाद हमें कौनसी जॉब मिलेगी. बीएससी एग्रीकल्चर कंप्लीट करने के बाद आपको एग्रीकल्चर फील्ड में जैसे (Agriculture officer) एग्रीकल्चर ऑफिसर, एग्रीकल्चर रिसर्च साइंटिस्ट, (Agriculture research scientist) एग्रीकल्चर टेक्नोशियन (Agriculture technician jobs) जैसे पदों
पर जॉब मिल सकती है. इसके अलावा आप एग्रीकल्चर फील्ड में नीचे दिए गए निम्न जॉब के लिए जा सकते हैं.

• फसल विशेषज्ञ
• उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
• खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी
• खाद्य शोधकर्ता
• संयंत्र आनुवंशिकीविद्
• मिट्टी सर्वेक्षक
• फार्म प्रबंधक
• एग्रीकल्चर इंजीनियर
• कृषि शोधकर्ता

आधुनिक समय में लगातार बदलती टेक्नॉलॉजी ने भी कृषि को उन्नत बनाया है. यदि आप कृषि क्षेत्र में बेहतर करियर बनाना चाहते हैं बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे करियर काउंसलर से भी सलाह लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *