Fri. Mar 29th, 2024

नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी में से पीएफ का पैसा तो कंपनियां काट लेती हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने पीएफ (pf withdrawal) को लेकर पूरी जानकारी होती है. यदि आप फाइनेंशियली थोड़े से अलर्ट और समझदार हैं तो आपका पीएफ आपके लिए मुसीबत के समय सबसे बड़ा सहयोगी होता है. आजकल लोग ऑनलाइन पीएफ भरते हैं, यहीं नहीं जरूरत पड़ने पर निकालते भी हैं.

बहरहाल, यदि आपका पीएफ एकाउंट है तो क्या आप अपने पीएफ एकाउंट या प्रॉविडेंड फंड एकाउंट (PF Account) को ठीक से चेक करते हैं. क्या आपको पता है कि पीएफ में अभी आपके एकाउंट में कितना पैसा पड़ा है? और यदि आपको वह पैसा निकालना है तो क्या करना होगा? दरअसल पीएफ एकाउंट को  लेकर ये सारी बातें इसलिए जरूरी हैं कि क्योंकि प्लानिंग सही होने पर पीएफ के पैसे से भी आप करोड़पति बन सकते हैं.

PF से जुड़ी खास बातें जो जानना जरूरी है-

पीएफ एमाउंट (PF Amount) के बारे में आप सैलरी स्लिप के जरिए पता लगा सकते हैं कि 58 की उम्र में रिटायर होने के समय आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हो चुके होंगे. इस तरह आप यह तय करने में भी सफल रहेंगे कि रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे होंगे या नहीं.

कैसे चेक किया जाए एकाउंट- (How to check pf online)

पीएफ एमाउंट चेक करने के लिए आपको अपनी सैलरी स्लिप में देखें अपनी बेसिक सैलरी और डीए अमाउंट. पीएफ कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लेस डीए का 12 फीसदी अमाउंट होता है, जो आपके पीएफ अकाउंट में जाता है. इसके अलावा कंपनी भी बेसिक सैलरी प्लसस डीए का 12 फीसदी कंट्रीब्यूट करती है. 

कैसे बनेंगे आप करोड़पति

अगर मान लिया जाए कि आपकी बैसिक सैलरी 10 हजार रुपए है तो 58 साल बाद आपके पास लगभग 1.5 करोड़ रुपए हो सकते हैं. हां इसके लिए आपको 25 की उम्र से नौकरी शुरू 58 साल की उम्र तक नौकरी करनी पड़ेगी. पीएफ पर वर्तमान इंटरेस्ट रेट 8.05% है और आप अपनी सैलरी में सालाना 10% इजाफा की उम्मीद तो कर ही सकते हैं. इतने से ही आपके पास अंत में 1 करोड़ रुपए हो जाएंगे.

15,000 बेसिक सैलरी पर जुड़ेंगे इतने पैसे

15, 000 की बेसिक सैलरी पर 2.32 करोड़ रुपए होगा आपका कुल पीएफ फंड. बाकी नौकरी शुरू करने और रिटायर होने की उम्र के साथ ब्याज दर भी वही रहेगी. यह कैलकुलेशन वर्तमान ब्याज दर के आधार पर किया गया है.

विभू गोयल मुंबई में रहते हैं और certified financial planner हैं और शेयर मार्केट के एक्सपर्ट हैं. वे पिछले 15 सालों से निवेशकों को सलाह दे रहे हैं. उनसे vibhu.finance08@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *