Thu. Apr 25th, 2024

32 Inch Smart TV : स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ये हैं बेस्ट 32 इंच स्मार्ट टीवी

best 32 inch smart tv

अपने घर के लिए 32 इंच का स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो मार्केट में कई सारे ब्रांड हैं जो आपके लिए बेहतरीन स्मार्ट टीवी कम कीमतों पर लेकर आए हैं. इनमें कम कीमत के साथ आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जो स्मार्ट टीवी में होते हैं. मतलब आप इन्हें इन्टरनेट से कनैक्ट कर सकते हैं, अपने मोबाइल से चला सकते हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं, और साथ ही आपके पसंदीदा चैनल भी चला सकते हैं. यहाँ आप Top 10 Best 32 inch smart TV के बारे में जानेंगे जिनकी कीमत अन्य टीवी से कम है.

Mi LED Smart TV 4C

भारत में स्मार्ट टीवी के मामले में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड Redmi है. इसकी Mi LED Smart TV 4C कई मामलों में अन्य स्मार्ट टीवी से बेहतर है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है. इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलते हैं. जैसे :

– 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर
– एचडी रेडी डिस्प्ले
– USB, HDMI, Ethernet, AV Port का सपोर्ट
– 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
– Android apps का सपोर्ट. जैसे Youtube, hotstar, prime video आदि.
– फ्री लाइव चैनल्स

Realme Smart TV Neo 32

रेडमी के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांड Realme है जो मार्केट में इसके टक्कर की स्मार्ट टीवी लेकर आया है. 32 इंच के सेगमेंट में Realme Smart TV Neo 32 काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है. इसमें काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं. जैसे :


– बेजल लेस एलईडी डिस्प्ले
– Dolby Audio के साथ 20 वॉट के स्पीकर
– मोबाइल स्क्रीन कास्ट करने की सुविधा
– वाईफाई कनैक्शन की सुविधा
– USB, HDMI, Ethernet, AV Port का सपोर्ट
– Android apps का सपोर्ट. जैसे Youtube, hotstar, prime video आदि.

Samsung T4900 Smart HD TV

टीवी के मामले में सैमसंग काफी पुराना और पॉपुलर ब्रांड है. यदि आप इसकी स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो ये थोड़ी महंगी आती है. इसकी कीमत लगभग 26 हजार से 27 हजार के बीच है. इसमें भी काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

– इसमें आपको 4 स्पीकर मिलते हैं जो 40 वॉट के हैं.
– android apps का सपोर्ट मिलता है.
– वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसे आप पर्सनल कंप्यूटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
– USB, HDMI, Ethernet, AV Port का सपोर्ट
– मोबाइल स्क्रीन कास्ट करने की सुविधा

Sony W6103 Smart TV

Sony अभी तक भारत में कई बेहतरीन Electronic Products बेच चुका है. मार्केट में इनकी स्मार्ट टीवी भी काफी डिमांड में रहती हैं. अगर आप Sony की 32 इंच की स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप Sony W6103 खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 29,900 रुपये है. इसमें आपको नीचे दिये गए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

– 20 वॉट के स्पीकर Dolby Audio के साथ.
– इन बिल्ट यूट्यूब
– मोबाइल स्क्रीन कास्ट करने की सुविधा
– USB, HDMI, Ethernet, AV Port का सपोर्ट
– इन बिल्ट रेडियो एफ़एम

LG 32LM565BPTA

अगर आप एलजी कंपनी पर भरोसा करते हैं तो आप एलजी कंपनी की LG 32LM565BPTA Smart TV खरीद सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 21 हजार रुपये है और ये कई सारे फीचर्स के साथ आती है.

– Android Apps का सपोर्ट
– Dolby Audio
– USB, HDMI, Ethernet, AV Port का सपोर्ट
– WIFI से कनैक्ट होने की सुविधा

32 इंच के सेगमेंट में यदि आप ब्रांडेड टीवी लेना चाहते हैं तो यही पाँच ब्रांड हैं जो इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. हालांकि आप इनके अलावा भी किसी ब्रांड को चुन सकते हैं. लेकिन टीवी के मामले में लोग इन्हीं पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इस सेगमेंट में आप 15 हजार से लेकर 30 हजार तक की टीवी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत इसके ब्रांड पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें :

Laptop TV Connection: लैपटाॅप को टीवी से कैसे कनेक्ट करें?

Virtual RAM क्या होती है, क्या वर्चुअल रैम फायदेमंद होती है?

Thop TV क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *