Fri. Apr 26th, 2024

गर्मियों के तपते दिनों में ठंडक पाने के लिए कूलर का सहारा तो हम सभी लेते हैं. लेकिन जब हम नया कूलर खरीदते हैं तो हमेशा ये सोचते रहते हैं की बेस्ट कूलर कौनसा है? (Best cooler) कूलर का प्राइस कितना होगा? (Cooler price in india) कौन सा कूलर खरीदना चाहिए? 5 हजार रुपये तक कौन से अच्छे कूलर आते हैं? (Best cooler under 5000 rs) अगर आपके भी यही सवाल हैं तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा.

#1. Usha Atomaria Cooler (Under 4000 Rs Cooler)

अगर आप एक छोटे रूम के लिए या फिर अपने ऑफिस के लिए एक छोटा और अच्छा दिखने वाला कूलर खरीदना चाहते हैं तो Usha Atomaria एक काफी अच्छा कूलर है जो करीब 10 फीट तक हवा ठंडी हवा देता है. इसके टैंक का साइज 9 लीटर है. इसे आप अमेज़न पर 3749 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

#2. Orient Cooler (Under 5000 Rs Cooler)

अगर आप अपने बेडरूम के लिए किसी अच्छे ब्रांडेड कूलर की तलाश कर रहे हैं तो आप Orient का कूलर ले सकते हैं. ये 150 स्क्वेयर फुट के कमरे में हवा कर सकता है. इसकी टैंक केपेसिटी भी 16 लीटर की है और आपको इस पर एक साल की वारंटी भी मिलती है. इसे आप अमेज़न से 4799 रुपये में खरीद सकते हैं.

#3. Crompton Marvel Cooler (Under 5000 Rs branded Cooler)

अगर आपको एक कमरे के लिए कूलर की तलाश है जो अच्छी कंपनी का हो तो आप Crompton का Marvel Cooler खरीद सकते हैं. ये कूलर आराम से 10×15 के कमरे में ठंडी हवा कर सकता है. ये कूलर दिखने में भी काफी अच्छा है और कम कीमत में है. इसे आप अमेज़न से 4699 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी टैंक केपेसिटी 20 लीटर की है.

#4. Kenstar Little Cooler (Best Cooler for Room and office)

आपको अपनी दुकान या ऑफिस के लिए एक छोटे और ब्रांडेड कूलर की जरूरत है जो अच्छी हवा दे और दिखने में भी अच्छा हो तो आप Kenstar का कूलर खरीद सकते हैं. इसे आप ऑफिस के साथ-साथ अपने बेडरूम में उपयोग कर सकते है. Kenstar का ये Cooler आपको अमेज़न पर 4549 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. इसकी टैंक केपेसिटी 12 लीटर है और ये एक साल की वारंटी के साथ आता है.

 

#5. Symphony Cooler (Best cooler upto 5000 Rs)
अगर आप 5000 रुपये के बजट में Symphony Cooler खरीदना चाहते हैं तो हमारी लिस्ट में Symphony Diet 12 T है जो 5000 से थोड़ी सी ज्यादा कीमत पर आता है. इसकी अमेज़न पर कीमत 5613 रुपये है. इसकी टैंक केपेसिटी 12 लीटर है और ये एक साल की वारंटी के साथ आता है. इसकी अमेज़न पर कीमत 5613 रुपये है.

इन 5 कूलर को आप ऑनलाइन अमेज़न पर या फ्लिपकार्ट पर 5 हजार रुपये का अंदर खरीद सकते हैं. जिन कूलर के बारे में हमें आपको बताया वो सभी ब्रांडेड कूलर हैं और कंपनी के हैं. इनसे सस्ते कूलर आपको लोकल मार्केट में मिल जाएंगे और हो सकता है की लोकल मार्केट में यही कूलर आपको थोड़े कम में भी मिल जाए. इसलिए हो सके तो कूलर खरीदने से पहले एक बार दोनों के रेट को जरूर देख लें. जहां से आपको सस्ता लगे वहीं से खरीदें.

यह भी पढ़ें :

Best Inkjet Printer : इंकजेट प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए, 5 बेस्ट इंकजेट प्रिन्टर?

Best Laser Printer : लेजर प्रिन्टर क्या होते हैं, 5 सस्ते लेजर प्रिन्टर कौन से हैं?

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *