Fri. Apr 19th, 2024

बाइक लेना हर किसी का सपना होता है. बाइक के लिए सबकी जरूरतें अलग होती है. कोई बजट देखकर बाइक खरीदता है तो कोई माइलेज देखकर, कोई लुक्स देखकर खरीदता है तो कोई उसकी स्पीड को देखकर. वैसे दुनिया में अधिकतर लोग स्पीड के दीवाने हैं और उन्हें फास्ट स्पोर्ट्स बाइक ही पसंद आती है. कई लोग इसे बजट के चलते नहीं ले पाते लेकिन मार्केट में कुछ ऐसी बाइक अवेलेबल हैं जो सस्ती रेसिंग बाइक हैं. ये 1 लाख रूपए तक की रेसिंग बाइक हैं (Which is the best bike under 1 lakh in India?) .

1. यामाहा एफजेड एस वर्जन 2 (Yamaha FZ S Version 2.0)

यामाहा की बाइक का क्रेज तो हर यंगस्टर में होता है लेकिन महंगी होने के कारण वो नहीं ले पाते. यामाहा की ये गाड़ी उनके बजट के अनुसार बनाई गई है. इसमें 149 सीसी का कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है. इसका लुक भी काफी खास है और भारत में ये अवेलेबल है.
यामाहा एफजेड एस एक्स शो रूम प्राइज (दिल्ली) 69,653 रूपए

2. बजाज पल्सर एनएस 160 (Bajaj Pulsar NS 160)

पल्सर एक ऐसी बाइक है जिसे यंगस्टर्स और उनसे बड़े अधिकतर लोग चलाना पसंद करते हैं. इसका कारण है इसकी मजबूती, स्पीड और लुक. इसकी इन्हीं खासियत ने भारतीयों को इसका दीवाना बना दिया था. पल्सर सीरिज की एनएस 160 बाइक में 160 सीसी का पाॅवरफल Oil Cooled इंजन है. बजाज की ये बाइक मिड सेग्मेंट बाइक है. लुक के मामले में ये पल्सर एनएस 200 जैसी है
बजाज पल्सर एनएस 160 एक्स शो रूम प्राइज 5,690 रूपए

3. टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS apache RTR 180)

टीवीएस हमेशा से बजट बाइक लाॅन्च करता रहा है. उसने सबसे कम कीमत में टीवीएस स्पोर्ट्स की बाइक लाॅन्च की थी. रेसिंग बाइक के मामले में भी टीवीएस आगे रहा. टीवीएस की अपाचे बाइक यंगस्टर्स में छाई हुई है. भारत में इसके काफी माॅडल बिके हैं. अपाचे आरटीआर 180 में 177 सीसी का इंजन लगा हुआ है. इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 16 हाॅर्सपाॅवर की ताकत पैदा करता है.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 एक्स शो रूम प्राइज 84,913 रूपए

4. सुजुकी जिक्सर एसपी (Suzuki Gixxer SP)

अगर आप एक अच्छी भारी-भरकम लुक वाली रेसिंग बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुजुकी जिक्सर एसपी काफी अच्छी रहेगी. इसका लुक फुली रेसिंग बाइक की तरह है. इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 14.8 पीएस का पाॅवर और 14 न्यूटन मीटर टाॅर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.
सुजुकी जिक्सर एसपी एक्स शो रूम प्राइज 82,607 रूपए

5. बजाज एवेंजर (Bajaj Avenger)

अगर आप बुलेट या बुलेट की तरह दिखने वाली क्रूज बाइक के शौकीन है तो 1 लाख के अंदर बजाज एवेंजर काफी बेहतर बाइक है. ये बाइक आपको लाॅन्ग राइड पर काफी अच्छा फील करवाती है. बाइक दो वेरिएंट 180 सीसी और 220 सीसी इंजन के साथ आती है. बाइक में 5 गियर है और लुक में काफी शानदार है. आजकल कई यंगस्टर्स इसे लेना पसंद कर रहे हैं.
बजाज एवेंजर एक्स शो रूम प्राइज 87,827 (180 सीसी के लिए)
बजाज एवेंजर एक्स शो रूम प्राइज 96922 रूपए (220 सीसी के लिए)

6. होंडा सीबी हाॅरनेट (Honda CB Hornet)

यंगस्टर्स के बीच होंडा की ये बाइक भी काफी ज़्यादा छाई हुई है. इसका स्टाइलिश लुक यंगस्टर्स को अपना दीवाना बना रहा है. साथ ही स्पीड भी इसमें कमाल की है. ये बाइक बजट सेगमेंट के हिसाब से काफी स्टाइलिश और अच्छी है. ये बाइक आपको चार वेरिएंट में मिलती है जिसमें आपको 180 सीसी और 160 सीसी का इंजन मिलता है. दोनों में ही आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट मिल जाते हैं.
होंडा सीबी हाॅरनेट एक्स शो रूम प्राइज 86,182 रूपए 160 सीसी के लिए

तो अगर आप बजट सेगमेंट में किसी अच्छी बाइक की तलाश में है तो आप 1 लाख रूपए से कम इन रेसिंग बाइक को देख सकते हैं. बाइक लेने से पहले आप ये जरूरत सोचें कि आप किस उद्देश्य से बाइक ले रहे हैं. अगर आप रेसिंग के लिए ले रहे हैं तो फिर माइलेज को छोड़ दीजिए और अगर माइलेज को देखना चाहते हैं तो स्पीड में थोड़ा समझौता कीजिए. बाइक में जितनी ज़्यादा सीसी की बाइक होगी उतना ही कम माइलेज होगा.

नोट: यहां दी गई कीमतें बाइक की आॅफिशियल वेबसाइट से ली गई हैं जो दिल्ली का एक्स शो रूम प्राइज है. अगर आप किसी अन्य शहर में रहते हैं तो वहां के लिए ये दाम घट-बढ़ सकता है. इसके अलावा इस पर अन्य चार्ज भी लगते हैं जिससे इसकी क़ीमत बढ़ जाएगी.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *