Tue. Apr 23rd, 2024

एक स्मार्टफोन की ख़रीदारी हम काफी सारी चीजों को सोच-समझकर करते हैं. किसी को सिर्फ कॉल करने के लिए फोन खरीदना होता है किसी को गेम खेलने के लिए तो किसी को ऑफिस वर्क के लिए. लेकिन यदि आप फोटोग्राफी या वीडियो बनाने के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपके पास बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो हम आपको 5 बढ़िया कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें खरीदकर आप डीएसएलआर जैसी फोटो खींच सकते हैं.

Iphone 13 Pro Max

आईफोन खरीदने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. ये फोन स्टेटस सिंबल तो है ही साथ ही इसमें कमाल के फीचर्स होते हैं. इसमें हैंग होने का खतरा भी नहीं रहता है. आईफोन 13 प्रो मैक्स कैमरे के मामले में सबसे आगे है. 

– इसमें 6.7 इंच की HDR पी3 OLED Display मिलती है.

– इसमें A15 Bionic Processor आता है.

– इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. 

– फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेलफ़ी कैमरा notch display के साथ आता है.

– इसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये है. 

Samsung Galaxy S21 Ultra

सैमसंग बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है. ये स्मार्टफोन की दुनिया में हमेशा बदलाव लेकर आता है. शायद यही वजह है कि इसके स्मार्टफोन अन्य से महंगे होते हैं. फोटोग्राफी के मामले में Samsung Galaxy S21 Ultra एक शानदार फोन है.

– इसमें 6.8 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले मिलती है.

– पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. तीसरा कैमरा 10 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, चौथा कैमरा 10 मेगा पिक्सल का है.

– फ्रंट में 40 मेगापिक्सल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है.

– इसकी कीमत 1 लाख 6 हजार रुपये है. 

Pixel 6 Pro

ये गूगल का अभी तक सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है. 

– इसमें 6.7 इंच की WQHD OLED Display मिलती है.

– इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है. दूसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है तथा तीसरा कैमरा 48 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो ज़ूम लेंस के है.

– फ्रंट में सेल्फी के लिए 11.1 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

– इसकी कीमत 1 लाख रुपये है. 

Vivo X70 Pro Plus

प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए विवों कई सारे फोन लांच करता है उसी में से एक खास फोन Vivo X70 Pro Plus है. ये एक 5जी स्मार्टफोन है और बेहतरीन कैमरे के साथ आता है.

– ये Snapdragon 888+ Processor के साथ आता है.

– इसमें 6.78 इंच की WQHD+ Curved Display मिलती है.

– इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है. दूसरा कैमरा 48 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 12 मेगा पिक्सल का और चौथा कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है.

– फ्रंट में 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलता है.

– इसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये है.

MI 11 Ultra

ये एमआई का एक शानदार कैमरा फोन है जो 5जी नेटवर्क के साथ आता है. 

– इसमें Flagship Qualcomm Snapdragon 888 Processor आता है.

– 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

– 6.81 इंच का Quad Curved Display मिलता है जो WQHD है.

– इसमें पीछे के तरफ 50 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 48 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 48 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है.

– आगे की तरफ 20 मेगा पिक्सल का सेलफ़ी कैमरा पंच होल डिस्प्ले के साथ आती है. 

– इसकी कीमत ₹69,999 है.

ये पांचों स्मार्टफोन पूरी दुनिया में बेस्ट कैमरा फोन के लिए जाने जाते हैं. इसमें मेगापिक्सल के मामले में सबसे कम मेगापिक्सल आईफोन का है लेकिन सबसे बेस्ट कैमरा भी आईफोन का ही है. आईफोन स्मार्टफोन कैमरा में अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है जिस वजह से इसकी फोटोक्वालिटी बहुत अच्छी होती है. अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इनमें से एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

App Hide : स्मार्टफोन में छुपाएं कोई भी एप, अपनाए ये सिंपल ट्रिक

गर्म होता है स्मार्टफोन तो अपनाएं ये तरीके

1 मिनट में जानें, चोरी का तो नहीं है सेकंड हैंड स्मार्टफोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *