Wed. Apr 24th, 2024

तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ हर साल हमारे स्मार्टफोन भी बदल जाते हैं. पहले हम सब 3जी फोन का उपयोग करते थे, इसके बाद 4जी आया तो लोगों ने 4जी फोन खरीदना शुरू कर दिया. लेकिन अब 4जी फोन का चलन भी पुराना हो जाएगा क्योंकि दुनिया में 5जी नेटवर्क (5G Network) आ चुका है और भारत में भी इसे लाने की तैयारी ज़ोरों से चल रही है. भारत में कई सारे 5जी स्मार्टफोन लॉन्च (New 5G Smartphone) हो चुके हैं. अगर आप भी 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको भारत में मिलने वाले Best 5G Smartphone के बारे में बताने वाले हैं.

Realme Narzo 30 Pro

साल 2021 में सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन (Low Price 5G Phone) की बात करें तो वो Realme Narzo 30 Pro है. ये 16,999 रुपये की कीमत के साथ भारत में उपलब्ध है. इसमें 5जी नेटवर्क के साथ-साथ आपको 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा इसमें 6 जीबी रैम, 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. अगर आप कम कीमत में कोई 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन स्मार्टफोन है. 

Moto G 5G

अगर आप Motorola के फोन पसंद करते हैं तो Motorola ने भी अपना एक 5G Smartphone भारत में लांच किया है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है. इस फोन का नाम Moto G 5G है और कंपनी का दावा है कि ये फोन 5G Ready Phone है. इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. ये फोन 6 जीबी रैम के साथ आता है.

Xiaomi Mi 10i

चाइनीज कंपनी Xiaomi भी अपना 5G Smartphone भारत में लेकर आई है. इसका नाम MI 10i 5जी है. इसकी भारत में कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इसमें पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का Quad Camera Setup दिया गया है. ये फोन आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ मिल सकता है. इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का Full HD+ डॉट डिस्प्ले है. इसमें 4820 mAH की बैटरी दी है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Oppo F19 Pro+ 5G

Oppo के फोन को खरीदने का यदि आपका मन है तो कम कीमत में Oppo F19 Pro + 5G काफी अच्छा फोन है. इसकी कीमत 21,490 रुपये रखी गई है. इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का Quad Camera Setup दिया गया है. ये फोन आपको 8 जीबी रैम के साथ मिलता है. इसका डिस्प्ले 16.34 सेमी का है. इसकी बैटरी 4220 mAH की है जो 50 W Flash Charge को सपोर्ट करती है.

Vivo V20 Pro

अगर आप Vivo का 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Vivo V20 Pro खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 29,990 रुपये रखी है. इस फोन में पीछे की तरफ आपको 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है वहीं फ्रंट में आपको 44 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. ये फोन आपको 8 जीबी रैम के साथ मिलता है. इसका डिस्प्ले 6.44 इंच का है जो फुल एचडी + डिस्प्ले है. इसकी बैटरी 4000 mAH की है जो 33 W Flash Charging के साथ आती है.

यह भी पढ़ें :

iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?

Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Low budget 4g Mobile: 5 से 10 हजार के बीच आप भी खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *