Fri. Mar 29th, 2024
best typing software free download

कंप्यूटर या लैपटाप किसी पर भी काम करना हो. आपको उसका Keyboard चलाना आना चाहिए. इसके लिए आपको Typing आनी चाहिए. यदि आप Typing सीखना चाहते हैं और आपको अच्छे Typing Software या Typing Website की तलाश है तो यहाँ आप कुछ बढ़िया सॉफ्टवेयर (best typing software) और वेबसाइट के बारे में जानेंगे.

टायपिंग सीखने के लिए आपको इन्टरनेट पर कई तरह के टूल्स मिल जाएँगे. जैसे इसके लिए कई सारे सॉफ्टवेयर हैं, कई सारी वेबसाइट हैं जहां आप ऑनलाइन टायपिंग सीख सकते हैं. इन्हीं सब प्लेटफॉर्म के बारे में आप यहाँ डीटेल में जानेंगे.

Best Typing Software for PC

टायपिंग सीखने के लिए मार्केट में कई तरह के सॉफ्टवेयर आपको मिल जाएंगे. इनमें से Free typing software के बारे में आप यहाँ जान सकते हैं.

1) Rapid typing software

इसका इंटरफेस काफी अच्छा और कलरफुल है. अगर आपको बिलकुल भी टायपिंग नहीं आती है तो आप इस सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करके टायपिंग सीखना शुरू कर सकते हैं. ये आपको बिलकुल बेसिक लेवल से इन्सट्रक्शन देगा और आपको टायपिंग सीखने में मदद करेगा.

2) Typing Trainer software

Typing आपको पहले से आती है लेकिन आपकी स्पीड अच्छी नहीं है तो ये सॉफ्टवेयर आपकी स्पीड को बढ़ाने का काम करेगा. इस पर आप लेसन की टायपिंग कर सकते हैं और अपनी Typing speed और Accuracy की जांच कर सकते हैं. अगर आप इसमें typing gems खेलना चाहते हैं तो उसके option भी आपको इसमें मिल जाते हैं.

3) Kiran Typing Tutor software

Beginner से लेकर Advance level typing करने के लिए ये सॉफ्टवेयर काफी बेस्ट है. यहाँ आप Alphabet typing से लेकर numeric typing तक कर सकते हैं. टायपिंग के काफी सारे लेसन इसमें दिये गए हैं और काफी सारे गेम्स यहाँ देखने को मिलते हैं.

4) Bruce Typing software

Typing सीखने के लिए ये Free Typing Software है जिसे आप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें टायपिंग करने के लिए काफी सारे अलग-अलग लेवल और लेसन हैं. इसके अलावा इसमें टायपिंग गेम्स दिये गए हैं. जिन्हें खेलते-खेलते आप अपनी टायपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं.

5) Tipp 10 software

इसमें आपको काफी सारे लेसन मिलते हैं. आप इस पर तेजी से अपनी टायपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं. इसमें आप अपनी प्रोग्रेस और रिजल्ट को देख सकते हैं. आप किस तरह की गलतियाँ अपनी टायपिंग के दौरान कर रहे हैं उसके बारे में भी आपको यहाँ जानकारी मिलती है.

6) Klavaro Touch Typing software

शुरुआत से टायपिंग सीखने वालों के लिए ये एक Best Typing Software है. यहाँ आपको typing करने के लिए step by step instruction मिलते हैं जो आपको काफी मदद करते हैं. इसमें basic से लेकर advance level तक के typing lesson देखने को मिलते हैं. लेकिन इसमें किसी तरह का कोई typing game देखने को नहीं मिलेगा.

Best Typing website for beginner

टायपिंग करने के लिए यदि आप कोई सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउनलोड (free typing software download) नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन Typing test देकर अपनी स्पीड चेक कर सकते हैं और उसे बढ़ा सकते हैं. इस तरह की कई सारी वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद हैं.

1) Typing Test (https://www.typingtest.com/)
2) Rata Type (https://www.ratatype.com/)
3) Speed Typing Online (https://www.speedtypingonline.com/)
4) Typing (https://www.typing.com/)
5) Online typing (https://onlinetyping.org/)

Typing Master Download कैसे करें?

Typing Master एक काफी बढ़िया टायपिंग सॉफ्टवेयर है. कई सारे लोग इसका उपयोग करते हैं, काफी सारी कोचिंग क्लासेस में आपने इसे देखा होगा. आपकी भी Typing Master download करने की इच्छा होगी.

Typing Master Download करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.typingmaster.com/ पर जाना होगा. यहाँ आपको Free Download का ऑप्शन मिल जाएगा. इस पर क्लिक करके आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं.

Typing Master Software Free नहीं है. इसमें आपको डाउनलोड करने पर 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है. जिसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ता है. Typing Master Software price की बात करें तो इसे आप 1395 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

हिन्दी टायपिंग कैसे सीखें, हिन्दी फॉन्ट कैसे डाउनलोड करें?

Hindi fonts free download : हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड कैसे करें?

Stenographer : स्टेनोग्राफर क्या है, कैसे बने, स्टेनोग्राफर की सैलरी ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *