Thu. Apr 25th, 2024

एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना बहुत मुश्किल काम है. क्योंकि इसमें बजट और फीचर्स दोनों का तालमेल बैठना पड़ता है. अगर आपका बजट 15000 रुपये तक का है. तो यहाँ हम आपको Best phone under 15000 बताएँगे. ये फोन भारत में फेमस top 5 कंपनियों के होंगे. जिनमें से आप अपनी पसंद का फोन चुन पाएंगे.

Samsung Phone Under 15000

Samsung भारत में काफी सालों से अपने स्मार्टफोन बेच रही है. सैमसंग मिडरेंज से लेकर हाई रेंज तक काफी सारे स्मार्टफोन लांच कर चुकी है. अगर आप 15 हजार रुपये तक की कीमत में Best Samsung Smartphone खरीदना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy F22 को खरीद सकते हैं. इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. जिसमें आपको 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

samsung galaxy f22

Samsung Galaxy F22 के Specification

– इसमें 48 मेगा पिक्सल का Quad Camera Setup है. Front में 13 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया है.
– 6000 mAH की बैटरी
– 6.4 इंच का Super Amoled Display
– 2Ghz का Octa Core Processor
– 15000 रुपये तक के वेरिएंट में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Oppo Phone under 15000

Oppo भी भारत में काफी ज्यादा फेमस कंपनी है. अगर आप 15000 रुपये तक के बजट में Oppo का कोई बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो Oppo A53s 5G खरीद सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये Oppo 5G Smartphone है जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा.

oppo a53s 5g

Oppo A53s 5G Specification

– इस फोन में आपको 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
– इसमें 5000 mAH की बैटरी मिलती है.
– 16.55 सेमी का ultra clear display है.
– पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप तथा फ्रंट में 8 मेगा पिक्सल का कैमरा है.
– Oppo A53s 5G का Price 15,999 रुपये है.

Vivo Phone Under 15000

Vivo के स्मार्टफोन भी भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. 15000 तक के बजट में Vivo ने कई स्मार्टफोन को लांच किया है. जिनमें आप Vivo Y20G को खरीद सकते हैं. ये ज्यादा स्टोरेज और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है.

vivo y20g

Vivo Y20G Specification

– इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
– 13 मेगा पिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा
– 5000 mAH की बैटरी
– 6.51 इंच का स्क्रीन
– Vivo Y20G की Price 15,999 रुपये है.

Realme Phone Under 15000

Realme चाइनीज कंपनी Oppo की एक सब्सिडरी कंपनी है जो भारत में तेजी से सस्ते स्मार्टफोन बेच रही है. अगर आप 15 हजार तक के बजट में Realme का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Realme Narzo 30 5G को खरीद सकते हैं. ये एक 5जी फोन है जिसे आपको भविष्य में बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Realme Narzo 30 5G

Realme Narzo 30 5G Specification

– इसमें आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
– 6.5 इंच का Punch Hole Display
– 48 Megapixel का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
– Realme Narzo 30 5G की Price 14,999 रुपये है.

Redmi Phone Under 15000

Redmi पहले भारत में Xiaomi के नाम से जानी जाती थी लेकिन अब Redmi के नाम से ये अपने स्मार्टफोन भारत में बेचती है. अगर आप 15000 रुपये के बजट में Redmi का बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi Note 10T 5G खरीद सकते हैं. ये एक 5जी फोन है जो आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है.

Redmi Note 10T 5G

Redmi Note 10T 5G Specification

– 4GB RAM और 64GB Internal Storage
– 48 मेगा पिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा
– 6.5 इंच का Punch Hole Display
– 5000 mAH की बैटरी
– Redmi Note 10T 5G की Price 14,499 रुपये है.

15000 रुपये के बजट में वैसे तो कई स्मार्टफोन आते हैं लेकिन ये सभी वो स्मार्टफोन हैं जो आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं और सबसे ज्यादा बिकते हैं. इन स्मार्टफोन को काफी लोग पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें :

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

Xiaomi MI 10 youth 5G : कम बजट में बेहतर कैमरे वाला 5जी स्मार्टफोन

iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *