Fri. Mar 29th, 2024

Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

आजकल बाजार में हर महीने कोई न कोई नया मोबाइल लॉंच हो जाता है. वैसे इन दिनों मार्केट में 4 कैमरे (4 camera mobile) वाले फोन सबसे ज्यादा चल रहा है. कई सारे फोन ऐसे है जो चार कैमरे वाले फोन (4 camera phone in india) है और काफी महंगे हैं लेकिन बाजार में कई फोन ऐसे हैं जो 10 हजार के अंदर हैं (quad camera phone under 10000) और काफी अच्छे हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फोन के बारे में बताने वाले हैं जो 10 हजार के अंदर आ सकते हैं.

Redmi Note 8

भारत में सबसे सस्ते फोन बनाने वाली कंपनी के नाम के रूप में Xiaomi सबसे आगे गिनी जाती है. इस कंपनी ने इसी साल चार कैमरे वाला फोन लॉंच (Redmi Quad camera smartphone) किया जो 10 हजार की रेंज में है. Xiaomi का Redmi Note 8 इस साल का सस्ता Quad camara smartphone है जिसकी कीमत 9999 रुपये है.

Redmi Note 8 के फीचर (Redmi note 8 specification)

– Redmi Note 8 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
– Redmi Note 8 में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर है.
– Redmi Note 8 में पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं जिनमें एक 48 मेगा पिक्सल का कैमरा है. एक 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
– Redmi Note 8 में फ्रंट में 13 मेगा पिक्सल का सेलफ़ी कैमरा है.
– Redmi Note 8 screen size साइज़ 6.3 इंच का है जो एक full HD Display है.
– Redmi Note 8 battery 4000 mAH की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
– मोबाइल में 2+1 सिम कार्ड स्लॉट है.
– सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक है.

Realme 5S

देश में दूसरा सस्ता फोन बनाने वाली कंपनी है Realme. इस कंपनी ने काफी हद तक Xiaomi को टक्कर दी है और उसके बराबर के बजट वाले फोन को लॉंच किया है. कई लोग Xiaomi को छोड़कर Realme के दीवाने भी हुए है. Realme का Quad Camera वाला फोन Realme 5s है जो 9999 रुपये का है.

Realme 5s के फीचर (Realme 5s specification)

– Realme 5s 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
– Realme 5S में चार कैमरे (4 camera phone) हैं जिसमें से मुख्य कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है. इसमें 8 मेगा पिक्सल का Wide angle camera है. 2 मेगा पिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है. 2 मेगा पिक्सल का माइक्रो कैमरा है.
– Realme 5s में फ्रंट में 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.
– Realme 5s में Qualcomm snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया हुआ है.
– Realme 5s battery 5000 mAH की है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
– Realme 5s फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
– Realme 5s में 2+1 सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है.

फीचर्स और दाम के मामले में दोनों ही फोन बराबर हैं बस फर्क इन दोनों की बैटरी, चार्जिंग और ओएस का है. आप अपनी पसंद से इन दोनों फोन में से किसी एक को चुन सकते हैं. कैमरे के मामले में भी दोनों के कैमरा बराबर हैं लेकिन कंपनी की ओर से दोनों फोन के कैमरे में अंतर हो सकता है. दाम के मामले में ये दोनों फोन ही इस बजट में काफी बेहतरीन हैं.

यह भी पढ़ें :

Find my lost phone : फोन चोरी होने पर क्या करें, फोन चोरी होने का हेल्पलाइन नंबर जारी

Android 10 क्या है, android के नए वर्जन के फीचर

Increase Mobile battery backup: मोबाइल की बैटरी ज़्यादा नहीं चलती, इन तरीकों से बढ़ाएं बैटरी बैकअप

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *