Fri. Apr 19th, 2024
money saving tips in hindi

बचत करने के बारे में हम सभी कई बार सोचते हैं लेकिन ऐसा कर पाना मुश्किल होता है. क्योंकि महीने के अंत तक आते आते हम जो बचत करते हैं वो भी खत्म हो जाती है. लेकिन फिर भी यदि आप बचत करना चाहते हैं (how to save money tips?)  तो यहां हम आपको 5 ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें उपयोग करके आप बड़ी बचत कर सकते हैं.

शॉपिंग करने का तरीका (How to save money from shopping?) 

आजकल शॉपिंग दो तरीकों से की जाती है एक तो ऑनलाइन और दूसरी ऑफलाइन. ऑनलाइन हमें जो चीज मोबाइल पर पसंद आ जाती है हम उसे तुरंत खरीद लेते हैं, ऑफलाइन में जिस चीज की जरूरत हमें होती हैं हम उसे जाकर खरीद लाते हैं. लेकिन चाहे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं या फिर किसी दुकान या मार्केट में जाकर शॉपिंग कर रहे हो. आपको शॉपिंग करने से पहले एक प्रोपर लिस्ट बनानी चाहिए.

एक बार आप लिस्ट बनाएं, उसमें वो सभी सामान सम्मिलित करें जिनकी जरूरत आपको है. इसके बाद उनकी कीमतों को मिलकर देखें कि क्या ये आपके बजट में आ रही हैं. लिस्ट में आप कुछ चीजों को कम भी कर सकते हैं. लिस्ट देखकर आपको ये पता लग जाता है कि वो आपके काम की है या नहीं. इस तरह आप गैर-जरूरी चीजों को अपनी लिस्ट से हटा सकते हैं और जरूरी सामानों की ही ख़रीदारी कर सकते हैं.

इस तरह आप सिर्फ लिस्ट बनाकर शॉपिंग करने से कुछ हद तक पैसे बचा सकते हैं.

ब्रांडेड प्रोडक्टस (Tips for save money) 

काफी सारे लोगों को सिर्फ ब्रांडेड प्रॉडक्ट खरीदने का ही शौक होता है. फिर चाहे उनका बजट हो या न हो. अगर आपके पास खूब पैसा है तो आप खरीद सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति है और आपके पास लिमिटेड बजट है तब आपको ब्रांडेड प्रॉडक्ट का मोह छोड़ देना चाहिए.

आप ब्रांडेड प्रॉडक्ट की कीमत से कम कीमत पर भी वही सामान ले सकते हैं. फिर चाहे वह कपड़े हो, इलेक्ट्रोनिक आइटम हो या फिर कुछ और हो. ब्रांडेड प्रॉडक्ट न खरीदकर आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं और इन पैसों को अपनी बचत में शामिल कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड का उपयोग (How to use credit card?) 

आजकल लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होता है. खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों के पास. क्रेडिट कार्ड रखना अच्छी बात है लेकिन आप इसका सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं ये जानना बेहद जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड की मदद से कई बार लोग गैर-जरूरी चीजों की ख़रीदारी करते हैं. वे ऑफर के चक्कर में कई बार ऐसे प्रॉडक्ट खरीद लेते हैं जिनकी उनको कोई जरूरत नहीं होती. ऐसा करके वो अपने पैसे तो बर्बाद करते ही है साथ ही क्रेडिट कार्ड का बिल भी बढ़ाते हैं. इसलिए अगली बार यदि क्रेडिट कार्ड से कोई ख़रीदारी कर रहे हैं तो ये जरूर जान लें कि वो प्रॉडक्ट आपके कितने काम का है.

खुद के खर्चों पर लगाम रखें (Creative ways to save money) 

हम सभी ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि हम खुद पर कितना पैसा किस जगह पर खर्च करते हैं. जैसे कुछ लोगों को ब्यूटी पार्लर जाने का शौक होता है, कुछ को स्मोकिंग का शौक होता है तो कुछ को पार्टी करने का और कुछ को घूमने फिरने का शौक होता है.

ये सभी शौक अपनी जगह पर हैं लेकिन यदि आप बचत करना चाहते हैं तो अपने खुद के खर्चों पर लगाम लगाकर एक बड़ी राशि बचा सकते हैं. जैसे यदि आप स्मोकिंग करते हैं तो आप उस पर कुछ हद तक कंट्रोल करके पैसा बचा सकते हैं. ये पैसा आपकी बचत के काम आएगा और स्मोकिंग की वजह से जो शरीर का नुकसान हो रहा है. आप उससे भी बचेंगे. इसी तरह आप अपने अन्य खर्चों पर लगाम लगाकर बड़ी रकम बचा सकते हैं.

सुरक्षित निवेश करें (Money saving tips in Hindi)

आप यदि बड़ी बचत करना चाहते हैं तो निश्चित अवधि पर आधारित कई निवेश प्लान हैं. जैसे आप आरडी, म्यूचुअल फ़ंड, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा पॉलिसी आदि में अपना पैसा लगा सकते हैं. इन निवेश योजनाओं में आपको हर महीने तय रकम देनी होती है जिसके बदले आपको कुछ सालों में आपका पैसा तो मिल ही जाता है. साथ ही आपको उस पर ब्याज भी मिलता है. मतलब आपका पैसा सुरक्षित तरीके से इकट्ठा भी हो जाता है और आपको उस पर गारंटीड रिटर्न भी मिल जाते हैं.

बड़ी बचत करना एक बड़ा कदम है. आप इसे बिना अपने खर्चों पर लगाम लगाए नहीं कर सकते. इसके लिए आपको बहुत सोच-समझकर हर जगह पैसा खर्च करना होगा. और अपनी बचत पर पूरी नजर बनाए रखनी होगी. तब आप एक बड़ी रकम की बचत कर पाएंगे और आगे चलकर ये बचत आपके काम आएगी.

यह भी पढ़ें :

Post office Interest Rate: डाकघर की बचत योजनाएं, डाकघर की ब्याज दर

LIC Micro Bachat Plan : एलआईसी माइक्रो बचत प्लान क्या है?

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट कैसे खरीदें? राष्ट्रीय बचत पत्र के फायदे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *