Fri. Apr 19th, 2024

Vacuum cleaner for home : घर के लिए बढ़िया वैक्यूम क्लीनर कैसे खरीदें? 

vacuum cleaner for home

घरों में साफ-सफाई की बात आती है तो झाड़ू का उपयोग किया जाता है. लेकिन काफी सारे लोग Vacuum Cleaner का उपयोग भी घर की साफ-सफाई के लिए करने लगे हैं. इसमें धूल उड़ने का झंझट नहीं रहता है. (Vacuum cleaner for home)अगर आप भी अपने घर के लिए कोई अच्छा वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाह रहे हैं तो नीचे दिये गए टिप्स को पढ़कर खरीद सकते हैं.

वैक्यूम क्लीनर क्या होता है? (Vacuum Cleaner in Hindi) 

ये एक इलेक्ट्रोनिक मशीन है जिसका काम हवा को पीछे की ओर खींचना है. इसमें हवा से पीछे की ओर एक प्रेशर बनता है जिसके कारण ये मशीन कचरे, धूल आदि को पीछे की ओर खींचती है. इसके तीन मुख्य हिस्से होते हैं. एक हिस्सा होता है जिसमें हवा के लिए मशीन लगी होती है. एक पाइप होता है और एक अगला हिस्सा होता है जिसकी मदद से कचरा खींचा जाता है. आगे के हिस्से को कचरे की ओर रखा जाता है. ये कचरे को खींचकर आखिरी में मौजूद टैंक में भर देता है. जिसे आप बाद में खाली कर सकते हैं. 

वैक्यूम क्लीनर के प्रकार (Types of Vacuum Cleaner) 

कुछ सालों पहले तक वैक्यूम क्लीनर एक या दो तरह के ही हुआ करते थे. लेकिन अब मार्केट में कई तरह के वैक्यूम क्लीनर बिक रहे हैं.

Handheld Vacuum Cleaner

Handheld Vacuum Cleaner

ये घरों की सफाई (Vacuum Cleaner for home) करने के लिए काफी पॉपुलर वैक्यूम क्लीनर है. इनकी मदद से सफाई करना बेहद आसान हो जाता है. ये साइज में छोटे होते हैं और पोर्टेबल होते हैं. इन्हें आसानी से उठाया भी जा सकता है. इनकी मदद से सोफ़े, अलमारी, दीवारों को साफ करना आसान होता है. लेकिन फ्लोर की सफाई करने में ये थोड़ी दिक्कत दे सकता है.

Canister Vacuum Cleaner

Canister Vacuum Cleaner

घर की सफाई  करना हो या ऑफिस की या फिर किसी कंपनी की सफाई करनी हो. हर तरह की सफाई के लिए ये वाला वैक्यूम क्लीनर बेहतर होता है. ये काफी शक्तिशाली होता है और हर तरह की गंदगी को साफ करने में सक्षम होता है. इसमें Vacuum Cleaner के साथ में एक कनस्तर होता है जिसमें शक्तिशाली मोटर और एक टैंक लगा होता है. इसके साथ सफाई करना थोड़ा थकानभरा होता है. क्योंकि इसमें कनस्तर को भी केरी करना होता है. 

Stick Vacuum Cleaner

Stick Vacuum Cleaner

घर की सफाई के लिए अगर आप एक हल्का और बढ़िया पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं तो आप Stick Vacuum Cleaner खरीद सकते हैं. ये Handheld से बड़े होते हैं, इनमें कनस्तर नहीं होता है. सिर्फ एक Stick के अंदर ही Vacuum cleaner होता है. ये घर के कोने-कोने की सफाई (Best Vacuum Cleaner for home) कर सकता है. 

वैक्यूम क्लीनर की कीमत (Price of Vacuum Cleaner in India) 

Vacuum Cleaner की कीमत उसके प्रकार पर निर्भर करती है. अगर आप Handheld Vacuum Cleaner लेना चाहते हैं तो उसकी शुरुआती कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है. अगर आप Canister Vacuum Cleaner लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 3500 रुपये से शुरू होती है. अगर आप Stick Vacuum Cleaner लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है. आप अपने उपयोग को देखते हुए अपने हिसाब से वैक्यूम क्लीनर ले सकते हैं.

सही वैक्यूम क्लीनर कैसे चुनें? (How to buy the best vacuum cleaner for home?)

एक सही वैक्यूम क्लीनर चुनना थोड़ा मुश्किल काम है. क्योंकि इसके लिए आपको थोड़ा सोच-विचार करना होगा.

– आप किस तरह की सफाई के लिए वैक्युम क्लीनर लेना चाहते हैं?

– सफाई करने के लिए एरिया कितना बड़ा है, इस बात को जानना भी बेहद जरूरी है.

– सफाई फ्लोर की करना चाहते हैं या फिर सोफा, कुर्सी आदि की करना चाहते हैं.

– वैक्यूम क्लीनर लेने के लिए आपका बजट कितना है.

इन सवालों के जवाब देकर आप ऊपर बताए गए प्रकारों में से किसी एक प्रकार के वैक्यूम क्लीनर को खरीद सकते हैं. 

घर की सफाई के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. आप जब भी वैक्यूम क्लीनर खरीदें अपने घर की साइज को देखते हुए खरीदें. 

यह भी पढ़ें :

Water purifier for home : घर के लिए अच्छा वाटर प्यूरिफायर कैसे खरीदें?

Microwave Oven कैसे खरीदें, माइक्रोवेव ओवन के नुकसान?

Refrigerator Buying guide : नया फ्रीज़ लेने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें ये 6 बातें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *