Fri. Apr 26th, 2024

बाइक दो तरह की होती है. एक तो वो जो शानदार माइलेज देती है लेकिन स्पीड कम देती है और दूसरी वो होती है जो शानदार स्पीड के साथ होती है लेकिन माइलेज कम देती है. जो भी बाइक आपको ज्यादा स्पीड देगी या फिर जल्दी स्पीड पकड़ेगी वो हमेशा आपको कम ही माइलेज देगी. कम स्पीड वाली बाइक में अक्सर कंपनियाँ दावा करती हैं की हमारी बाइक ज्यादा माइलेज देगी (bike mileage tips in hindi)लेकिन कुछ दिनों में ही आपको पता लग जाता है की बाइक का असली माइलेज क्या है. वैसे आप चाहे तो बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास बातों को ध्यान रखना होगा.

बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाए? (bike mileage tips in hindi)

जब भी आप अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदते हैं तो आपको कुछ दिन तो अच्छा माइलेज मिलता है लेकिन थोड़े ही दिनों में बाइक का माइलेज कम हो जाता है. अब बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए क्या किया जाए. बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए आपको कुछ बातें बाइक चलते वक़्त ध्यान रखना होती है.

समय पर गाड़ी की सर्विस करवाए (How can I increase my bike mileage?)

जब हम नई बाइक लेते हैं तो वो पूरी तरह से नई होती है और जब हम उसे चला लेते हैं तो उसमें ऑइल और अन्य चीजें उपयोग में आ जाती है जिसकी वजह से इंजिन पर लोड ज्यादा पड़ता है. ऐसे में अगर आप समय पर बाइक की सर्विस करवाते हैं तो आपकी बाइक हमेशा नई बनी रहेगी और अच्छा माइलेज देगी.

बाइक की स्पीड मैंटेन रखें (Why my bike is giving less mileage?)

आजकल सभी को जल्दी है और सभी तेज स्पीड में चलते हैं. आप भी जब बाइक चलाते होंगे तो बाइक को अच्छी ख़ासी स्पीड पर चलाते होंगे. बाइक को तेज स्पीड पर चलाने से बाइक कम माइलेज देती है. अगर आप बाइक को इकॉनमी कैटेगरी यानि 40 से 60 के बीच में भी चलाते हैं तो बाइक आपको अच्छा माइलेज देगी.

गियर के अनुसार रखें स्पीड (Does bike mileage increase after first service?)

बाइक चलाते समय आप गियर का इस्तेमाल किस तरह कर रहे हैं इस बात का असर भी माइलेज पर पड़ता है. अगर आप पहले या दूसरे गियर का इस्तेमाल कर रहे हैं और तेज स्पीड में चला रहे हैं तो बाइक ज्यादा पेट्रोल खाएगी वही अगर आप तेज गति में एकदम से गियर कम करेंगे तो इसका असर भी आपके माइलेज पर पड़ेगा. आप हमेशा गति के अनुसार ही गियर का प्रयोग करें. बाइक को शुरुवात में धीरे-धीरे चलाये और फिर गियर बढ़ाते हुए बाइक की स्पीड बढ़ाएँ.

एयर प्रेशर का ध्यान रखें (Does new bike give less mileage?)

आपने साइकल तो चलाई होगी. अगर आपके पहिये में हवा कम होती है तो आपको उसे चलाने के लिए ज्यादा ताकत का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसी तरह बाइक में भी अगर पहिये में हवा कम हुई तो आपके इंजिन को इसे चलाने के लिए ज्यादा ताकत का इस्तेमाल करना पड़ेगा और आपको ज्यादा एक्सिलेटर देना पड़ेगा. ऐसे में आपकी बाइक का माइलेज कम होता है इसलिए बाइक के पहिये का प्रेशर हमेशा चेक करते रहें.

ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल सोच समझ कर (How can I increase my top speed on my bike?)

अपनी बाइक में क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल काफी सोच-समझकर करना चाहिए क्योंकि ये दोनों चीजें ही आपके माइलेज को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अगर आप बाइक में तेज गति में एकदम से ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको इंजिन की पावर एकदम से कम हो जाती है और फिर बाइक को उसी लेवल पर ले जाने के लिए आपको ज्यादा पावर खर्च करनी पड़ती है.

इसी तरह क्लच का इस्तेमाल भी ज्यादा नहीं करना चाहिए. आपकी बाइक में क्लच ज्यादा टाइड या ज्यादा ढीला नहीं होना चाहिए. दोनों ही स्थिति में ये ज्यादा ईधन की खपत करेगा. वहीं अगर आप बार-बार क्लच का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपकी बाइक ज्यादा ईधन का इस्तेमाल करेगी.

बाइक का माइलेज इन सभी बातों के अलावा बाइक के इंजिन पर भी निर्भर करता है. अगर आपके पास रेसिंग बाइक है तो आपकी बाइक कम ही माइलेज देगी क्योंकि उसका इंजिन तेजी से काम करता है इसलिए वो ज्यादा खपत करेगा. फिर भी आप इन टिप्स की मदद से कुछ हद तक अपनी बाइक का माइलेज कम कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *