Wed. Apr 24th, 2024
bike not start problem

बाइक में कई बार ऐसा होता है कि आप बाइक को स्टार्ट करते हैं लेकिन वो होती नहीं है. (bike not start problem) आप बाइक को Self Start करते हैं फिर Kick Start करते हैं लेकिन बाइक स्टार्ट होने का नाम नहीं लेती है. इस तरह की परेशानी में आप बाईक स्टार्ट करने के लिए इस खास ट्रिक का उपयोग कर सकते हैं.

बाइक को स्टार्ट करने में यदि आपको दिक्कत (Bike not start problem) आ रही है तो हो सकता है कि आपकी बाइक के किसी पार्ट में दिक्कत हो. जैसे आपका स्पार्क प्लग खराब हो गया हो, आपकी बाइक की बैटरी खत्म हो गई हो या फिर पेट्रोल खत्म हो गया. लेकिन अगर ऐसा कुछ भी नहीं है तो आप इस ट्रिक के जरिये अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं.

बाइक स्टार्ट करने की ट्रिक (Bike not start problem trick) 

जब भी आपकी बाइक किक और सेल्फ से स्टार्ट नहीं हो रही है तो सबसे पहले तो अपनी गाड़ी में पेट्रोल देखें और दूसरा काम ये करें कि अपनी गाड़ी का स्पार्क प्लग निकाल कर साफ करें. ये दोनों काम करने के बाद आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जाती है तो अच्छी बात है. नहीं तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं.

बाइक को मेन स्टेंड पर खड़ा करे | Trick for not starting bike

इस ट्रिक का उपयोग करने के लिए अपनी बाइक को मेन स्टेंड पर खड़ा करें. इसके बाद नीचे दिये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें.

– अपनी बाइक को पहले न्यूट्रल करें.

– इसके बाद अपनी बाइक को टॉप गियर में लेकर जाये. जैसे आपका टॉप गियर 4 है तो आप छोटे गियर में गाड़ी को लेकर जाये.
– इसके बाद पिछले टायर के पास बैठे.

– अब पिछले टायर को ज़ोर से उस दिशा में घुमाएँ जिस दिशा में आपकी गाड़ी चलती है.

– ऐसा दो से तीन बार करके देखें, आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी.

– यदि आपके पास एक और व्यक्ति है तो आप उस व्यक्ति से गाड़ी में धक्का लगवाकर भी ये कर सकते हैं.

इस ट्रिक से आपकी गाड़ी तभी चालू होगी जब आपकी गाड़ी के किसी पार्ट में कोई समस्या नहीं होगी. यदि गाड़ी में कोई समस्या हो रही है और इस ट्रिक के बाद भी आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है तो आपको अपनी बाइक को आसपास किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Bike Theft Prevention: बाइक चोरी होने से कैसे बचाएं, जानिए 5 तरीके

Bike Insurance Renewal : घर बैठे करें अपनी बाइक का बीमा

Bike Mileage : बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाते है, अच्छे माइलेज के लिए क्या करें ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *