Sat. Apr 20th, 2024

Bitclass Free Courses : स्टूडेंट हैं तो डॉउनलोड करें यह एप, फायदे ही फायदे

bitclass free course

गूगल ने साल 2021 के टॉप एप की लिस्ट जारी की है जिसमें Bitclass नाम के एक एप को देश का नंबर 1 एप घोषित किया गया है. अगर आप एक स्टूडेंट है और अभी तक इस एप से वाकिफ नहीं है तो ये एप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. Bitclass क्या है? (What is bitclass?) Bitclass के क्या फायदे हैं? इन सभी चीजों के बारे में आपको पता होना चाहिए.

Bitclass क्या है? (What is Bitclass?)

Bitclass एक Online learning platform है. जिस पर आप घर बैठे काफी सारी स्किल्स सीख सकते हैं. जैसे आपको फिल्ममेकिंग सीखनी है, आप इस पर सीख सकते हैं, बांसुरी बजाना सीखना है, आप इस पर सीख सकते हैं. ऐसे ही आप इस पर बहुत सारी Skills develop कर सकते हैं.

Bitclass एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप expert के जरिये अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं. यहाँ पर काफी सारे Free Video Course दिये गए हैं. इनकी खुद की वेबसाइट और एप है.

Bitclass कैसे Download करें? (How to download bitclass?)

Bitclass पर अपनी Skills को develop करने के लिए आपको सबसे पहले इसे अपने फोन में Download करना पड़ेगा. यदि आप कंप्यूटर या लैपटाप पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसकी साइट पर विजिट करना होगा. Bitclass app और Bitclass website की लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं. आप इन पर क्लिक करके इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

Bitclass Website link : https://www.bitclass.live/
Bitclass Android App : https://bit.ly/31eZw2k
Bitclass iPhone App : https://apple.co/3xHr8ZW

Bitclass कैसे काम करता है? (How does bitclass work?)

Bitclass के काम करने का तरीका काफी आसान है. इस पर सबसे पहले आपको लॉगिन करना होता है. आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी के जरिये इस पर लॉगिन कर सकते हैं और Bitclass free courses का लाभ उठा सकते हैं.

Bitclass Free Courses

Bitclass app पर कई सारे Free Courses हैं. इस पर 13 Category हैं जिन पर आप अपनी स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं. इस पर दी गई कैटेगरी निम्न हैं.

1) Career and Business 2) Sketching and Painting 3) Lifestyle 4) Dance Form 5) Language 6) Health and Fitness 7) DIY Craft 8) Musical Instruments 9) Cooking and Baking 10) Miscellaneous 11) Money Making 12) Photography 13) Personal Development

Bitclass Pricing

Bitclass पर वैसे तो कई सारे Free Course हैं. जिनसे आप अपनी स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं. लेकिन इस पर कई सारे कोर्स के लिए आपको फीस भी चुकानी पड़ती है. हालांकि ये आपका फैसला है कि आप उस कोर्स को चुनना चाहते हैं या नहीं. आमतौर पर इस Paid Course fees 599 रुपये है.

Bitclass Course Join कैसे करें? (How to join bitclass courses?)

Bitclass पर Course को Join करना काफी आसान है.

– सबसे पहले आप Bitclass app पर लॉगिन करें.
– इसके बाद अपनी पसंद की कैटेगरी को चुनें.
– उस पर अपनी पसंद का कोर्स देखें.
– Join this course for Free पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको Course की पूरी detail देखने को मिल जाएगी.
– इसी पेज पर Join this course for free का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
इस तरह आप फ्री कोर्स जॉइन कर पाएंगे.

Bitclass एक बेहतरीन लर्निंग प्लेटफॉर्म है. यदि आप घर बैठे अपनी स्किल्स को डेवलप करना चाहते हैं और उसके लिए कोई फीस नहीं चुकाना चाहते हैं तो आप Bitclass के Free course join करके अपनी स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

सरकारी-प्राइवेट job ढूंढने के लिए बेस्ट हैं ये Mobile Apps

Google Classroom Download: कैसे इस्तेमाल करें Google Classroom?

Actor कैसे बनें, एक्टिंग के लिए बेस्ट कोर्स और इंस्टीट्यूट कौन से हैं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *