Thu. Apr 25th, 2024
BSC computer science course details

12वी के बाद कई स्टूडेंट करियर को लेकर चिंतित होते हैं. कई बार उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें कौन सा विषय चुनना चाहिए और क्यों चुनना चाहिए. यदि आप बीएससी कंप्यूटर साइन्स (BSc Computer Science Course) करना चाहते हैं तो यहाँ आपको इससे जुड़े कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.

BSc Computer Science भारत में काफी पॉपुलर कोर्स है. जो लड़कों और लड़कियों दोनों के बीच फेमस है. यदि आप कंप्यूटर, इन्टरनेट, सॉफ्टवेयर, स्मार्टफोन से जुड़ी तकनीक में रुचि रखते हैं तो आपको बीएससी कंप्यूटर साइन्स के बारे में (About BSc Computer Science) जरूर जानना चाहिए.

क्यों करना चाहिए बीएससी इन कंप्यूटर साइन्स? (Why Choose BSc Computer Science?) 

हर स्टूडेंट के मन में किसी कोर्स को चुनने से पहले ये सवाल जरूर होता है कि वो इस कोर्स को क्यों चुने? अगर आपकी कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़ी तकनीक में रुचि है तो आप बीएससी कंप्यूटर साइन्स को चुन सकते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ एक ही कोर्स है. आप चाहे तो इसमें इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं. लेकिन यदि आप इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं और आपको इसी फील्ड में अपना करियर बनाना है तो बीएससी कंप्यूटर साइन्स एक बेहतरीन ऑप्शन है.

बीएससी कंप्यूटर साइन्स के लिए योग्यता | BSc Computer Science Eligibility 

इस कोर्स के लिए आपमें कुछ खास योग्यता होनी चाहिए.

– आपने 12वी कम से कम 50 या 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो.

– 12वी में आपके विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ हो.

– आपकी कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर में रुचि हो.

– आपकी कंप्यूटर पर बेसिक कमांड अच्छी हो.

– आपको थोड़ी बहुत इन्टरनेट की भी जानकारी हो.

– आपकी एनालिटिकल स्किल अच्छी हो और आप क्रिएटिव हो.

यदि आपमें ये सभी क्वालिटी हैं तो आप बीएससी कंप्यूटर साइन्स चुनने के योग्य हैं.

बीएससी कंप्यूटर साइन्स में एडमिशन कैसे होता है? | How to take admission in BSc Computer Science?

बीएससी कंप्यूटर साइन्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ पास करनी होगी. आपको 12वी में अच्छे मार्क्स लाने होंगे. आप जितने अच्छे मार्क्स लाएँगे. आपको उतना ही चांस रहेगा आपकी पसंद का कॉलेज मिलने का.

12वी की परीक्षा देने के बाद कई सारे कॉलेज सीधे आपके 12वी के अंकों के आधार पर आपको बीएससी कंप्यूटर साइन्स में एडमिशन दे देते हैं. तो आप सीधे काउन्सलिन्ग में भाग लेकर इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं जो इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती हैं. इनके द्वारा हर साल प्रवेश के लिए CET आयोजित कराई जाती है. जो अलग-अलग कॉलेज द्वारा अलग-अलग होती है. आप इनमें भाग लेकर एडमिशन ले सकते हैं.

बीएससी कंप्यूटर साइन्स फीस | BSc Computer Science fees in India

बीएससी कंप्यूटर साइन्स की फीस की बात करें तो ये पूरी तरह कॉलेज और कॉलेज की लोकेशन पर निर्भर करती है. कुछ सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस 5 से 10 हजार के बीच होती है तो कुछ में इससे भी ज्यादा.

वहीं प्राइवेट कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइन्स की फीस 15 हजार रुपये से शुरू होती है. ये फीस सालना है और ये शुरुवाती फीस है. इससे ज्यादा फीस वाले कई सारे कॉलेज हैं.

बीएससी कंप्यूटर साइन्स के विषय | Subject and Syllabus of BSc Computer Science

बीएससी कंप्यूटर साइन्स तीन साल का कोर्स है. आजकल की कॉलेज की पढ़ाई साल पर आधारित हो गई है और इसमें सेमेस्टर सिस्टम हट गया है. इसलिए हम आपको साल के हिसाब से विषय बता रहे हैं.

BSc Computer Science First year subject

Fundamentals of Computer/ Introduction to Computers
Introduction to Database Management Systems
Data Structure
Programming Concepts
Number System and Codes

BSc Computer Science Second year Subject

Operating System Concepts
Advanced Programming using Python
Computer Graphics
C++ Programming
Java Programming
Internet Technologies

BSc Computer Science Third year Subject

Computer Networking
Software Testing
Visual Programming
Database Management Systems
Mobile Application Development

बीएससी कंप्यूटर साइन्स कोर्स के बाद करियर | Career in BSc Computer Science

बीएससी कंप्यूटर साइन्स कोर्स करने के बाद आपको नौकरी के अवसर कई जगह पर मिलते हैं. यदि आपने अच्छे से कोर्स किया है और आपको इस फील्ड की अच्छी नॉलेज है तो आपको देश-विदेश में कहीं भी जॉब कर सकते हैं. इसमें जॉब की काफी संभावना है.

इस कोर्स के जरिये आप टीसीएस, विप्रो, आईबीएम, गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. भारत में ही आप हैदराबाद, पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे शहर जो आईटी हब बन चुके हैं उनमें अच्छी सैलरी पर जॉब पा सकते हैं. इन्हें हमेशा अच्छे कैंडिडैट की जरूरत रहती है.

इस कोर्स को करने के बाद आप Computer scientist, mobile app developer, web designer, data analyst, IT manager, Software programmer, cyber security manager आदि प्रोफ़ाइल पर काम कर सकते हैं.

बीएससी कंप्यूटर साइन्स की सैलरी | BSc Computer Science Salary

इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी टेक कंपनी में अच्छी नौकरी मिल जाती है. शुरुवात में एक फ्रेशर के तौर पर आपको तीन लाख से 4 लाख सालाना का पैकेज मिल सकता है. यही पैकेज आगे चलकर कुछ सालो में बढ़ जाता है.

बीएससी कंप्यूटर साइन्स एक अच्छा कोर्स है. इसमें आप जॉब भी कर सकते हैं और खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं. रोजगार की संभावना इसमें काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें :

Data Science Course : डाटा साइन्स में करियर कैसे बनाएँ, बेस्ट डाटा साइन्स कोर्स और कॉलेज?

ये 5 कोर्स करने के बाद मिलेगी शानदार सैलरी

Business analyst कैसे बनें, बिजनेस एनालिस्ट की सैलरी और कोर्स?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *