Thu. Apr 25th, 2024

महिलाएं दुनियाभर में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. Business के क्षेत्र में भी महिलाएं किसी से पीछे नहीं है. Business करने के लिए Investment करने की जरूरत होती है. महिलाएं आसानी से बिजनेस कर सके इसके लिए कई सारी Loan Scheme (Business loan for women) उनके लिए बनाई गई हैं.

अन्नपूर्णा लोन स्कीम (Annapurna Finance Scheme)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा महिला उद्यमियों के लिए शुरू की गई इस योजना (

Business loan for women’s in sbi) के तहत महिलाएं Food Catering Business के लिए 50 हजार तक का Loan SBI से ले सकती हैं. इस राशि का उपयोग आपके बिजनेस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. जैसे गैस कनैक्शन, फ्रीज़, बर्तन, कटलरी, बर्तन स्टैंड, वर्किंग टेबल, वाटर फिल्टर के लिए किया जा सकता है. इस लोन के लिए आपको एक गारंटर की जरूरत होती है. इसके अलावा आपको कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत होती है. इस लोन के अप्रूव हो जाने के बाद इस लोन को आपको 36 मासिक किश्तों में चुकाना पड़ता है.

स्त्री शक्ति पैकेज (Stree Shakti Scheme)

महिलाओं को खुद का कारोबार (Women Business) जमाने के लिए स्त्री शक्ति स्कीम (Stree shakti scheme) को शुरू किया गया है. इसके तहत महिलाओं को 25 लाख तक का लोन मिल सकता है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है. इसके तहत लोन पाने के लिए आप एसबीआई या अन्य दूसरे सरकारी बैंक में लोन (loan for women) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना के तहत रिटेल ट्रेडर्स को 50 हजार से 2 लाख तक का लोन, बिजनेस इंटरप्राइजेस को 50 हजार से 2 लाख तक का लोन और एमएसएमई रजिस्टर्ड कंपनियों को 50 हजार से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है. इस लोन की खास बात ये है की इसमें अन्य लोन की तुलना में काफी कम ब्याज लगता है.

सेंट कल्याणी स्कीम (Cent Kalyani Scheme)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की Cent Kalyani Scheme महिलाओं के लिए काफी खास स्कीम है. इसके तहत महिलाओं को बिजनेस (Business loan for women) करने के लिए कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस लोन को पाने के लिए आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central bank of india loan) में अप्लाई करना होता है. इस योजना के तहत महिलाओं को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री में सूक्ष्म और लघु उद्योग करने के लिए लोन मिल जाता है. जिसमें हैंडीक्राफ्ट मेकर्स, टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, गारमेंट मेकिंग, ट्रांसपोर्ट आदि बिजनेस शामिल हैं. इसके तहत आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

मुद्रा योजना (Mudra yojana loan for women)

मुद्रा योजना देशभर के उन लोगों के लिए हैं जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं. इसके तहत आपको 50 हजार से 50 लाख तक का लोन मिल सकता है. आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके बिजनेस और उससे होने वाली इनकम पर निर्भर करता है. इसमें लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

महिला उद्यम निधि स्कीम (Mahila Udyam Nidhi Scheme)

पंजाब नेशनल बैंक और SIDBI के द्वारा दिया जाने वाला यह लोन महिलाओं के लिए काफी खास है. Mahila Udyam Nidhi Scheme के जरिये आप छोटे स्तर पर अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके तहत आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है जो आपको 10 सालों में चुकाना होता है.

देना शक्ति स्कीम (Dena Shakti Scheme)

देना शक्ति योजना देना बैंक (Dena Bank Loan Scheme) की ओर से महिला उद्यमियों के लिए शुरू की गई एक योजना है. इस योजना के तहत कृषि, माइक्रो-क्रेडिट, खुदरा स्टोर या छोटे स्तर पर कोई बिजनेस शुरू करने के लिए महिलाओं को 20 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. शुरू में आप इसमें 50 हजार तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ओरिएंट महिला विकास स्कीम (Orient Mahila Vikas Yojana)

अगर आपको लंबे समय के लिए कोई ऐसा लोन चाहिए जिसमें किसी गारंटी या सिक्योरिटी (Without Security Business Loan) की जरूरत न हो तो आप ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank of Commerce) से इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं. इस योजना के तहत 10 लाख से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है. हालांकि लोन लेने के लिए बिजनेस के 51% शेयर की मालकिन कोई महिला ही होनी चाहिए. इस योजना के तहत आपको ब्याज पर 2% तक की रियायत मिलती है.

कोई भी महिला जो बिजनेस करना चाहती है उनके लिए कई तरह की लोन योजनाएँ हैं जिनके बारे में आप जान चुके हैं. अब अगर आप इनवेस्टमेंट की वजह से बिजनेस नहीं कर पा रहीं हैं तो आप इनवेस्टमेंट के लिए इन बिजनेस लोन योजनाओं का विकल्प चुन सकती हैं और अपना बिजनेस आसानी से शुरू कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें :

E-Mudra Loan : बिना डॉक्यूमेंट 50,000 का लोन दे रही है एसबीआई

SBI ATM Card Fruad : ATM Fraud से बचने के लिए SBI के नए नियम

Rent Agreement Format: किरायानामा कैसे बनाएं, रेंट एग्रीमेंट का फॉर्मेट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *