Wed. Apr 24th, 2024

Car Insurance Renewal Online: कम कीमत में घर बैठे करें कार इंश्योरेंस रिन्यू

Car Insurance किसी भी कार को चलाने के लिए काफी जरूरी होता है. इसकी वैधता खत्म हो जाने के बाद हमें जल्द ही Car Insurance Renewal करवाना होता है. कई लोग सोचते हैं कि इसके लिए अलग से किसी को पैसा देकर Renewal करवाना पड़ेगा लेकिन आप कम कीमत में घर बैठे ही ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रिन्यू करवा सकते हैं.

Car Insurance Renewal कैसे करवाएं? (How to Renew Car insurance?)

Car Insurance Expire हो जाने पर आपको उसे Renewal करवाना पड़ता है. Renewal करवाने के दो तरीके हैं.

A) ऑफलाइन कार इंश्योरेंस रिन्यूवल 

इस तरीके से कार इंश्योरेंस करवाने के लिए आपको किसी इंश्योरेंस एजेंट से मिलना होता है या फिर इनके ऑफिस पर जाकर पैसे देकर अपना कार इंश्योरेंस रिन्यू करवाना होता है. ये काम आपके लिए मेहनत वाला हो सकता है. हालांकि इस काम का लास्ट स्टेप ऑनलाइन तरीके की तरफ ही जाता है.

B) ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रिन्यूवल (Online Car Insurance Renewal in Hindi)

दूसरा तरीका ऑनलाइन वाला है. इसमें आप जिस कंपनी का कार इंश्योरेंस लेना चाहते हैं आपको उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना पड़ता है. इसमें आपको पेमेंट ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से करना पड़ता है.

Car Insurance Renewal Online कैसे करवाएं? 

कार इंश्योरेंस को रिन्यू करवाने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन तरीका है लेकिन इसमें भी आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस पॉलिसी को चेक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये काफी झंझट भरा काम है और आप ऐसे में आसानी से पॉलिसी को कंपेयर भी नहीं कर पाते. इसलिए हम आपको एक ऐसी वेबसाइट बता रहे हैं जहां आप बहुत सारी कंपनियों के कार इंश्योरेंस प्लान को देख सकते हैं, कंपेयर कर सकते हैं और खरीद सकते हैं.

कार इंश्योरेंस खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.

policybazaar car insurance

– सबसे पहले Policy bazaar की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.policybazaar.com/ पर जाएं.
– इसके बाद Car Insurance के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करें.
– अपने आरटीओ का शहर बताएं.
– अपनी कार की कंपनी की नाम बताएं.
– अपनी कार का मॉडल चुनें.
– अपनी कार के Fuel Type को चुनें.
– अपनी कार का वेरिएंट चुनें.
– कार के रजिस्ट्रेशन का साल चुनें.
– इसके बाद आपको बताना है की आपका इंश्योरेंस कब expire हुआ था.

इसके बाद आपके सामने अलग-अलग कंपनियों के इंश्योरेंस प्लान आ जाएंगे. इनमें से जो भी आपको अच्छा लगे या अपने बजट में लगे उसे चुनें. प्लान चुनने से पहले आपको ऊपर दिख रहे आईडीवी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहाँ आपको अपनी कार की वर्तमान कीमत फिल करनी है. इसके आधार पर ही आपको क्लैम मिलेगा.

ये सारी प्रोसैस करने के बाद आपको पेमेंट करना होता है. पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट, यूपीआई आदि का उपयोग कर सकते हैं.

Car Insurance Renewal Cost/Price

कार इंश्योरेंस रिन्यू करवाने में कितना पैसा लगेगा ये पूरी तरह आपकी कार और उसके मॉडल पर निर्भर करता है. आपकी कार जितनी ज्यादा महंगी होगी उसका इंश्योरेंस उतने ज्यादा रुपयों में रिन्यू होगा. अगर आपकी कार 4 से 15 लाख के बजट में है तो आपकी कार का इंश्योरेंस 3000 से 10,000 रुपये के बीच हो जाएगा.

Car Insurance Renewal कराना बहुत जरूरी होता है क्योंकि एक्सिडेंट होने, गाड़ी चोरी होने पर insurance ही आपके नुकसान की भरपाई करता है. इसलिए हो सके तो इंश्योरेंस expire होने से पहले ही इसे रिन्यू करवा लें. अब आप घर बैठे Online car insurance renewal करना सीख गए हैं.

यह भी पढ़ें :

Bike Insurance Renewal : घर बैठे करें अपनी बाइक का बीमा

Home Insurance : घर का बीमा क्या होता है, नुकसान होने पर क्लैम कैसे करें?

Health insurance: किस्तों में कैसे भरें स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *