Sat. Apr 20th, 2024

विडियो गेम खेलना तो हर किसी को पसंद होता है. लेकिन अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है और आप नए-नए विडियो गेम कान्सैप्ट को सोच पाते हैं तो आप विडियो गेम इंडस्ट्री मे अपना करियर बना सकते हैं. इस फील्ड मे करियर बनाने के लिए आपकी क्रिएटिविटी बहुत जरूरी है. अपनी क्रिएटिविटी के दम पर ही आप इस इंडस्ट्री मे एक अच्छा मुकाम बना सकते हैं.

गेमिंग इंडस्ट्री मे करियर कैसे बनाएँ? (How to make career in Gaming industry)

गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए आपको किसी मुश्किल एंट्रैन्स एग्जाम को पास करने की जरूरत नहीं है. इसमे करियर बनाने के लिए बस आपको क्रिएटिविटी चाहिए. गेमिंग इंडस्ट्री मे आप 12वी पास करके प्रवेश कर सकते हैं. 12वी पास करके आप कोई भी गेमिंग से जुड़ा कोर्स चुनें और उसे अच्छे से करें.

गेमिंग इंडस्ट्री कोर्स (Game Courses after 12th)

PUBG का जादू तो आप सभी देख ही चुके होंगे. इसी तरह हर साल कोई न कोई गेम हमारा फेवरेट बन जाता है. गेमिंग इंडस्ट्री मे अच्छे गेम डेवलपर की हमेशा जरूरत होती है. गेम डेवलपर बनाने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करके आप निम्न काम कर सकते हैं-
गेम प्रोड्यूसर
गेम डिजाइनर
एनिमेटर
आडिओ प्रोग्रामर
ग्राफिक प्रोग्रामर

गेम प्रोड्यूसर कैसे बने? (How to make gaming producer)

गेम प्रोड्यूसर बनाने के लिए आपको गेमिंग इंडस्ट्री मे अच्छा अनुभव और ज्ञान होना चाहिए. आपको गेम की डिजाइनिंग आनी चाहिए. इसके अलावा आपको 2D और 3D गेमिंग software का ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा गेम मे किस तरह के साउंड यूज होंगे उनका ज्ञान होना भी जरूरी है.

गेम डिजाइनर कैसे बने? (How to make game designer)

एक अच्छा गेम वही होता है जो गेम खेलने वाले का अच्छे से मनोरंजन करे और उसे देर तक खेलने पर मजबूर करे. गेम डिजाइनर को गेम डिजाइन करते वक़्त ध्यान रखना होता है की उसका डिजाइन किया गेम मनोरंजक होगा या नहीं. इसके अलावा उसे गेम एक अलग-अगल वर्जन को भी ध्यान रखना होता है. आजकल एक ही गेम को कम्प्युटर, गेमिंग डिवाइस और मोबाइल पर खेला जाता है. ऐसे मे डिज़ाइनर को इन सभी वर्जन के software पर काम करना आना चाहिए.

गेमिंग इंडस्ट्री में कहाँ करियर बना सकते हैं? (Gaming career)

गेमिंग इंडस्ट्री में कोर्स करके आप विडियो गेम कंपनियों मे तो काम कर ही सकते हैं साथ ही आप विडियो स्टुडियो, मार्केटिंग तथा एडवरटाइज़िंग कंपनियों, मोबाइल फोन कंपनियों, शिक्षण संस्थानों में भी काम कर सकते हैं.

गेमिंग इंडस्ट्री एक काफी अच्छी इंडस्ट्री है. अगर आप लीक से हटकर कुछ करना चाहते हैं तो ये इंडस्ट्री आपको एक शानदार मौका देती है. इस इंडस्ट्री में आप अपनी क्रिएटिविटी के दम पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ ही आप खुद की विडियो गेम कंपनी भी शुरू कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *