Fri. Apr 19th, 2024
छात्र CTET के लिए रिजल्ट के लिए ctet.nic.in result 2022 सर्च कर सकते हैं. (Image: ctet.nic.in)छात्र CTET के लिए रिजल्ट के लिए ctet.nic.in result 2022 सर्च कर सकते हैं. (Image: ctet.nic.in)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Central Board of Secondary Education) आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के रिजल्ट जारी करेगा. (Central Teacher Eligibility Test) आज CTET 2021 परीक्षा के परिणाम जारी होंगे. यह परीक्षा CTET 2021 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक देशभर के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. CTET 2021 में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. (ctet ka full form in english) बता दें कि CTET का फुल फॉर्म यानी की पूरा नाम Central Teacher Eligibility Test (CTET) होता है.

इससे पहले सीबीएसई की ओर से सीटीईटी आंसर-की 1 फरवरी को जारी की गई थी और जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी्. CTET Answer key 2022 से पहले बोर्ड ने परीक्षा CTET Question Paper 2021 और CTET Response sheet 2021 भी जारी की थी.

जानकारी के लिए बता दें कि CBSC की ओर से CTET के दो अलग-अलग पेपर भी आयोजित किए जाते हैं. जहां पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. 

CTET का सर्टिफिकेट आजीवन वैध

आपको बता दें कि कि CTET 2021 exam Results 2021 परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को प्राप्त सर्टिफिकेट आजीवन वैध रहता है और इसका सीधा फायदा अभ्यर्थियों को मिलता है. 

यह भी पढ़ें- 

सीटीईटी एग्जाम क्या होता है

कैसे बनें सरकारी टीचर? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

क्या होती है CTET

बता दें कि ctet exam एक योग्य टीचर बनने के लिए आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा है. वे लोग जो प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो उन्हें CTET की परीक्षा पास करना होगा. इस परीक्षा का आयोजन CBSC करता है. परीक्षा के अंतर्गत 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्यता की जांच की जाती है. CTET परीक्षा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक कौशल की जांच करना है. CTET के माध्यम से टीचर्स की कुशलता और कौशल को मापा जाता है.

कहां देखें रिजल्ट? CTET Results 2021: Here’s how to check score

छात्र CTET के लिए रिजल्ट के लिए ctet.nic.in result 2022 सर्च कर सकते हैं. 

जरूर पढ़ें 

यहां मिलेगी CTET सहित सभी टीचर्स परीक्षाओं की जानकारी

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *