Sat. Apr 20th, 2024

Charcoal Face mask: चारकोल फेसमास्क क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

चेहरे को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रॉडक्ट मिलते हैं जिसमें साबुन, फेसवॉश, फेस मास्क, स्क्रब आदि मिलते हैं. पिछले कुछ समय से मार्केट में चारकोल फेसमास्क (charcoal face mask) मिलता है जो काफी फेमस हो रहा है. देश और विदेश में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अभी भी लोग चारकोल फेसमास्क क्या है? (What is charcoal face mask?) चारकोल फेसमस्क के क्या फायदे हैं? (charcoal face mask benefit) इन बातों को नहीं जानते.

सक्रिय/एक्टिवेटेड चारकोल क्या है? (What is activated charcoal?)

लकड़ी के कोयले को जब उच्च तापमान पर गरम किया जाता है तो इसकी वजह से चारकोल के भीतर छोटे-छोटे छेद बन जाते हैं. इसी कोले को पीसकर एक्टिवेटेड चारकोल बनाया जाता है. इसमें बने छेद की वजह से इसमें केमिकल और टॉक्सिन को सोखने की क्षमता आ जाती है. इस तरह के चारकोल को ही एक्टिवेटेड चारकोल (Activated Charcoal) कहा जाता है. इसका इस्तेमाल क्लेंजर फेस मास्क, स्क्रब और साबुन के निर्माण में किया जाता है.

चारकोल मास्क के फायदे (Charcoal face mask benefit)

चारकोल फेसमस्क में केमिकल और टॉक्सिन को सोखने की क्षमता पाई जाती है जिसके कारण ये हमारी त्वचा की अशुद्धियों को सोखकर हमारी स्किन को साफ करता है.

हमारी स्किन पर होने वाले पिंपल को भी ठीक करने में चारकोल फेसमास्क काफी कारगर होता है क्योंकि पिंपल हमारी स्किन पर जमी गंदगी के कारण होते हैं जिन्हें चारकोल फेसमास्क सोख लेता है.

अगर स्किन पर कोई कीड़ा काट लेता जिसकी वजह से खुजली की समस्या होती है तो ये उस समस्या से भी छुटकारा दिलाता है.
चारकोल फेसमास्क दिखता काला है लेकिन ये आपकी स्किन को ग्लो करने में काफी मदद करता है.

चारकोल मास्क को कैसे इस्तेमाल करे ? (How to use charcoal face mask?)

बाजार में कई कंपनियों के चारकोल फेसमास्क उपलब्ध हैं आपको जो ब्रांड अच्छा लगता हो आप उसके फेसमस्क को उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोना है ताकि चारकोल फेसमास्क आपके रोमछिद्रों में जाकर उन्हें अंदर तक साफ कर सके.

चारकोल फेसमास्क को चेहरे पर एक समान लगाएं. इसे सिर से शुरू करते हुए गालों, नाक और थोड़ी पर लगाएं. इसके बाद इंडेक्स और मिडिल फिंगर से हल्का प्रेशर देते हुए चेहरे पर हल्की मसाज करें. मास्क को आँखों पर न लगाएं.

इसे अच्छी तरह सूखने दे कम से कम 5 से 10 मिनट तक. इसके बाद इसे धीरे-धीरे करके निकाल लें और अपना चेहरा ठंडे पाने से साफ कर लें. चारकोल मास्क को एक हफ्ते में आप एक या दो बार लगा सकते हैं. इसके ज्यादा उपयोग से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है. इसलिए आप इसे कम से कम 1 बार ही हफ्ते में उपयोग करें.

चारकोल फेसमास्क हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन इसका ज्यादा उपयोग आपको नुकसान पहुंचा सकता है. चारकोल फेसमस्क का काम आपके चेहरे से गंदगी को सोखना होता है इसमें ये आपके चेहरे की नमी को सोख लेता है इससे आपके चेहरे की नमी पर असर पड़ता है. अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो आप चारकोल मास्क का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें.

यह भी पढ़ें :

Homemade Sanitizer: घर पर सैनिटाइजर कैसे बनाएं, सैनिटाइजर कैसे उपयोग करें?

Dandruff Treatment: डैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पाएं?

Pigmentation : चेहरे पर झाइयां क्यों पड़ती है, चेहरे की झाइयां मिटाने के उपाय?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *