Thu. Apr 25th, 2024
parenting tips

बच्चों को अच्छी शिक्षा देना जरूरी है. इस बात को हम सभी जानते हैं. इसलिए हम उन्हें अच्छे स्कूल में भेजते हैं, अच्छी कोचिंग लगवाते हैं ताकि वे स्कूल में अच्छे नंबर ला सकें और जीवन में कोई अच्छा करियर चुन सके. लेकिन एक बच्चे की जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही मायने नहीं रखती बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अच्छी स्किल्स (Child Development Skills) सिखानी चाहिए. जो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में काम आए.

बच्चों का स्कूल में परफ़ोर्मेंस अच्छा हो इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं. उन्हें खुद बैठकर पढ़ाते भी हैं लेकिन कई बार हम ये भूल जाते हैं कि बच्चों को दूसरी स्किल्स सीखना भी जरूरी है जो इसके जीवन में बड़े होकर काम आए. अक्सर पैरेंट यही सोचते हैं कि वो सारे काम करना खुद सीख जाएगा. लेकिन जब तक आप उसकी सही काम करने की आदत को नहीं बनाएँगे तब तक बच्चा खुद से नहीं सीख पाएगा. तो चलिये जानते हैं ऐसी 5 स्किल्स के बारे में जो बच्चे के ब्राइट फ्यूचर में काम आ सकती है.

अपना काम खुद करना सीखे

बच्चा जब तक बहुत छोटा है तब तक वो अपना काम नहीं कर सकता लेकिन जब बच्चा समझदार हो जाता है तब बच्चे को खुद के छोटे-छोटे काम करना सीखना चाहिए. जैसे अपनी स्टडी टेबल को साफ करना और उसे व्यवस्थित रखना, अपने खिलौने खेलकर सही जगह पर रखना और उन्हें साफ रखना. अपने जूते साफ करना, अपना कमरा साफ रखना. इस तरह के छोटे-छोटे काम आप उन्हें खुद करने के लिए कहे. अगर आप ये काम अपने बच्चों से कराएंगे तो उन्हें किसी काम को करने का कॉन्फ़िडेंस आएगा और वे जिम्मेदार बनेंगे. ये स्किल उनके जीवनभर काम आएगी.

टाइम मैनेजमेंट

बड़ा इंसान हो या कोई बच्चा हो. टाइम मैनेजमेंट हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण है. आपको बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के बारे में जरूर सीखना चाहिए. बच्चों से उनके सभी कामों की लिस्ट बनवाएँ और उन्हें सही समय पर करने के लिए कहें. अगर वे सही समय पर करते हैं तो आप उन्हें रिवार्ड दें. सही समय पर किए जाने वाले काम जैसे रोज सुबह समय पर उठना, स्कूल के लिए सही समय पर तैयार होना, अपना होमवर्क पूरा करना, समय पर खाना, उनकी लाइफ के जो भी जरूरी काम हैं उन्हें टाइम पर करवाने की आदत डालना. अगर बच्चे ये स्किल सीख गए तो बच्चों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि इस आदत के चलते बच्चे किसी काम को टालते नहीं और किसी से पीछे नहीं रहते. फ्यूचर में उनकी इसी स्किल की वजह से उनका करियर ब्राइट होगा.

मनी मैनेजमेंट

कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों को जो मांगते हैं उन्हें वो दिला देते हैं. अगर आप सही चीजे जिनकी बच्चों को जरूरत है वो दिला रहे हैं तब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें अनावश्यक चीजे न दिलाएँ. उनके खर्चे के लिए उन्हें महीने में पॉकेटमनी दे और उनसे कहें कि वो जहां पॉकेटमनी खर्च कर रहे हैं उसका पूरा हिसाब रखे. बाद में खुद उस हिसाब को जाँचे कि आपके बच्चे ने कहा पैसा खर्च किया है. उन्हें पैसे के महत्व के बारे में समझाएँ. उन्हें पैसा कहाँ खर्च करना है, कितना पैसा खर्च करना है. इस बारे में समझाएँ. ये स्किल भी उन्हें जीवनभर काम आने वाली है. अगर आपके बच्चे पैसे को सही तरीके से खर्च करना सीख जाते हैं तो उन्हें जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कुकिंग सिखाएँ

बच्चे जब छोटे होते हैं तब से ही उनमें कुकिंग करने की आदत को डेवलप कराएं. शुरुवात में आप उनसे छोटे-छोटे काम करवा सकते हैं. जैसे नाश्ता बनाना, मेगी बनाना, चाय बनाना, सब्जी को साफ करना और काटना, जूस बनाना. इसके बाद जब वे थोड़े बड़े हो जाए तो उन्हें खुद ही कोई डिश बनाने के लिए कहे. ये आदत उनके बहुत काम आएगी जब वे आपसे दूर रहकर कहीं पढ़ाई करेंगे. इसके साथ ही उन्हें घर की सफाई करने की आदत भी डालें.

इमरजेंसी का सामना करना सिखाएँ

हालत कब ऐसे बन जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. हो सकता है कि कभी आप घर पर न हो और बच्चे किसी इमरजेंसी में फंस जाए तो ऐसी स्थिति में उन्हें आसान तरीकों से उन इमरजेंसी से निकालना सिखाएँ. उन्हें सेल्फ डिफेंस के बारे में समझें. अंजान लोगों से कितनी बात करनी है, बैड टच क्या होता है? फ़र्स्ट एड बॉक्स का यूज कैसे होता है? इन सभी चीजों के बारे में सिखाएँ.

सभी पैरेंट्स को ये 5 स्किल्स अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए. बच्चों का विकास सिर्फ पढ़ाई करने से नहीं होता है. इसलिए उन्हें पूरी तरह तैयार करने के लिए उन्हें इन 5 स्किल्स से जरूर रूबरू कराएं ताकि भविष्य में वे हर तरह की मुसीबत का सामना कर सकें.

यह भी पढ़ें :

Minor bank account : बैंक में बच्चे का खाता कैसे खुलवाएं, जूनियर अकाउंट खोलने के लिए जरूरी बातें?

Aadhar card for kids : बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएँ, जरूरी दस्तावेज़ और बनवाने का तरीका?

आखिर कैसा हो आपके बच्चे का टिफिन?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *