Fri. Apr 19th, 2024

Complaint to PM Modi: प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें?

छोटे-छोटे कामों को लेकर हमें कई बार सालों तक सरकारी कार्यालय (Government office) और अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में हम हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद करते हैं लेकिन न हमारा काम होता है और न ही उस समस्या का कोई समाधान निकलता है.

कई लोग इन मुसीबतों में सोचते हैं की काश वो सीधे प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचा (complaint to PM) पाते. जो लोग उस व्यक्ति का काम नहीं कर रहे हैं काश वो उसकी शिकायत सीधे प्रधानमंत्री से कर पाते.

आप चाहे तो प्रधानमंत्री से शिकायत (Complaint to PM Modi) कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री को कैसे शिकायत (how to complaint PM of India?) करें? इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड को चुन सकते हैं.

ऑनलाइन में ही आप ई मेल या सोशल मीडिया के सहारे पीएम से शिकायत (Complaint to PMO) कर सकते हैं और ऑफलाइन में आप चिट्ठी लिखकर अपना संदेश पीएम तक पहुंचा सकते हैं.

ऑनलाइन प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें? (How to complaint PM Modi online?)

यदि आप स्मार्टफोन और इन्टरनेट चलाना जानते हैं तो आप सीधे अपने स्मार्टफोन से प्रधानमंत्री से शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको PMO की आधिकारिक वेबसाइट (PG Portal Gov In) पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी. प्रधानमंत्री से शिकायत करने का प्रोसेस नीचे दिया गया है.

– सबसे पहले PMO की आधिकारिक वेबसाइट (www.pmindia.gov.in) पर जाएं.

– इस वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको Interact with PM का बैनर नजर आएगा. इसी के अंदर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक Write to the Prime Minister होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म (Complaint to PM modi form) खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको सही-सही फिल करनी है.

– इसमें आपसे शुरू में आपका नाम और कैटेगरी पूछी जाएगी. कैटेगरी में आपका जेंडर पूछा जाएगा. यदि आप किसी संस्थान की तरफ से शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप Others (If an organization) पर टिक करें.

– इसके बाद आपको Country (देश), Address (अपना पूरा पता), Pincode दर्ज करना है.

– इसके बाद आपको अपनी State (राज्य), District (अपना जिला) Phone no. (लैंडलाइन नंबर), Mobile No. (मोबाइल नंबर) Email ID (ईमेल आईडी) दर्ज करना है.

– इसके बाद आपसे कैटेगरी पूछी जाएगी. इसमें 6 तरह की कैटेगरी है.

Public Grievances: आम जनता की शिकायत के लिए
Suggestion/Feedback : किसी सुझाव या सलाह के लिए
Financial Fraud/Scam : किसी वित्तीय घोटाले या योजना के घोटाले की जानकारी देने के लिए.
Greeting/Wishes : पीएम को बधाई या शुभकमनाएं देने के लिए.
Appointment with PM : पीएम मोदी से मिलने के लिए
Message Request : किसी तरह का कोई संदेश पहुंचाने के लिए.

इनमें से यदि आप शिकायत करना चाहते हैं तो पहला ऑप्शन यानी Public Grievances को चुनना है. इसके बाद आपको अपनी शिकायत को विस्तार से लिखना है. ताकि सरकार के अधिकारी उसे अच्छी तरह समझकर उस पर कार्यवाही कर सके. आप यहाँ पर 4000 अक्षरों में अपनी शिकायत लिख सकते हैं.

– अपनी शिकायत को अच्छी तरह लिखने के बाद आपसे पूछा जाएगा Do you want to upload PDF attachment (क्या आप अपनी शिकायत संबंधी कुछ दस्तावेज़ अपलोड करना चाहते हैं.) अगर आप अपलोड करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक कैप्चा कोड आपको फिल करना है.

– इसके बाद अपने फॉर्म को सबमिट करें.

इस तरह ऑनलाइन आपकी शिकायत दर्ज हो जाती है. इसका कंपलेंट नंबर तथा अन्य जानकारी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाती है.

आप इसके अलावा सोशल मीडिया से भी अपनी कंपलेंट दर्ज करवा सकते हैं. आपने देखा होगा की कुछ लोग Twitter या facebook पर शिकायत कर देते हैं और उनकी शिकायत का समाधान हो जाता है. इसके लिए आप इनके आधिकारिक twitter handle या facebook page पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री को शिकायत के लिए चिट्ठी लिखें? (How to write letter to PM of India?)

अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो आप प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिख सकते हैं. इसके लिए आपको एक लेटर में अपनी शिकायत को अच्छी तरह लिखकर उसमें जरूरी दस्तावेज़ की कॉपी लगाकर प्रधानमंत्री के एड्रेस पर भेजना होता है. आप अपने लेटर को इन दो पतों पर भेज सकते हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PM Office address)

साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली- 110011

प्रधानमंत्री निवास (PM Residential address)

7 रेसकोर्स रोड, नई दिल्ली

इन तरीकों से आप अपनी शिकायतों, सुझावों और शुभकामनाओं को प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. वर्तमान समय में इन्टरनेट और सोशल मीडिया एक काफी कारगर साधन है प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाने का. अगर आप अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप इन सभी माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Jansunvai Portal : जनसुनवाई में कैसे शिकायत करें, ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी जीवनी, शिक्षा और राजनैतिक कैरियर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *