Fri. Oct 4th, 2024
Image Credit : pixabay.com

स्मार्टफोन को लैपटाॅप या पीसी में कनेक्ट करना भी अपने आप में एक कला है जो हर कोई नहीं जानता. आज जिनके पास स्मार्टफोन और लैपटाॅप है वे अपने अधिकतर काम लैपटाॅप के जरिए ही करते हैं. स्मार्टफोन से काॅमनली बस काॅल करने का काम रह जाता है. लैपटाॅप के जरिए आप वाॅट्सऐप, फेसबुक, जीमेल सब एक्सेस कर सकते हैं यहां तक कि अपने फोन की फाइल्स भी. ये सब बस एक छोटी सी सेटिंग से होगा जो आपको करना है.

इस सेटिंग को करने के लिए आपके मोबाइल और लैपटाॅप दोनों में ब्लूटूथ का होना जरूरी है क्योंकि हम आपको जो ट्रिक बता रहे हैं वो ब्लूटूथ पेयरिंग से ही संभव है. इस ट्रिक को सीखने के बाद आप आसानी से मोबाइल को लैपटाॅप में कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी जरूरी फाइलों को शेयर कर सकते हैं.

स्मार्टफोन को लैपटाॅप से कैसे कनेक्ट करें (How to connect smartphone to laptop)

स्मार्टफोन को लैपटाॅप में कनेक्ट करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में कुछ ख़ास सेटिंग करनी होगी जो आपके Control Panel में स्थित है.

-सबसे पहले आप अपने लैपटाॅप के Control Panel में जाएं और Hardware and sound पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Device Manager पर क्लिक करना है. डिवाइस मैनेजर आपको Desktop पर My Computer के icon पर right click करके भी मिल जाएगा आप इसे वहा से भी ओपन कर सकते हैं.
– Device manager में Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपने मोबाइल का ब्लूटूथ चालू करें और लैपटाॅप से पेयरिंग करें.
– फोन के सेटिंग-ब्लूटूथ में जाने के बाद Add wireless device या फिर Mirror sharing ऑप्शन पर क्लिक करें और पीसी या फिर लैपटाॅप को सर्च करने के बाद उसे ऐड कर लें.
– ब्लूटूथ पेयरिंग खत्म होने के बाद आपका फोन आपके सिस्टम से कनेक्ट हो जाएगा जिससे आप आसानी से कोई भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.

Xender से करें लैपटाप कनैक्ट (How to connect pc with xender app)

अगर आपके लैपटाॅप में ब्लूटूथ नहीं है तो आप Xender app की मदद भी ले सकते हैं. आप मोबाइल में एक्सेंडर ओपन करके उसे Connect to pc करें. तथा अपने लैपटाॅप में गूगल पर सर्च करें Xender web. इसे ओपन करते ही स्क्रीन पर आपको एक QR Code दिखेगा. उसे आप स्मार्टफोन से स्कैन करें. आपकी सारी फाइल्स एक्सेंडर के माध्यम से आपको स्क्रीन पर दिखेगी. यहां से आप जो चाहे वो फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *