Thu. Mar 28th, 2024

Corona Test Lab : कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच कहां करवाएं?

भारत में कोरोना के कई मामले देखने को मिले हैं. इन्हें कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस बीच कोरोना को तेजी से फैलने से रोका जाएगा और जिन्हें कोरोना है उनका इलाज किया जाएगा. ताकि इसे पूरी तरह मिटाया जा सके. कोरोना का टेस्ट (Corona Test) करवाने के लिए देशभर में कई जगह पर लैब की सुविधा की गई है. जिन पर जाकर आप कोरोना की जांच (COVID-19 Test) करवा सकते हैं.

कोरोना के लक्षण (Corona Symptoms)

कोरोना की जांच (Corona test) करवाने के लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है की कोरोना के लक्षण (Corona symptoms) क्या है? कोरोना के सामान्य लक्षण सामान्य है जो किसी बुखार की तरह ही है. इसमें पहले आपको सर्दी, खांसी, बुखार होगा. इसके बाद आपको सांस लेने में तकलीफ होगी. यदि ऐसे कोई लक्षण आपको अपने शरीर में दिख रहे हैं तो आप खुद को सबसे पहले आइसोलेट करना होगा और अपना टेस्ट करवाना होगा.

कोरोना का टेस्ट कहां करवाएं? (Corona Test Center in india)

कोरोना के लक्षण नजर आने पर सबसे पहले आपको कोरोना हेल्पलाइन +91-11-23978046 पर संपर्क करना है. इसके बाद यदि आप टेस्ट करवाना चाहते हैं तो हर राज्य में कोरोना के परीक्षण के लिए कुछ केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कोरोना की जांच हो रही है.

असम (Corona test center in Assam)

गुवाहटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहटी
रीज़नल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रुगढ़
जोरहट मेडिकल कॉलेज, जोरहट
सिल्चर मेडिकल कॉलेज, सिल्चर

बिहार (Corona test center in Bihar)

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, पटना
दरभंगा मेडिकल कॉलेज

चंडीगढ़ (Corona test center in Chandigarh)

पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़

छत्तीसगढ़ (Corona test center in Chhattisgarh)

आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, रायपुर
स्वर्गीय बलीराम कश्यप एम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर

दिल्ली (Corona test center in New Delhi)

एम्स
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल
राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल
इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइन्स
आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल

गुजरात (Corona test center in Gujarat)

बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
एमपी शाह गवर्नमेंट कॉलेज, जामनगर
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर

हरियाणा (Corona test center in Haryana)

पंडित बी डी शर्मा पोस्ट ग्रेज्युएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, रोहतक
बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत

हिमाचल प्रदेश (Corona test center in Himachal pradesh)

इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा

जम्मू कश्मीर (Corona test center in Jammu and Kashmir)

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
कमांड हॉस्पिटल, उधमपुर
शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, श्रीनगर
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर

झारखंड (Corona test center in Jharkhand)

एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर

कर्नाटक (Corona test center in Karnataka)

हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, हसन
मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैसूर
शिमोगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स,
कमांड हॉस्पिटल (एयर फोर्स) बंगलुरु
बंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बंगलुरु
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ Virology, बंगलुरु, फील्ड यूनिट
गुलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, गुलबर्ग

केरल (Corona test center in Kerala)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी, फील्ड यूनिट, Allapuzzha
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनन्तपुरम
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज थ्रिसुर
राजीव गांधी सेंटर फॉर बायो टेक्नोलोजी, तिरुवनन्तपुरम
श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, तिरुवन्तपुरम

महाराष्ट्र (Corona test center in Maharashtra)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी, पुणे
सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज एंड KEM हॉस्पिटल, मुंबई
कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शियस डिसिज, मुंबई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी फील्ड यूनिट, मुंबई
आर्मड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
बी जे मेडिकल कॉलेज, पुणे
इन्दिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर

मध्य प्रदेश (Corona test center in Madhya Pradesh)

एम्स, भोपाल
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन ट्राइबल हैल्थ, जबलपुर
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भोपाल

मणिपुर (Corona test center in Manipur)

जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, इम्फाल-ईस्ट, मणिपुर
रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, इम्फाल

मेघालय (Corona test center in Meghalay)

नॉर्थ ईस्टर्न इन्दिरा गांधी रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एंड मेडिकल साइन्स, शिलोंग, मेघालय

ओड़ीसा (Corona test center in Odisha)

रीज़नल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर

पुडुचेरी (Corona test center in Puducheri)

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेज्युएट मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, पुडुचेरी

पंजाब (Corona test center in Punjab)

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला

राजस्थान (Corona test center in Rajsthan)

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज, झालावार
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
एम्स, जोधपुर
जे एल एन मेडिकल कॉलेज, अजमेर

तमिलनाडु (Corona test center in Tamilnadu)

किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मैडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
गवर्नमेंट थेनी मेडिकल कॉलेज, थेनी
तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली
कुमार मंगलम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सलेम
कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज

तेलंगाना (Corona test center in Telangana)

गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
ओसमानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
त्रिपुरा (Corona test center in Tripura)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला

उत्तर प्रदेश (Corona test center in Uttar Pradesh)

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ

उत्तराखंड (Corona test center in Uttrakhand)

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

पश्चिम बंगाल (Corona test center in West Bengal)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एंट्रिक डिसीज, कलकत्ता
इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, कलकत्ता
मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर

अंडमान निकोबार (Corona test center in Andman & Nikobar)

रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर

प्राइवेट कोरोना टेस्ट लैब के बारे में जानने के लिए क्लिक करें. 

Source : ICMR

यह भी पढ़ें :

Corona virus disease: किन लोगों को है कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा

Coronavirus: कब और किसे है जांच की जरूरत? कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Corona Virus : कोरोना वायरस क्या है, इसकी शुरुवात कहां से हुई

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *