Wed. Apr 24th, 2024

Corona virus disease: किन लोगों को है कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस (Corona Virus) भारत और दुनिया में तेजी से फैलता हुआ एक वायरस है. ऐसे में लोग इससे बचने की काफी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच काफी सारी अफवाहे भी सामने आ रही हैं. कुछ लोग सामान्य सर्दी-खांसी को भी कोरोना का रूप दे रहे हैं. इन सभी के बीच में ये जानना जरूरी है की कोरोना किसे हो सकता है? (Who may be affected by corona virus?) कोरोना किसे ज्यादा प्रभावित कर सकता है? कोरोना से किसे बचकर रहना चाहिए?

कोरोना वायरस कैसे फैल रहा है? (How to spread corona virus in india?)

कोरोना वायरस से किसे बचकर रहना है इससे पहले ये जानना जरूरी है की कोरोना वायरस फैल कैसे रहा है? (How to spread corona virus?) डबल्यूएचओ की ओर से जारी एडवायजरी (WHO advisory for covid 19) के अनुसार कोरोना वायरस हमारे द्वारा खांसने, छींकने, हाथ मिलाने आदि से फैल रहा है. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति ऐसा करता है तो दूसरे व्यक्ति तक ये संक्रमण आसानी से पहुंच जाता है और दूसरा व्यक्ति भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाता है.

कोरोना वायरस किसे हो सकता है? (Who may affected by corona virus?)

कोरोना वायरस सभी व्यक्ति को हो सकता है. लेकिन हर व्यक्ति पर इसका एक जैसा प्रभाव नहीं पड़ता है. कोरोना वायरस की चपेट में कोई भी व्यक्ति आ सकता है. हालांकि इससे बचा भी जा सकता है. लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है की कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर किसी व्यक्ति पर उसका कितना और कैसा असर पड़ेगा ये उसके शरीर पर निर्भर करेगा.

कोरोना वायरस से किसे बचकर रहना चाहिए? (Most affected person by corona virus?)

वैसे तो हर व्यक्ति को कोरोना वायरस से बचकर रहना चाहिए. कोरोना वायरस उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम होती है. यानि ऐसे लोग जो पहले से बीमार हैं या जिन्हें कोई भी बीमारी जल्दी हो जाती है उन्हें इससे खासतौर पर बचने की जरूरत है.

इन सभी के अलावा जिन्हें हृदय संबंधी बीमारी है, जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है, जो डायबिटीज़ के मरीज हैं और जो अस्थमा के मरीज हैं उन्हें ये जल्दी चपेट में ले सकता है. अस्थमा मरीज को ये काफी नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए अस्थमा मरीज अपने साथ अपनी दवाइयां और पंप जरूर रखें.

कोरोना वायरस सीधे शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है. शुरू में तो ज्यादा कुछ महसूस नहीं होता क्योंकि आपका इम्यून सिस्टम इससे कुछ समय तक लड़ता है. लेकिन जब इनके लड़ने की क्षमता खत्म हो जाती है तो आपके शरीर में बुखार और बदनदर्द जैसी समस्या होने लगती है. इसके बाद ये आपके शरीर के इम्यून सिस्टम पर कब्जा कर लेता है और आपको संक्रमित बना देता है. इसलिए जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है उन्हें खासतौर पर इससे बचने की जरूरत है.

किस ब्लड ग्रुप के लोगों को है कोरोना से खतरा? (Blood group may affected by corona virus?)

कोरोना वायरस को लेकर हुई एक स्टडी में ये पता चला है की कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा व्यक्ति ‘ए’ ब्लड ग्रुप (A Blood group)  के हैं. चीन के वुहान शहर में सबसे ज्यादा मामले A ब्लड ग्रुप के ही देखे गए हैं. इसके अलावा जिनका O ब्लड ग्रुप है वे कोरोना को टक्कर दे सकते हैं.

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है? (Is mask necessary for corona virus prevention?)

कोरोना वायरस के आते ही लोग अपने मुंह पर मास्क लगा कर घूम रहे हैं. लेकिन क्या मास्क लगाने से कोरोना संक्रमित होने से बचा जा सकता है. दरअसल मास्क लगाने से इससे बचा जा सकता है लेकिन मास्क लगाने की जरूरत सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति को है ताकि वो खांसते और छींकते वक़्त संक्रमण न फैलाये. इसके अलावा जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं उनके लिए मास्क बेहद जरूरी है. मास्क का उपयोग करते समय मास्क को छूने से बचे. मास्क को गर्दन पर लटकता हुआ न छोड़े. मास्क को 6 घंटे में बदलते रहे. मास्क को हटाने के बाद अपने हाथों को अल्कोहल आधारित साबुन या हैंड रब से धोये.

कोरोना वायरस से बचने के उपाय (Prevention from corona virus?)

कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार के स्वस्थ्य एवं कल्याण विभाग के अनुसार कुछ खास बाते बताई गई हैं.

– कोरोना वायरस हो या न हो. आपको बार-बार अल्कोहल आधारित हैंड वाश या साबुन से हाथ धोने हैं.
– खांसते व छींकते समय अपने मुंह और नाक पर टिश्यू या रुमाल का इस्तेमाल करें.
– बुखार या सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और मास्क का उपयोग करें.
– कोरोना के लक्षण होने पर राज्य हेल्पलाइन नंबर या केंद्र सरकार कोरोना हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर कॉल करें.
– भीड़-भाड़ वाली जगह पर बिलकुल न जाए.

कोरोना वायरस होने पर घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है. अगर किसी व्यक्ति को ये भी जाता है तो वो पूरी तरह ठीक हो सकता है. भारत में अधिकतर लोग बिलकुल स्वास्थ्य हो गए हैं. अगर ये किसी व्यक्ति को हो जाता है तो उसे कोरोना वायरस हेल्पलाइन पर सूचित करना है और अपना इलाज करवाना है. इसके अलावा उसे इस बात का ध्यान रखना है की उसकी वजह से किसी और को कोरोना संक्रमण न हो.

यह भी पढ़ें :

Coronavirus: कब और किसे है जांच की जरूरत? कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Corona Virus : कोरोना वायरस क्या है, इसकी शुरुवात कहां से हुई

Corona Virus Helpline Number : लक्षण महसूस होने पर कॉल करें, सरकार देगी मदद

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *