Tue. Oct 8th, 2024

Corona Virus Helpline Number : लक्षण महसूस होने पर कॉल करें, सरकार देगी मदद

कोरोना वायरस (Corona virus) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus) होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में भी पैर पसार रहा है जिसके चलते स्कूल, कॉलेज, जिम, स्विमिंग पूल, जिम आदि को बंद रखा जा रहा है. कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए सरकार के स्वस्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने देशभर के राज्यों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर (Corona virus helpline number india) जारी किया है.

कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर (Corona virus helpline number in India)

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते सरकार ने केंद्र और राज्य स्तर पर कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबर पर कोरोना ग्रस्त व्यक्ति खुद के इलाज के लिए बातचीत कर सकते हैं तथा सरकार के पास इस बात की जानकारी दर्ज करवा सकते हैं की कोरोना वायरस किस-किस को और कहाँ पर हुआ है. केंद्र स्तर पर कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 है. इसके अलावा राज्यों के कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर की सूची नीचे दी है.

इस लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

कोरोना वायरस के लक्षण (Corona Virus Symptoms)

कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने या मदद लेने के लिए आपको पता होना चाहिए की कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं. कोरोना वायरस के लक्षण काफी मामूली लगते हैं और इन्हीं लक्षणों के चलते इस पर ध्यान देने में देरी की गई. इसके लक्षण सामान्य बुखार की तरह लगते हैं.

कोरोना वायरस के लक्षण में सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी, बुखार और थकान आदि है. ये काफी सामान्य लक्षण हैं. इनसे संक्रमण होने पर पहले बुखार होता है फिर सूखी खांसी होती है. एक हफ्ते बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है.

इस वायरस का हमला जब आपके शरीर पर होता है तो आपके शरीर का इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ने की कोशिश करता है और अपनी पूरी ताकत के साथ वायरस पर हमला कर देता है इससे आपको बदन दर्द और बुखार होता है. इसके बाद जब आपका इम्यून सिस्टम इस वायरस से लड़ नहीं पाता तो ये आपको और बीमार कर देता है और आपको सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.

जिन लोगों का इम्यून सिस्टम अच्छा होता है वे इस वायरस से लड़ जाते हैं और 1 से 2 हफ्तों में ठीक भी हो जाते हैं. हालांकि इसके गंभीर लक्षणों में शरीर पर सूजन भी बताई जा रही है. इस वायरस के कारण प्रतिरोधक तंत्र का संतुलन बिगड़ता है और सूजन दिखना शुरू हो जाती है.

इसके बेहद गंभीर स्थिति में व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाता है और इस स्टेज में इंसान का शरीर वाइरस से हार जाता है. इस स्टेज में फेफड़े फैल होना, सेप्टिक शॉक, ऑर्गन फैल होना और मौत का जोखिम हो सकता है. इसमें फेफड़ों में सूजन हो जाती है जिसके कारण वे ठीक से सांस नहीं ले पाते और शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती.

इसका सीधा असर किडनी पर पड़ सकता है जो काम करना बंद कर देती है. इसके बाद शरीर में सूजन बढ़ती है और शरीर के कई ऑर्गन फेल होने लगते हैं. इसके बाद इंसान की मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है.

कोरोना वायरस से बचाव कैसे करें? (How to safe from corona virus?)

कोरोना वायरस होने पर घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपने इसे शुरू में ही पहचान लिया तो काफी हद तक इसे खत्म किया जा सकता है. भारत में कई लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए हैं. कोरोना किसी व्यक्ति को न हो इसके लिए आप कुछ बचाव के उपाय अपना सकते हैं.

– घर में तथा अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें.
– अपने हाथों को बार-बार साबुन या सेनीटाइजर से धोएँ.
– यदि आपको सर्दी-खांसी है तो अपने मुंह पर रुमाल रखकर छींके और खांसे.
– आपके पास यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी है तो उससे दूरी बनाकर रखें या मास्क का प्रयोग करें.
– ज्यादा भीड़ वाले इलाके में न जाए.
– यात्रा करने से बचें.

नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. यदि संक्रमण से संबंधित लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें अथवा सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें :

Coronavirus: कब और किसे है जांच की जरूरत? कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Coronavirus in India: कोराना वायरस के लक्षण समझें, घबराएं नहीं और डॉक्टर से संपर्क करें

Corona Virus : कोरोना वायरस क्या है, इसकी शुरुवात कहां से हुई

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *