Sun. Oct 6th, 2024
cyber insurance from hdfc ergo

देश व दुनिया में बढ़ती Technology के साथ ही Cyber Risk भी बढ़ता जा रहा है. बढ़ती ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोग Cyber security को महत्व देने लगे हैं. online Transaction करने वाला हर शख्स अपने पैसों को सुरक्षित करने के लिए विकल्पों की तलाश में रहता है. ऐसे में सवाल है कि कौन सा विकल्प चुनना सही होगा.

ऑनलाइन कारोबार के मामले में भारत का दूसरा नंबर
ऑनलाइन कारोबार के मामले मे भारत दुनिया का दूसरा प्रमुख बाजार है. देश में online business को देखते हुए Cyber insurance business में काफी विस्तार हुआ है. लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए HDFC Ergo की ओर से साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की गई है.

क्या है सायबर बीमा?
एचडीएफसी एर्गो की ओर से यह पॉलिसी शुरू की गई है. मात्र 3 रुपए प्रीति दिन के खर्चे पर आप इस पॉलिसी से 50,000 रुपए तक का बीमा करवा सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.

इंश्योरेंस इन रिस्क से देगा सुरक्षा
यह पॉलिसी आपको फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पहचान की चोरी (आइडेंटिटी थेफ्ट), फिशिंग और ईमेल स्पूफिंग, ई-एक्सटॉर्शन के साथ ही साइबर बुलिंग तैसे मामलों में सुरक्षा प्रदान करेगी. यह पॉलिसी लोगों को साइबर फ्रॉड, डिजिटल धमकी सहित साइबर अटैक से होने वाले नुकसान से भी कवर करती है. यदि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो एचडीएफसी एर्गो की साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कानूनी खर्च और क़ानूनी सलाह भी दी जाती है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *