Sat. Apr 20th, 2024

Dhanteras Shopping : धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या न खरीदें?

धनतेरस (dhanteras) से पंच दिवसीय पर्व दिवाली (diwali festival)की शुरुआत मानी जाती है. इस दिन धन की प्राप्ति के लिए धन के देवता कुबेर (kuber worship) की पूजा की जाती है. वैसे धनतेरस की पूजा (dhanteras pooja) करने से पहले हम घर में कुछ सामान खरीद (dhanteras shopping) कर लाते हैं और फिर उन सामान की भी पूजा करते हैं. अगर आप हर साल ऐसा ही करते हैं तो आपको पता होना चाहिए की धनतेरस पर क्या खरीदें और धनतेरस पर क्या न खरीदें?

धनतेरस पर क्या खरीदे? (dhanteras shopping)

धनतेरस किसी भी चीज को खरीदने का एक अच्छा दिन होता है लेकिन इस दिन आप कोई भी सामान नहीं खरीद सकते. अगर आपको धनतेरस का अच्छा फल चाहिए तो आपको कुछ चुनिंदा सामान ही धनतेरस के दिन खरीदना चाहिए.

धातु की वस्तु या बर्तन

धनतेरस के दिन धातु जैसे पीतल, सोना, चांदी आदि का कोई सामान जैसे बर्तन या फिर कोई मूर्ति जरूर खरीदें. इनके अलावा आप चाहे तो अपने सामर्थ्य के हिसाब से सोना या चाँदी का कोई आभूषण भी खरीद सकते हैं. इन चीजों को खरीदने से इंसान की किस्मत बदलती है और घर में लक्ष्मी मां की कृपा बढ़ती है.

भगवान गणेश या देवी लक्ष्मी की मूर्ति

धनतेरस के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति जरूर लानी चाहिए. इससे पूरे साल घर में धन और अन्न की कमी नहीं होती है.

स्फटिक श्री यंत्र

धनतेरस के दिन स्फटिक श्री यंत्र खरीदना भी काफी लाभदायक होता है. इसे लाने से लक्ष्मी जी घर की ओर खींची चली आती हैं. आप इसका उपयोग दिवाली वाले दिन पूजा में भी कर सकते हैं. इस यंत्र की पूजा करने के बाद इसे केसरी रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें.

झाड़ू

धनतेरस के दिन यदि आपका सामर्थ्य कुछ भी खरीदने का नहीं है तो आपको झाड़ू जरूर खरीदना चाहिए. धनतेरस पर नई झाड़ू लाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है और माँ लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती हैं.

कौड़ियां

धनतेरस के दिन कौड़ियां खरीदना भी काफी शुभ होता है. माना जाता है की जिस घर में कौड़ियां होती है उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. आप धनतेरस पर कौड़ियों की पूजा करें और फिर कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रखें.

नमक

धनतेरस के दिन आपको नमक भी जरूर खरीदना चाहिए. ऐसा कहा जाता है की इस दिन नमक खरीदने से घर में धन की बढ़ोतरी होती है और घर में सुख शांति आती है.

धनिया

धनतेरस के दिन साबुत धनिया घर लाना चाहिए. धनिये को धन का प्रतीक माना जाता है. इसकी पूजा करने के बाद आपको इसे अपने घर के आँगन और गमले में डाल देना चाहिए.

कुबेर सिक्का या मूर्ति

धन के देवता कुबेर हैं इसलिए धन तेरस के दिन कुबेर देवता का सिक्का या फिर उनकी छोटी सी मूर्ति जरूर लाएँ और इनकी पूजा करने के बाद इन्हें धन रखने वाली जगह पर रखें.

शंख और रुद्राक्ष

धनतेरस के दिन दक्षिणवर्ती शंख और सात मुखी रुद्राक्ष घर में लाना चाहिए. इन्हें घर में लाने से घर के सारे कष्ट दूर होते हैं और माँ लक्ष्मी की कृपा आपके घर में होती है.

मिट्टी के बर्तन

कई लोग होते हैं जो धनतेरस पर कुछ खरीद नहीं पाते हैं. अगर आप इस दिन किसी धातु के बर्तन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप मिट्टी के बर्तन भी खरीद सकते हैं. आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं इसके अलावा धनतेरस के दिन एक झाड़ू जरूर खरीदे.

धनतेरस पर क्या न खरीदें (dhanteras wrong shopping)

धनतेरस पर कई लोग ढेर सारी चीजें खरीद कर लाते हैं लेकिन इस दिन आपको कुछ चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. इनकी ख़रीदारी आपके लिए अशुभ रहती है.

– धनतेरस के दिन शीशे का सामान न खरीदें. शीशे का संबंध राहू से होता है और ये धनतेरस के दिन काफी बुरा माना जाता है.
– धनतेरस के दिन एल्यूमिनियम के बर्तन खरीदने से भी बचना चाहिए. ये एसी धातु है जिस पर राहू का आधिपत्य होता है और ये बाकी के सभी ग्रह को प्रभावित करता है.
– धनतेरस के दिन किसी भी प्रकार के नुकीले सामान जैसे चाकू, कैंची, छुरी और लोहे के बर्तन की ख़रीदारी न करें. कई लोग होते हैं जो धनतेरस के दिन घर की जरूरत का सामान जैसे चाकू लेकर आ जाते हैं. इस दिन इसकी ख़रीदारी करना गलत है.

यह भी पढ़ें

राशि अनुसार करें धनतेरस का पूजन व खरीदी

दीपावली में वास्तु के अनुसार करें घर की दीवारों पर पेंट

कब और कहां जलाएं दीप

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

2 thoughts on “Dhanteras Shopping : धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या न खरीदें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *