धनु राशि के जातक (dhanu rashi characteristic) उदार, आदर्शवादी तथा मजाकिया प्रवत्ति के होते हैं. इसके अलावा ये किसी काम को करने की बजाय कहने वाले होते हैं. इन्हें एक यात्री के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इनमें यात्रा करने की प्रवत्ति होती है. इनका मन खुला होता है और ये दार्शनिक दृष्टिकोण वाले व्यक्ति होते हैं.
धनु राशि के लोगों का स्वभाव (Dhanu rashi characteristic in hindi)
धनु राशि के जातक (dhanu rashi ke jatak) के स्वभाव (dhanu rashi ke logo ka swabhav) की बात करें तो ये बर्हिमुखी, आशावादी, उत्साही और परिवर्तनों को पसंद करने वाले व्यक्ति होते हैं. ये अपने विचारों को ठोस कार्रवाई में बदलने के लिए सक्षम होते हैं और अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ये जीवन का अनुभव करने के लिए लगातार दुनिया के संपर्क में रहते हैं. इनके उत्साह की कोई सीमा नहीं होती. ये मजाकिया और जिज्ञासु भी होते हैं. ये अपने आप को किसी बंधन में नहीं बांधना चाहते. स्वतंत्रता इनके जीवन में सबसे ज़्यादा महत्व रखती है.
धनु राशि के जातक : प्रेम जीवन (dhanu rashi love life)
धनु राशि में जन्में लोग बहुत ही चंचल और विनोदी किस्म के होते हैं. ये जिसके भी साथ होते हैं उनके साथ ज़िन्दगी का खूब आनंद लेते हैं. इन्हें अपनी तरह ही स्वतंत्रता वाले इंसान काफी अच्छे लगते हैं. अगर इन्हें किसी से प्यार हो जाए तो वे इनके साथ बहुत वफादार, भरोसेमंद और समर्पित रहते हैं.
धनु राशि के जातक : करियर (dhanu rashi best career option)
करियर के मामले में धनु राशि के जातक ऐसे होते हैं. अगर ये किसी काम को करने की ठान ले तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. करियर के रूप में ये अच्छे ट्रैवल एजेंट, साइंटिस्ट, राजदूत, कलाकार, फोटोग्राफर, निर्यातक, आयातक बन सकते हैं. इन्हें पैसा कमाने और उसे खर्च में करने में बेहद आनंद आता है. ये जोखिम लेने के बारे में भी बहुत पॉजिटिव होते हैं.
धनु राशि के पुरूष को कैसे आकर्षित करें? (dhanu rashi purush ko kaise aakarshit kare)
धनु राशि के पुरूष को यात्रा करना बेहद पसंद होता है. ये धर्म, दर्शन जैसी चीजों में ज़्यादा रूचि रखते हैं. इन्हें आकर्षित करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर ये किसी चीज की खोज कर रहे हैं तो आपको उसमें अपना योगदान देना होगा, इनकी बुद्धि की तारीफ करनी होगी और इनके विचारों का सम्मान करना होगा. धनु पुरूष कई बार उद्दंड, सतही और अति आत्मविश्वासी भी हो सकता है. इनकी नकारात्मक बातों में लापरवाही और अधीरता भी शामिल है. ये चिपकू महिलाओं को पसंद नहीं करते. इन्हें स्वतंत्रता पसंद होती है. अगर आपसे इनका संबंध है तो इन्हें स्वतंत्रता देने में लापरवाही न बरतें.
धनु महिला को कैसे आकर्षित करें? (dhanu rashi mahila ko kaise aakarshit kare)
धनु राशि की महिलाएं स्वतंत्रत, मजेदार, मित्र बनाने वाले होती है. ये बड़े ही कामुक तरीके से खुद को व्यक्त करती हैं और उसका आनंद लेती हैं. ये महिलाएं ईमानदार होती हैं और हमेशा वो बोलती हैं जो इनके मन में होता है. इनके लिए स्वतंत्रता का अधिक महत्व है. अगर आप इन्हें आकर्षित करना चाहते हैं तो आप इन्हें बाहर डेट परले जा सकते हैं. ये रोमांच से भरे लंबे वार्तालाप को पसंद करती हैं. ये बोरियत बर्दाश्त नहीं कर सकती. आप अगर इन्हें आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं तो एक दम से प्यार में पड़ने की उम्मीद न करें. इसके लिए थोड़ा समय और स्वतंत्रता इन्हें दें.
रंग – बैगनी, जामुनी, लाल, गुलाबी
दिन – गुरूवार
स्वामी – बृहस्पति
विवाह योग्य राशि – मिथुन
भाग्य अंक – 3, 12, 21, 30ं
यह भी पढ़ें :
राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव
लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका
साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?
अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?