Sat. Apr 20th, 2024

Dhanu Rashifal 2021 : धनु राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2021? जानिए धनु राशिफल 2021 में

धनु राशि (sagittarius sign) के जातक अपने लक्ष्यों को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं. साल 2020 में अपने काम अटकने के कारण सबसे ज्यादा चिंता में यदि कोई जातक रहे हैं तो वह धनु राशि वाले ही हैं.

ज्योतिष 2021 में धनु राशि के जातकों का राशिफल 2021 (sagittarius horoscope 2021) उनके जीवन के कई आयामों पर प्रभाव डालेगा.

यदि आप धनु राशि के जातक हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप आने वाले समय में अपनी कार्य योजनाओं को बनाएं तो एक बार धनु राशि का राशिफल 2021 जरूर देखें. आइए जानते हैं (sagittarius horoscope 2021 in hindi) साल 2021 में क्या कहते हैं धनु राशि के सितारे.

धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021)
 
धनु राशि के जातकों के लिए ये साल काफी आश्चर्य से भरा है. इस साल उनके साथ ऐसी चीज हो सकती है जो उनकी ज़िंदगी में पहले न हुई हो. स्टूडेंट की बात करें तो उनके लिए ये साल काफी अच्छा रहने वाला है लेकिन पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन और प्रेम में इनके लिए साल अच्छा नहीं रहने वाला है.धनु राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा. इस साल आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा जिसके चलते आप सकारात्मक तरीके से निर्णय ले पाएंगे.  

धनु राशिफल 2021 : शिक्षा (Dhanu Education Rashifal 2021)

धनु राशि के जातकों के लिए ये साल शिक्षा में काफी शुभ रहने वाला है. राहु आपके छठे भाव में होने के कारण इस साल जातकों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता मिलेगी. यही नहीं दूसरे भाव में शनि-गुरु की युति से भी फायदा होगा. (sagittarius horoscope 2021 predictions) धनु राशि के जातक 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता पाएंगे. जनवरी से मई तक और फिर सितंबर का महीने विद्यार्थियों के लिए काफी शुभ है. इस दौरान आप हर विषय को काफी अच्छे से समझ पाएंगे. अगर आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना इस साल पूरा हो सकता है. आप यदि बेहतर तरीके से प्लानिंग करने हैं और योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हैं तो आपके लिए रिजल्ट शानदार होने के पूरे योग हैं. 

धनु राशिफल 2021 : करियर (Dhanu Career Rashifal 2021)

धनु राशि के जातकों के लिए साल 2021 अनुकूल फल लेकर आने वाला है. इस साल आपको करियर में भरपूर सफलता मिलेगी. आपके बॉस और सहकर्मी आपको सहयोग करते दिखेंगे. आपको अपने करीबियों से भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इस साल आप अपने करियर के लिए पहले से अधिक मेहनत करते दिखाई देंगे और इस मेहनत का आपको अच्छा ही परिणाम मिलेगा.

अगर आप ट्रांसफर चाहते हैं तो वो भी होगा.मई से लेकर दिसंबर तक के महीने में उन्नति के विशेष योग हैं लिहाजा अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं. सूर्य देव का नौवे यानी की भाग्य भाव में होने के चलते  यदि ट्रांसफर चाहते हैं तो भी आपका सपना पूरा होगा और मनचाहा स्थानांतरण आपको मिल सकता है. पदोन्नति के योग भी बनते दिखाई दे रहे हैं.   

धनु राशिफल 2021 : आर्थिक जीवन (Dhanu Financial life Rashifal 2021)

धनु राशि के जातकों के लिए आर्थिक मामलों में साल की शुरुवात काफी शानदार रहने वाली है. इस वर्ष आपको अपार धन की प्राप्ति होगी. शनि जहां बैठते हैं वहां स्थिरता प्रदान करते हैं और जबकि गुरु 5वे, 9वे और 7वे भाव में देखते हैंं लिहाजा आपके लिए सबकुछ अनुकूल होगा. (sagittarius horoscope 2021 predictions) धनु राशि के जातकों के लिए 2021 की शुरुआत में जनवरी से अक्टूबर तक के महीने आर्थिक मामलों में बेहद ही शुभ है.

आपकी इनकम इस साल काफी ज्यादा रहेगी वहीं खर्चे काफी कम रहेंगे. अगर आप इस साल बचत करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप आसानी से बचत कर पाएंगे. केतु के 12वे स्थित होने के चलते साल के अंत में आपके जीवन में कुछ खर्चे आ सकते हैं लेकिन तब आप उनके लिए सक्षम होंगे. 

धनु राशिफल 2021 : बिज़नेस (Dhanu Business Rashifal 2021)

बिजनेस के लिए साल की शुरुवात काफी अच्छी रहेगी. आप अपनी बुद्धिमानी के बलबूते पर अपने बिजनेस को काफी मजबूत बना पाएंगे और आपको काफी लाभ होगा. अप्रैल से सितंबर तक का समय आपके बिजनेस के लिए काफी अच्छा रहेगा. सितंबर के बाद बिजनेस में कुछ समस्या आ सकती है लेकिन उन्हें आप अपनी इंटेलिजेंस के आधार पर हल कर पाएंगे. यदि आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो आपको विशेष सफलता मिलने की संभावना है. 

धनु राशिफल 2021 : पारिवारिक जीवन (Dhanu Personal Life Rasifal 2021)

धनु राशि के जातकों के लिए साल 2021 का पारिवारिक जीवन काफी सुखमय रहने वाला है. इस साल आपके हर प्रकार के विवाद खत्म हो सकते हैं. परिवार में आप सभी के साथ भाईचारे से रहेंगे और परिवार में एकजुटता बढ़ेगी. आपके घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिसके चलते आपके घर में सभी लोगों का आगमन हो. परिवार में किसी व्यक्ति के विवाह के योग भी इसी साल बन रहे हैं.

धनु राशिफल 2021 : वैवाहिक जीवन (Dhanu Marriage Rashifal 2021)

धनु राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन भी साल 2021 में अच्छा रहने की उम्मीद है. शुरुवात में आपके जीवनसाथी को स्वस्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है लेकिन आप उनके साथ खड़े रहेंगे. साल के शुरू में आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. साल के बीच में आप पारिवारिक जीवन में थोड़ा परेशान हो सकते हैं. आपके गुस्से के कारण आपका रिश्ता खराब हो सकता है और इसका असर आपके जीवनसाथी और बच्चे पर पड़ सकता है. इसलिए इस वर्ष अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें और सोच-समझकर अपने वैवाहिक जीवन में आगे बढ़ें.

धनु राशिफल 2021 : लव लाइफ (Dhanu Love Life Rashifal 2021)

धनु राशि के (sagittarius love horoscope 2021) जातकों को इस साल प्यार के मामले में काफी बचकर रहना पड़ेगा. प्रेम के मामले ये साल आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. इस साल आप दोनों में तकरार होने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं. प्रेम जीवन में इस वर्ष काफी टकराव है. फरवरी में आप उनके साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं और इस दौरान आप अपने विवाद को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. आपके प्रेम के लिए सितंबर के महीना काफी अच्छा रह सकता है. इस वर्ष यदि आपके बीच तकरार आए तो इसमें किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें.

धनु राशिफल 2021 : स्वास्थ्य (Dhanu Health rashifal 2021)

धनु राशि के (sagittarius 2021 in hindi) जातक इस साल स्वास्थ्य के मामले में भाग्यशाली रहेंगे. पिछले वर्ष की तुलना में आपका स्वास्थ काफी बेहतर रहेगा. हालांकि बीच-बीच में आपको छोटी-मोटी बीमारियां परेशान करती रहेगी. लेकिन इस साल आप किसी बड़े रोग के शिकार नहीं होंगे. इस साल आपको त्वचा से संबन्धित रोग हो सकते हैं इसलिए आप संक्रमण से बच कर रहे. इस वर्ष जितना हो सके प्रकृति के करीब रहे जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहे.

धनु राशि के जातकों को इस साल अपने पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन और प्रेम सम्बन्धों में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. इस साल इनके लिए सबसे बड़ी परेशानी ये तीनों ही बन सकते हैं. ये आपके मानसिक तनाव का भी कारण बन सकते हैं. बाकी बिजनेस, नौकरी और पढ़ाई के लिए ये साल काफी अच्छा रहने वाला है.

ध्यान रखें कि आपका यह राशिफल चंद्र राशि के आधार पर तैयार किया गया है. यदि आप साल 2021 में महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैंं तो बेहतर होगा कि आप किसी ज्योतिषी को लग्न कुंडली दिखाकर अपनी महादशा के अनुसार उपाय करें.  

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *